ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
क्या है हेयर सनस्क्रीन, जानें क्यों आपको इसे करना चाहिए ट्राई

क्या है हेयर सनस्क्रीन, जानें क्यों आपको इसे करना चाहिए ट्राई

हम सभी ने सुना है कि एसपीएफ हमारी ब्यूटी रूटीन का कितना अहम हिस्सा है। भले ही एसपीएफ का इस्तेमाल चेहरे और बॉडी के लिए किया जाता है लेकिन हमारे शरीर का एक अन्य हिस्सा भी है, जिसे सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने की जरूरत है और इसके नकारात्मक प्रभावों से भी बालों को बचाना बहुत जरूरी है।

दरअसल, जब आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों के संपर्क में आती है तो इससे आपकी स्किन पर टैनिंग और प्रीमेच्योर एजिंग आदि के लक्षण दिखने लग जाते हैं। इस कारण से आपको अपनी स्किन को बचाने के लिए चेहरे और बॉडी पर सनस्क्रीन को लगाना चाहिए।

क्या है हेयर सनस्क्रीन – What is Hair Sunscreen?

आपको अपने बालों और स्कैल्प पर सनस्क्रीन लगाने का आइडिया अजीब लग सकता है लेकिन आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 2019 में सामने आई एक स्टडी की मानें तो सूरज की हानिकारक किरणे जितना त्वचा को प्रभावित करती हैं, उतना ही ये बालों और स्कैल्प को भी प्रभावित करती हैं।

इस वजह से बालों और स्कैल्प पर भी सनस्क्रीन लगाना उतना ही जरूरी है जितना कि चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर। जिस तरह से सूरज की हानिकारक किरणों से आपकी स्किन जल सकती है, उसी तरह से आपकी स्कैल्प भी जल सकती है। बालों के नीचे की स्कैल्प भी हमारी स्किन ही है और इस वजह आपके बालों को भी उतना ही नुकसान पहुंचता है।

ADVERTISEMENT

अलग-अलग प्रकार की हेयर सनस्क्रीन – Types of Hair Sunscreen

अपने डेली रूटीन में हेयर सनस्क्रीन को एड करना एक अच्छा आइडिया है और इस वजह से हम यहां आपको अलग-अलग टाइप्स की हेयर सनस्क्रीन के बारे में बताने वाले हैं।

पाउडर

पाउडर काफी लाइटवेट होता है और इस वजह से बालों को धूप से बचाने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। साथ ही ये आपके बालों के एक्सेस ऑयल को भी सोख लेता है और बालों को वॉल्यूम भी देता है।

स्प्रे

ADVERTISEMENT

पाउडर के बाद स्प्रे आते हैं, जो दूसरे काफी हल्के सन प्रोटेक्शन हैं। ये आपके बालों को मॉइश्चर, लस्टर और बाउंस भी देते हैं।

क्रीम और लोशन

क्रीम और लोशन दोनों ही काफी हेवी ऑप्शन हैं। यह तब बेस्ट हैं अगर आप किसी डिप के लिए यानि कि समुद्र या फिर स्विमिंग पूल में जा रही हैं। ये आपके बालों को प्रोटेक्शन की थिक लेयर देते हैं और पानी से आसानी से नहीं हटते हैं।

सनस्क्रीन लगाने का तरीका

पाउडर बेस सनस्क्रीन के लिए आपको अपने बालों को 3-4 हिस्सों में बांटना पड़ेगा और फिर जेंटली बालों में मसाज करनी होगी।

ADVERTISEMENT

स्प्रे बेस सनस्क्रीन को आफ अपने बालों पर स्प्र कर सकते हैं।

क्रीम या फिर लोशन बेस्ड सनस्क्रीन को आप नॉर्मल सनस्क्रीन की तरह लगा सकते हैं।

25 Apr 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT