ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Dry Skin ke liye Sunscreen

चेहरे से सनस्क्रीन हटाने के लिए आपको इन चीजों का करना चाहिए इस्तेमाल

गर्मियों में मैं अपना अधिकतर वक्त अपनी सनस्क्रीन के साथ बिताती हूं। ये प्रोडक्ट असल में मेरी स्किन को बचाता है और मैं इसे अपनी स्किन में इंडल्ज करने से बचने की कोशिश नहीं करती हूं। लेकिन मुझे नहीं पता था इसे किस तरह से हटाया जाता है। इसके लिए सिर्फ मेरा क्लींजर काफी नहीं है क्योंकि मेरी सनस्क्रीन वॉटर रेजिस्टेंट और स्वेट रेजिस्टेंट है और मैं इसे अपनी स्किन में अच्छे से बैठ जाने देती हूं और इस वजह से इसे हटाना और भी मुश्किल काम है।

आपको सनस्क्रीन लगाने और ड्राय स्किन के लिए सबसे अच्छी सनस्क्रीन के बारे में तो पता ही होगा लेकिन अब आखिरकार मुझे ये भी पता चल गया है कि स्किन से असरदार तरीके सनस्क्रीन को कैसे हटाया जाता है। तो इस वजह से मैं यहां आपको भी इसके बारे में डिटेल में बताने वाली हूं।

ऑयल बेस्ड क्लींजर का करें इस्तेमाल

मिनरल सनस्क्रीन आपकी स्किन के ऊपर बैठ जाती है और यूवी किरणों को रोकने के लिए फिजिकल बैरियर का काम करती है। इस वजह से केमिकल सनस्क्रीन सामान्य पानी से पूरी तरह से चेहरे से नहीं हटती है। ऐसे में कई बार डबल क्लींजिंग मदद करती है। इस मेथड में ऑयल बेस्ड क्लींजर या फिर क्लींजिंग बाम की मदद से चेहरे के मेकअप और सनस्क्रीन को डिसॉल्व करें। इसके बाद वॉटर-बेस्ड क्लींजर से स्किन को अच्छे से साफ कर लें।

ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर

अगर आप मिनरल सनस्क्रीन को बिना ऑयल बेस्ड क्लींजर के चेहरे से हटाना चाहते हैं तो आपको ऑयल बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करना चाहिए। न केवल ये जिद्दी मेकअप को हटाता है बल्कि साथ ही सनस्क्रीन को भी जेंटली रिमूव करने में मदद करता है। इसके लिए आपको केवल कॉटन पैड पर मेकअप रिमूवर लगाना है और 20 सेकेंड के अंदर आपका मेकअप और सनस्क्रीन हट जाएगी। एक बार आप ये कर लें तो अपने चेहरे को फेस वॉश से साफ कर लें। फ्लोरल मेकअप रिमूवर ऑयल बाय फॉरेस्ट एसेंशियल इसके लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है।

ADVERTISEMENT

फेस टोनर

सनस्क्रीन को हटाने के लिए आप चेहरे को क्लींज करने के बाद फेस टोनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया है, इसके लिए आपको अपने चेहरे को पानी और फेशियल क्लींजर से साफ करना है ताकि सनस्क्रीन पूरी तरह से हट जाए। इस वजह से स्किन टोन क्लींजिग के बाद सनस्क्रीन को हटाने में मदद करता है। सूथिंग एलोवीरा, ग्रीन टी और खीरे की अच्छाइयों से भरपूर ये फेस टोनर स्किन को नैचुरली मॉइश्चराइज करने में मदद करता है।

हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर

अपनी स्किन को ड्राय आउट होने से बचाने के लिए हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। क्लींजिग के बाद आपको सेंट बोटेनिका एज डिफाइंग एंड स्किन क्लीयरिंग मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें विटामिन सी, विटामिन ई और हाइलोरोनिक एसिड की अच्छाइया हैं।

फेशियल ऑयल

आप अपनी पसंद के फेशियल ऑयल के साथ इस प्रोसेस को कंप्लीट कर सकते हैं। इसके लिए St. Botanica Bakuchiol Oil ट्राय करें। इसमें एंटी-एजिंग प्रोपर्टीज होती है। ये रेटिनॉल से ज्यादा जेंटल होता है और यह पिगमेंटेशन को भी रोकता है। इसमें मरुला सीड ऑयल भी है जो स्किन को मॉइश्चराइज करता है और स्किन की इलास्टिसिटी को बढ़ाता है।

21 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT