ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
ये है भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे महंगी जगह में से एक

ये है भारत में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सबसे महंगी जगह में से एक

जब बात बिग फैट सेलिब्रिटी वेडिंग की आती है तो हर किसी के दिमाग में शानदार डेस्टिनेशन का ख्याल आता है। ऐसे में कुछ सेलेब्स दुनियाभर की एग्जोटिक लॉकेशन देखते हैं और कुछ लोग देश में ही शानदार जगह का चुनाव करते हैं। और पिछले कुछ वक्त से ये सेलिब्रिटी राजस्थान के शानदार लैंडस्केप को अपनी शादी के लिए प्रिफर कर रहे हैं और इसमें भी उदयपुर को। उदयपुर को भारत की सबसे रोमांटिक जगह में से एक माना जाता है और इस वजह से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए इसे शानदार जगह माना जाता है। हालांकि, अब ये केवल खूबसूरत ही नहीं बल्कि भारत की सबसे एक्सपेंसिव वेडिंग डेस्टिनेशन भी बन गई है और हम आपको बताते हैं कि क्यों।

आखिर कौन ही होगा जो लेक पिचोला के बैकग्राउंड के साथ शादी न करना चाहता हो? मेजेस्टिक पैलेस पर पड़ने वाली शाम की धूप और लेक में इसकी परछाई इस जगह की खूबसूरती को बढ़ा देता है। अगर लेक नहीं तो यहां की टाइमलेस ब्यूटी और दिल को छू जाने वाला आर्किटेक और रिच कल्चर हेरीटेज फेरीटेल वेडिंग के लिए परफेक्ट है। इसके अलावा गेस्ट्स को राजस्थानी खाना खाने का मौका भी मिलता है। अरावली हिल्स के बीच में बसा उदयपुर शादी के लिए बहुत ही अच्छी जगह है।

सेलेब्स जिन्होंने उदयपुर में की है शादी

बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर क्रिकेटर्स तक ने उदयपुर में शादी की है। तो चलिए आपको बताते हैं कि किन सेलेब्स ने उदयपुर में शादी की है।

रवीना टंडन और अनील थडानी

2004 में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अनील थ़डानी से उदयपुर में शादी की थी। दोनों ने शिव निवास पैलेस में ग्रैंड सेरेमनी का आयोजन किया था।

ADVERTISEMENT

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक

लो-की वेडिंग के बाद हार्दिक और नताशा ने दोबारा से फरवरी 2023 में शादी की थी और दोनों ने उदयपुर राफ्लेस में शादी की थी।

नील नीतिन मुकेश और रुकमणी सहाय

कुछ वक्त तक डेट करने के बाद नील और रुकमणी ने फरवरी 2017 में ट्रेडिशनल ग्रांड वेडिंग की थी। दोनों ने रैडिसन ब्लू पैलेस रिसोर्ट और स्पा उदयपुर में शादी की थी।

श्रिया सरन और एंड्री कोसचीव

दृश्यम फेम श्रिया सरन ने एंड्री कोसचीव ने उदयपुर में इंटीमेट वेडिंग की थी। दोनों ने 2018 में उदयपुर की 17th century पैलेस में शादी की थी।

उदयपुर में शादी के लिए होटल और पैलेस

यहां देखें उदयपुर में शादी करने के लिए लैविश प्रोपर्टी।

ADVERTISEMENT

द ओबरॉय उदयविलास

लेक पिचोला के किनारे बनी ये प्रोपर्टी 1,21,406 स्क्वायर मीटर में फैली हुई है। प्रोपर्टी में शानदार बगीचे हैं और इसका व्यू भी शानदार है। इतना ही नहीं इसके डोर्म और कॉरीडॉर उदयपुर को रिफ्लेक्ट करते हैं।

द लीला पैलेस

द लीला पैलेस भी लेक पिचोला के किनारे बसा है और शहर की खूबसूरती को शानदार तरीके से दर्शाता है। शादी के लिए ये एक परफेक्ट लॉकेशन है।

ताज लेक पैलेस

लेक पिचोला के बीच में बसे इस पैलेस को मेवार रॉयल फैमिली ने रीक्रिएट किया था। 1963 में इस पैलेस को होटल में बदल दिया गया था। होटल से सिटी पैलेस, अरावली हिल्स और मालचा मार्ग हिल्स और जग मंदिर दिखाई देता है।

होटल चूंडा पैलेस

अगर आप रिच हैरिटेज कल्चर को पसंद करते हैं तौ चुंडा पैलेस होटल आपकी लिस्ट में होना चाहिए। इसमें हाथ से पेंट की गई दीवारें हैं और यहां की कला भी बहुत ही अच्छी है। इस जगह को देखकर आपका दिल वाकई बहुत खुश हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

बुजेरा फॉर्ट

बुजेरा फॉर्ट ऐसी जगह है जहां का आर्किटेक्ट मॉर्डन जरूरतों को पूरा करता है। अरावली हिल्स पर बना ये लेक पिचोला के लेफ्ट साइड है।

उदयपुर क्यों है इतना महंगा?

इस तरह की स्पेंलडिड वेली में शादी करने पर काफी खर्चा भी होता है। इतना कि अब ये भारत की सबसे महंगी वेडिंग डेस्टीनेशन में से एक बन गई है। लेकिन क्यों? शुरुआत के लिए आपको बता दें कि सिटी ऑफ लेक में शादी करने का मतलब है कि लेक के किनारे शादी करना। इसका मतलब है कि आपको अधिक पैसा देना होगा। इसका मतलब है कि आप लेक से जितना दूर शादी करने का प्लान करेंगे, आपका उतना ही कम पैसा लगेगा।

शादी के लिए अच्छे वेडिंग प्लेनर होने के कारण भी कोस्टिंग बढ़ जाती है। उन्हें पता है कि वो क्या ऑफर कर सकते हैं और इस वजह से उदयपुर की वेडिंग मार्केट की कोस्टिंग भी बढ़ गई है। इसका अन्य फैक्टर है कनेक्टिविटी और ट्रेवलिंग। वैसे तो शहर में एयरपोर्ट है लेकिन शहर अन्य 2-टायर सिटीज से अच्छे से कनेक्टिड नहीं है। इस वजह से ट्रेवलिंग और लॉजिस्टिक का पैसा भी बढ़ जाता है।

इसमें कोई संदेह नहीं है, उदयपुर ने वास्तव में प्रेम, सौंदर्य और भव्यता के सार को सर्वोत्तम संभव तरीके से कैद किया है। यह सब इसे न केवल भारत में बल्कि दुनिया में सबसे अच्छे विवाह स्थलों में से एक बनाता है।

ADVERTISEMENT
07 Jul 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT