सर्दी के इस मौसम में ग्लूमी से विंटर वियर पहन के बोरियत सी होने लगती है....है ना?! ऐसे में एक versatile पीस है जो आपकी वार्डरोब में ताज़गी व जान डाल सकता है और वो है “ब्लेज़र”!! सिर्फ सर्दी में ही नहीं....हर मौसम, मौके और लुक में blazer जान डाल देता है, क्योंकि ये पल में आपके आउटफिट का लुक बदलने का दम जो रखता है। क्लासिक ब्लेज़र के अलावा ब्राइट चटक रंग के ब्लेज़र या प्रिंटेड ब्लेज़र अपनी वार्डरोब में शामिल करें और हमेशा पाएँ नया फ़ैशन फॉरवर्ड लुक ☺ और आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं कुछ खास लुक्स जिनमें आप ब्लेज़र को शामिल कर अपने आउटफिट में जान डाल सकती हैं!!
1. जीन्स-ब्लेज़र कॉम्बो
ये कॉम्बिनेशन आपको casual से लेकर edgy chic लुक दे सकता है। ब्लेज़र को स्किनी, बॉयफ्रेंड या ripped जीन्स - किसी के भी साथ pair करें – आपका आउटफिट और लुक ट्रेंडी ही लगेगा! अपनी पसंद और लुक के हिसाब से आउटफिट को हील्स, फ्लैट्स, बूट्स etc किसी भी फुटवियर के भी साथ pair कर सकती हैं।
I) Casual लुक
Image Sourceअपनी स्किनी, cropped या distresses/ripped जीन्स को pair करें ग्राफिक टी-शर्ट, स्कार्फ और ब्लेज़र के साथ। लुक को पूरा करें फ्लैट्स, बूट्स या sneakers के साथ।
II) सेमी-फॉर्मल लुक
Image Sourceइस लुक के लिए जीन्स और ब्लेज़र को pair करें शर्ट या ब्लाउज़ के साथ और लुक को पूरा करें हील्स व स्टाइलिश हैंडबैग के साथ!
III) Edgy chic लुक
Image Sourceजीन्स के साथ सेक्सी और क्लासी ब्लाउज़ व edgy ब्लेज़र pair करें। इस लुक को पूरा करें सेक्सी हील्स और मिनिमल स्टेटमेंट accessory के साथ।
2. शॉर्ट्स-ब्लेज़र कॉम्बो
Image SourceRelaxed casual लुक के लिए ये कॉम्बो बेस्ट है! ब्लेज़र को डेनिम या tailored शॉर्ट्स के साथ पहनें और पाएँ क्लासी casual लुक।
3. ट्राउसर-ब्लेज़र कॉम्बो
ये कॉम्बिनेशन आपको कई लुक्स दे सकता है – फॉर्मल से लेकर कूल edgy chic लुक तक – तो हुआ ना पर्फेक्ट कॉम्बो। वाइड लेग या cigarette ट्राउसर को मौके के हिसाब से accessory के साथ pair करें।
I) वाइड लेग ट्राउसर
Image Sourceइससे बेहतर स्मार्ट, फॉर्मल लुक और कोई हो सकता है क्या?!
II) Cigarette पेंट्स
Image Sourceट्रेंडी cigarette ट्राउसर को स्मार्ट क्लासिक ब्लेज़र या tux स्टाइल ब्लेज़र के साथ कम्बाइन कर पाएँ सुपर chic लुक।
4. ड्रेस-ब्लेज़र कॉम्बो
Masculine लुक वाले ब्लेज़र को Feminine टच देने के लिए उसे ड्रेस के साथ कम्बाइन करें – मिनी, मिडी या maxi – किसी के भी साथ इसे pair करें और पाएं अपना diva लुक!
I) क्लासिक लुक
Image SourceBodycon यानि फिटेड ड्रेस, शिफ्ट ड्रेस etc किसी भी स्टाइल की ड्रेस को क्लासिक ब्लैक या व्हाइट ब्लेज़र के साथ pair करें और चुटकियों में अपने लुक में क्लास add करें। इस लुक को आप मिनी ड्रेस के साथ भी आज़मा सकती हैं। ये “फ़ेलप्रूफ” लुक है!
II) Funky टच
Image Sourceअगर आप कुछ नया आज़माना चाहती हैं तो अपनी प्लेन ड्रेस को funky प्रिंट या ब्राइट प्रिंट के ब्लेज़र के साथ कम्बाइन करें। आप किसी fashionista से कम नहीं लगेंगी!
5. स्कर्ट-ब्लेज़र कॉम्बो
Image Sourceड्रेस की ही तरह फेमिनिन स्कर्ट में ब्लेज़र का masculine टच बढ़िया contrast है! इसे आप किसी भी तरह की स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं – शॉर्ट या लॉन्ग (मिनी, मिडी etc), स्लिट, A-लाइन या पेंसिल etc – किसी भी तरह की स्कर्ट के साथ ब्लेज़र कमाल लगता है ☺
6. लाजवाब प्रिंटेड ब्लेज़र
Image Sourceकिसी भी सिम्पल लुक को amp-up करने के लिए या उसमें wow factor add करने के लिए प्रिंटेड ब्लेज़र बेस्ट विकल्प है। ये चुटकियों में लुक को बादल सकता है!
7. Co-ordinate Pieces
Image SourceMatchy-matchy टाइम लेडिज!! जी हाँ, जब आपको समझ नहीं आ रहा हो कि क्या पहनें तो co-ordinate पीस की तरह matching लोअर और ब्लेज़र आपके लिए पर्फेक्ट है। अब इससे आसान कुछ हो सकता है क्या? ;)
8. सेक्सी बोल्ड लुक
Image Sourceअगर आप एक्सपेरिमेंटल हैं या कुछ बोल्ड आज़माना चाहती हैं तो सोनम या दीपिका से inspire होकर ये लुक आज़मा सकती हैं।
चाहे आप कोई भी आउटफिट चुनें, आपके हर लुक में ब्लेज़र जान डाल सकता है। तो अब अपने हर लुक को fashionable बनाने के लिए जल्दी से ब्लेज़र को अपनी वार्डरोब में शामिल कर ही लीजिये!!