आप हर छोटी से छोटी चीज़ को स्टाइलिश बना सकती हैं। कैसे? तो जानिए... इसका सबसे बढ़िया एग्जाम्पल है “नेल आर्ट”!! छोटे से नाखूनों पर कलाकारी दिखाने का मौका ☺ आप अपनी पसंद, मर्ज़ी और मौके के हिसाब से नेल्स को सजा सकती हैं। इससे आप पाएंगी खूबसूरत और अट्रेक्टिव नेल्स। एक और खास बात ये है कि नेल आर्ट डिजाईन ट्रेंड में है! सैलून में जाकर तो आप इसे करवा ही सकती हैं, लेकिन क्या आपने कभी इसे घर पर करने का सोचा है?? नहीं सोचा है तो अब सोचिए...आज हम आपको कुछ बहुत ही आसान नेल पेंट आर्ट बताएंगे, जिन्हें आप घर बैठे ही आज़मा सकती हैं। तो अब देर किस बात की, आइए शुरू करते हैं
जो लोग नेल आर्ट को आज़माने के मामले में नए हैं, वो लोग इस नेल आर्ट डिजाईन से शुरुआत कर सकते हैं। ये बहुत ही आसान है, ज़रूरत है तो बस थोड़े से धैर्य की और बेस्ट नेल पेंट की! इस क्लीन और प्यारी सी नेल आर्ट के लिए आपको चाहिए- बेस कोट, अपने मनपसंद रंगो की नेल पेंट, टॉप कोट और बैंड-ऐड।
सबसे पहले बेस कोट लगा लें। इसके बाद जो भी रंग आपको पसंद हो वो लगा ले (जैसे इस नेल आर्ट में ब्राइट पिंक कलर लगा है) और उसे सूखने दें।
इसके बाद बैंड-ऐड के दोनों एंड्स को काट लें (यानी बीच का मोटा हिस्सा छोड़ कर बाकी बचे किनारों को काट लें) ताकि आपको उसकी राउंड एज मिल सके। फिर बैंड-ऐड को पील (छीलना) करके अपनी हथेली के पीछे 2-3 बार चिपका कर उखाड़ें – ऐसा करने से आप उसके ग्लू के चिपकने की ताकत तो कम कर देती हैं और इससे वो नेल पेंट को खराब नहीं करता है।
फिर उस बैंड-ऐड के राउंड वाले हिस्से को डिज़ाइन के अनुसार नाखून के एंड्स पर चिपकाएं और ऊपर के नेल को पीला पेंट करने के लिए छोड़ दें। बैंड-ऐड को अच्छे से चिपकाएं ताकि नेल पेंट ना फैले। बस, फिर पीले कलर से नेल पेंट कर दें।
नेल पेंट लगाते ही बैंड-ऐड तो हल्के से पील कर दें और इसके सूखने के बाद टॉप कोट से फिनिश करें। ...और आपका डिजाइन तैयार है!!
अगर आप कुछ ऐसा आज़माना चाहती हैं तो सब कुछ वैसा ही करें, बस आप बैंड-ऐड की जगह सेलोटेप या स्कॉच टेप का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। तो अपनी क्रिएटिविटी को जगाएं और मनचाहे नेल आर्ट डिज़ाइन बनाएं!
अगर आप बेसिक नेल आर्ट से एक कदम आगे बढ़ना चाहती हैं तो ये नेल पेंट आर्ट आज़माएं। इसके लिए आपको चाहिए- बेस कोट, और अपनी मनपसंद रंग की मैट नेल पेंट, टॉप कोट और बैंड-ऐड।
इसके लिए बिल्कुल पहले वाले तरीके से न्यूड और रेड कलर का नेल आर्ट बना लें।
इसके बाद बैंड-ऐड या टेप के मुंह को गोलाई में काटें ताकि वो रेड नेल पेंट को कवर करें और फिर उसे अच्छे से चिपका दें।
इसके बाद माय्बेल्लिन की ग्राफिटी रेंज की डिज़ाइन को न्यूड कलर पर पेंट कर दें। तैयार है सुंदर सैलून जैसी नेल आर्ट डिजाईन ।
आप थोड़ा और क्रिएटिव होना चाहती हैं तो ये नेल आर्ट डिज़ाइन ट्राय करें। इसके लिए आपको चाहिए- बेस कोट, अपने मनपसंद रंगो की नेल पेंट, टॉप कोट और टूथपिक।
सबसे पहले बेस कोट और अपना मन पसंद कलर लगा लें (जैसे यहां रेड, ब्लैक और व्हाइट लगा हुआ है) और उसे सूखने दें।
इसके बाद टूथपिक के मोटे वाले एंड को नेल पेंट में थोड़ा सा डिप करें और नेल्स पर रख कर प्रेस करें (जैसे इस डिज़ाइन में ब्लैक पर व्हाइट और व्हाइट पर ब्लैक डॉट्स बने हैं) – तैयार है आपका डॉट। इसी तरह डिप करते हुए अपनी इच्छानुसार डॉट्स को प्लेस करें।
इसके सूखने के बाद टॉप कोट से फिनिश करें। है ना बहुत ही आसान और सुंदर!!
अगर आप बहुत छोटे डोट्स चाहती हैं तो टूथपिक का पॉइंटेड हिस्सा इस्तेमाल करें।
आप चाहें तो व्हाइट बेस पर 2-4 रंगों के डोट्स लगा कर रंग-बिरंगी नेल आर्ट डिज़ाइन भी बना सकती हैं।
आप कोई एक डिज़ाइन अपने नेल्स पर देखना चाहती हैं, तो स्टेंसिल ट्रिक बढ़िया तरीका है। इसके लिए आपको चाहिए- बेस कोट, नेल पेंट (अपने मनपसंद रंगो की), टॉप कोट और बैंड ऐड।
इसके लिए सबसे पहले बेस कोट और अपना मन पसंद कलर लगा लें और उसे सूखने दें।
फिर बैंड एड के दोनों तरफ के एन्ड्स को काट लें और उन हिस्सों पर अपनी मर्ज़ी की डिज़ाइन (जैसे हार्ट, डॉट ) कट करें।
फिर बैंड एड को सभी नेल्स पर अच्छे से चिपका दें – कट की हुई डिज़ाइन को आप अपनी मर्ज़ी से नेल पर कही भी प्लेस कर सकती हैं और कटे हुए हिस्से पर कलर करें और हल्के हाथों से बैंड एड को पील कर दें। टॉप कोट के साथ नेल पेंट आर्ट फिनिश करें।
आप अगर थोड़े से चैलेंज के लिए तैयार हैं, तो ये नग, मोती वाली नेल आर्ट डिज़ाइन आज़माएं। इसके लिए आपको चाहिए- बेस कोट, क्लियर नेल paint, नेल पेंट (अपने मनपसंद रंगों की), टॉप कोट, टूथपिक, राइनस्टोन, मोती आदि, ग्लू और प्लकर (ये सब चीज़ें नेल आर्ट किट के साथ आती हैं लेकिन आप इन्हें अपनी ज़रूरत के हिसाब से अलग-अलग भी खरीद सकती हैं) और बहुत सा पेशेंस ☺
सबसे पहले बेस कोट और अपना मन पसंद कलर लगा लें (जैसे इस डिज़ाइन में ब्लैक और व्हाइट लगा है) और उसे सूखने दें।
फिर डिज़ाइन के हिसाब से टूथपिक की मदद से डॉट्स लगा लें।
अब नग, चार्म्स या मोती जो भी आप इस्तेमाल कर रही हैं उन्हें तबले पर निकाल कर रख लें। फिर एक नेल पर क्लियर नेल पेंट लगाये और नग को प्लकर से उठा कर जल्दी से प्लेस कर दें। ध्यान रखें की नेल पेंट जल्दी सूखने वाला ना हो।
क्लियर नेल पेंट एक-एक नेल्स पर लगाएं – सभी नेल्स पर एक साथ ना लगाएं। अगर आपके नग बहुत ज़्यादा बड़े हैं तो आप ग्लू की मदद से उन्हें चिपका सकती हैं....तैयार है प्रोफेशनल जैसा नेल आर्ट ;)
तो लेडिज, अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से कोई भी डिज़ाइन बनाएं और अपने हर लुक में डालें एक शानदार “नेल पेंट आर्ट” का तड़का!!