ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
hair mask

केले से बने ये 3 हेयर मास्क करें ट्राई, बाल हो जाएंगे हेल्दी और स्मूद

केला स्वादिष्ट और पोषण से भरा तो होता ही है, लेकिन ये बालों की टेक्सचर और शाइन को बरकरार रखने के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। होममेड हेयर मास्क में केले को लंबे समय से यूज किया जाता रहा है और ये आज भी बाल को हेल्दी बनाने के लिए यूज किया जाता है। अपने हेयर केयर में अगर आप भी कोई ऐसा नेचुरल इंग्रीडिएंट जोड़ना चाहती हैं जिसे लगाना आसान हो और जो बहुत महंगा न हो तो केले से बने ये तीन हेयर मास्क आपको ट्राई करना चाहिए-

सॉफ्ट हेयर के लिए

1 केला, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल को साथ में ग्राइंडर में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें। इसे बाल में लगाकर 20 मिनट के लिए रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धा दें।

साभार- इंस्टाग्राम

बाल की नरिशमेंट के लिए

1 से 2 पके केले ( बाल की लेंथ को देखते हुए), 1/2 पका हुआ एवोकैडो, 1/2 ऑलिव ऑयल, 1/2 टेबलस्पून नारियल का तेल, 1/2 टीस्पून हनी और 1 अंडा, इन सभी सामग्री को मिलाकर बाल के लिए नरिशिंग मास्क बनाएं। इस मास्क को 20 मिनट के लिए बाल में लगाएं और गुनगुने पानी से धो दें। 

इस हेयर मास्क को पंद्रह दिन में एक बार बाल में लगाएं। एवोकैडो में मिनरल, प्रोटीन के साथ फैट भी होता है और ये बालों को कंडीशन करता है। साथ ही हनी में भी एंटीऑक्सीडेंट की अधिकता होती है। 

ADVERTISEMENT

डैंड्रफ के लिए

1 पका हुआ केला और 2 से 3 टेबल स्पून दही मिलाकर साथ में स्मूद होने तक ब्लेंड करें। इस मिश्रण को बाल में लगाकर 20 मिनट रखें और गुनगुने पानी से धो दें। केला और दही, दोनों में एंटी माइक्रोबियल, एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी फंगल गुण होते हैं। इसी वजह से ये दोनों डैंड्रफ से राहत में मदद करते हैं।

मेथी से बने ये 5 हेयर मास्क हर तरह के हेयर प्रॉब्लम से निपटने में आएंगे काम

DIY : बालों की लंबाई बढ़ाने और उसे मजबूत बनाने के लिए ट्राई करें स्ट्रॉबेरी हेयर मास्क

24 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT