ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
अगर आपके बाल भी हैं छोटे तो डी-डे से एक महीने पहले इन तरीकों से करें अपने बालों की केयर

अगर आपके बाल भी हैं छोटे तो डी-डे से एक महीने पहले इन तरीकों से करें अपने बालों की केयर

शादियां काफी स्ट्रेसफुल होती हैं लेकिन फिर भी वो किसी भी दुल्हन की जिंदगी का ऐसा पल होता है, जिसके लिए वो जीवनभर इंतजार करती है। हालांकि, शादी की तैयारियां करते समय आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना होता है और इसमें काफी समय भी लगता है और साथ ही हर एक चीज के बारे में लिखना पड़ता है ताकि आप कुछ भूल ना जाएं। वैसे ऐसे में कुछ चीजें भले ही छूट जाएं लेकिन दुल्हन के बालों को कैसे छोड़ सकते हैं। इस वजह से अगर आपके बाल छोटे हैं तो डी-डे से एक महीना पहले इन टिप्स को फॉलो कर आप अपने अपने छोटे बालों का ख्याल रख सकती हैं।

तेल के साथ अच्छी हेड मसाज

अपने डी-डे पर चमकदार बाल चाहती हैं? एक अच्छे तेल से सिर की मालिश करें। यह आपके बालों को सभी चमक और पोषक तत्व वापस पाने में मदद करेगा, साथ ही उन्हें यथासंभव स्वस्थ रखने के प्रयास में भी। अपने बालों में तेल लगाना एक नियमित मानक होना चाहिए जिसका आपके बालों के प्रकार के अनुसार पालन किया जाना चाहिए जबकि सिर की मालिश आराम करने का एक अच्छा तरीका है।

कोई केमिकल ट्रीटमेंट ना करवाएं

आपकी शादी को अगर केवल एक महीना बचा है तो आपको अपने बालों पर कोई केमिकल ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहिए। इसका आपके बालों पर सकारात्मक या फिर नकारात्मक असर हो सकता है और इससे आपके बाल शायद आपकी शादी के दिन अच्छे ना लगें।

अगर आपका हेयर ट्रीटमेंट प्लान के अनुसार नहीं जाता है तो इससे आपका मूड खराब हो सकता है और साथ ही इसे कम समय में बदल पाना भी काफी मुश्किल है और इस वजह से आपको केमिकल ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहिए। इसकी बजाए आपको ऐसा कुछ ट्राई ही नहीं करना चाहिए।

ADVERTISEMENT

बालों को ट्रिम करवाएं

अब जब आपकी शादी को केवल एक महीना बचा है तो आपको अपने बालों को ट्रिम कराना चाहिए क्योंकि एक महीने के अंदर अंदर आपके बाल उतने ही बढ़ जाएंगे और इस वजह से अपने बालों को जरूर ट्रिम करवा लें। यहां बता दें कि जब हम नया नया हेयर कट कराते हैं तो बाल तुरंत सेट नहीं होते हैं और इस वजह से अगर आप अपनी शादी पर बालों को सेट रखना चाहती हैं तो एक महीने पहले ही हेयर कट करा लें ताकि आपके बालों को सेट होने के लिए जरूरी समय मिल जाए।

डीप कंडीशनिंग

अब जब शादी को एक महीना बचा है तो आपको अपने बालों को अच्छे से नरिश करना चाहिए। इसके लिए आप डीप कंडीशनिंग कर सकती हैं। इससे आपके बालों को जरूरी पोषक तत्व मिलेंगे। साथ ही इससे आपके बालों की चमक भी बढ़ेगी और आपकी शादी पर आपके बाल अच्छे लगेंगे।

अपनी डाइट में जूस और फ्रूट्स को करें एड

डीप कंडीशनिंग और ऑयलिंग के बाद अब आपको अपनी डाइट में जूस और फ्रूट्स को भी एड कर लेना चाहिए क्योंकि ये ना केवल आपके स्वास्थ्य और इम्यूनिटी को बेहतर करेंगे बल्कि साथ ही आपके चेहरे और बालों पर भी इनका सकरात्मक प्रभाव दिखेगा।

यह भी पढ़ें:
फरहान अख्तर मार्च में शिबानी दांडेकर से करने वाले हैं शादी, 5 स्टार होटल किया बुक
सर्दियों में बैड हेयर डे पर आप भी इन एक्सेसरी से अपने बालों को कर सकती हैं स्टाइल
इन खुले बालों की हेयर स्टाइल के साथ दिखें गॉर्जियस और स्टाइलिश

ADVERTISEMENT
05 Jan 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT