जब बात फ़ैशन की हो तो बॉलीवुड (और अब हॉलीवुड) की प्यारी प्रियंका चोपड़ा को आप नज़रअंदाज़ नहीं कर सकती हैं! वो स्टाइल, अदा और नए फैशन ट्राय करने के मामले में किसी fashionista से कम नहीं हैं! इसलिए सभी उनकी स्टाइल के कायल हैं- और आज हम लेकर आए हैं उनकी 8 स्टाइल ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप भी दुनिया पर छा सकती हैं!!
1. पता ना हो कि क्या पहनें? तो RED है जवाब
Image: Priyanka Chopra on Instagramजैसे ब्लैक को क्लासिक से relate करते हैं वैसे ही लाल को सेक्सी से किया जाता है। और जब आपको लाजवाब लगना हो तो लाल आपको कभी निराश नहीं करेगा। एक स्मार्ट fitted (bodycon) गाउन जैसे प्रियंका चौपड़ा ने पहना है, आपको रेड कार्पेट लुक दे सकता है।
2. बिंदी है सदाबहार
Image: Priyanka Chopra on Instagramहम पश्चिम देश और संस्कृति को बहुत जल्दी अपना लेते हैं लेकिन हमें अपनी जड़ें और संस्कृति कभी नहीं भूलनी चाहिए! हमारी संस्कृति में कई चीज़ें हैं जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं और बिंदी ऐसी ही एक चीज़ है- जो हमेशा क्लासिक रहेगी। जब बात fusion की हो तो सही संतुलन के लिए इसे शानदार shades के साथ पहनें।
3. इंडियन वियर है हर सवाल का जवाब
Image: Priyanka Chopra on Instagramहिंदुस्तानी वुमेन पर इंडियन वियर सबसे ज़्यादा फबता है...हमारी देसी गर्ल से बेहतर ये बात कौन साबित कर सकता है। यहां तक की उन दिनों में भी जब आप ब्लोटेड महसूस कर रही हों, ये आपके सबसे बेहतरीन features को हाइलाइट करके आपको gorgeous दिखाता है।
4. Basics में डालें जान
Image: Priyanka Chopra on Instagramआप अपनी सबसे casual जीन्स में हैं और दिन के आगे के कामों के लिए आपको कपड़े बदलने का मन नहीं है? अरे casual भी chic लग सकता है- बस इस बात का ख्याल रखें कि आपके टी-शर्ट पर कूल ग्राफिक हो और बस इसके साथ हील्स और स्मार्ट tote carry करें। ये एकदम से आपके आम से दिखने वाले लुक को glam लुक में बदल देता है। तो बस तैयार है आप अपने काम के लिए स्टाइलिश अंदाज़ में!
5. क्लासिक हील्स का कमाल
Image: Priyanka Chopra on Instagramक्या आपके क्लोसेट में ऐसी हील्स हैं जिन्हें आप किसी के भी साथ पहन सकती हैं? वो आपके वार्डरोब में कितनी ज़रूरी है ये हमे PC बताती हैं! अगर आपके पास ऐसी हील्स नहीं हैं तो बिना देरी किए जल्दी से लेकर आइये ऐसी हील्स। ये थोड़ी महंगी हो सकती है लेकिन कंजूसी ना करें और ऐसी हील्स चुनें जो आरामदायक हो और सभी आउटफिट पर अच्छी लगे। ये बहुत काम की होती है और कई मौकों पर ये लाइफ savior भी हो सकती है!
6. संतुलित मेकअप का जादू
Image: Priyanka Chopra on Instagramस्मोकी eye लुक को पर्फेक्ट करना मुश्किल काम है लेकिन इसका जो प्रभाव होता है वो कातिलाना होता है! प्रियंका के स्टाइल से आइडिया लेकर, इसके साथ nude लिपस्टिक और थोड़े से ब्लश का टच try करें। ये आपकी आँखों को हाइलाइट करेगा। आपका मेकअप को थोपा हुआ नहीं लगेगा बल्कि आपको एक सेक्सी रहस्यमयी (mysterious) लुक भी देगा।
7. कुछ अलग हो जाए!
Image: Priyanka Chopra on Instagram, Viral Bhayaniनफरत करने वाले लोग नफरत ही करेंगे, लेकिन इस वजह से आप अपने आपको लाजवाब लगने से मत रोकिये। लेटैस्ट ट्रेंड्स को बेझिझक try करें, फिर चाहे शुरुआत में वो कितने भी अजीब लगे- और उस ट्रेंड को विश्वास के साथ अपना बना लें जैसे PC करती हैं।
8. कॉन्फ़िडेंस से बेहतर और कुछ नहीं!
Image: Priyanka Chopra on Instagramकपड़े, एक्सेसरीज़, मेकअप- ये सब तो आते जाते रहते हैं। लेकिन जैसा आपका आत्मविश्वास और achievements आपको अच्छा दिखा या महसूस करा सकते हैं वैसा कोई भी चीज़ नहीं करा सकती है- फिर चाहे आपने कुछ भी पहना हो!