नैचुरल कर्ली बाल बहुत ही खूबसूरत लगते हैं लेकिन उनकी सही केयर करना भी बहुत ही जरूरी है। कर्ली बालों को हमेशा एक्स्ट्रा लव और केयर की जरूरत होती। कर्ली बालों को स्ट्रेट बालों के मुकाबले अधिक केयर चाहिए होती है ताकि वो फ्रिजी ना लगें। अगर आप स्वस्थ और खूबसूरत कर्ल चाहते हैं तो आपको अपने बालों की दिन के समय ही नहीं बल्कि रात के समय भी केयर करनी होती है क्योंकि रात के समय ही बाल अधिक डैमेज होते हैं। इस वजह से हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लाए हैं, जिन्हें आप रात के समय फॉलो कर सकते हैं।
स्लीपिंग पॉजिशन
अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आपको सलाह दी जाती है कि आप सीधे हेयर फॉलिसेल्स पर ना सोएं। यदि आप ऐसे सोते हैं, तो आपके कर्ली बाल फ्रिजी हो जाएंगे। वहीं अगर आप पीठ के बल सोते हैं तो आपके बाल फ्रिजी हो सकते हैं और उनमें अड़े भी पड़ सकती हैं। ऐसे में आप या तो साइड सा फिर अपने पेट पर सो सकते हैं। साथ ही साइड में फेस करके सोने के कई फायदे भी होते हैं और इस वजह से ये स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है।
सिल्क या साटिन पिलॉकेस
अपने सामान्य पिलॉकेस को सिल्क या फिर साटिन से बदल लें। ऐसा इसलिए क्योंकि सिल्क या साटिन पिलॉकेस पर आपके बाल अधिक सेफ रहते हैं। सिल्क या साटिन पिलॉकेस आपके बालों को फ्रिजी होने से बचाते हैं और साथ ही कर्ल्स को मैंटेन करने में मदद करते हैं। वहीं अगर आप कॉटन के पिलॉकेस पर सिर रखकर सोते हैं तो ये आपके बालों के नैचुरल ऑयल को सोख लेता है और बालों में अधिक अड़े पड़ती हैं। इस वजह से आपको तुरंत सिल्क या साटिन पिलॉकेस से इसे बदल देना चाहिए। साथ ही ये आपके सिर को ठंडा भी रखता है और स्कैल्प को ऑयली होने से बचाता है।
साटिन स्क्रंची
अपने कर्ल्स को सुरक्षित करने का एक अन्य तरीका साटिन स्क्रंची है। आप रात में सोते समय इससे अपने बालों को बांध सकते हैं। हालांकि, इस दौरान आपको बहुत टाइट करके बालों बांधना नहीं चाहिए। ये आपके बालों को डैमेज होने से बचाएगा।
ब्रेड
आपके बाल जितना अधिक सिक्योर होते हैं उतना ही कम बालों के डैमेज होने का चांस होता है। इस वजह से बालों को सेफ रखने का बेस्ट तरीका है चोटी बनाना। इसके लिए आप सिंपल चोटी बना सकती हैं। इससे आपके बाल पूरी रात एक ही जगह रहेंगे और आप बिना किसी डर के आसानी से सो सकते हैं।
सिल्क हेडस्कार्फ
सोते समय हेडस्कार्फ बेस्ट ऑप्शन होता है। ये आपके पूरे सिर को कवर कर लेता है और इस वजह से बालों को एक दूसरे से रब होने से बचाता है और फ्रिजी होने से भी रोकता है और आपके बालों को सिक्योर करता है। ये आपके बालों को प्रोटेक्ट करता है और कर्ल्स को शेप में रखता है।
यह भी पढ़ें:
ये 5 साइन्स बताते हैं कि आपको है हेयरकट कराने की जरूरत
#POPxoReviews: यकीन मानिए, ये तीन नेल किट्स किसी भी मूड और इवेंट के लिए हैं एकदम परफेक्ट
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।