ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
ये 7 बातें आप समझेंगी अगर आपने भी चुना है Offbeat Career!

ये 7 बातें आप समझेंगी अगर आपने भी चुना है Offbeat Career!

हर किसी के कुछ सपने होते हैं पर ये सपने कुछ बेड़ियों में बंधकर साकार नहीं हो पाते। लेकिन ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने हार ना मानकर कुछ कर के दिखाया और अपने सपनों को उड़ान भी दी। हमारी society में अगर एक लड़की अपने सपने पूरे करना चाहती है और वो भी एक अनूठे career के ज़रिए तो इसे एक taboo माना जाता है और इस viscious circle से निकलना बहुत ज़रुरी है। अगर आपने भी एक अलग करियर चुना है तो ये है खासतौर पर आपके लिए

1. आप सही थीं और आप इस पर कायम रहींcareer 1

आपने अपने सपने को अहमियत देते हुए सभी फैसले लिए और उन पर अडिग रहीं। आप जानती थीं कि आपके decision सिर्फ आपके हैं चाहे वो गलत थे पर उस वक्त सही थे। और वैसे भी सीखने के लिए ज़िंदगी में कुछ lessons तो होने ही चाहिए।

2. अपने goal को हल्के में नहीं लिया

आपने कुछ भी टाला नहीं बल्कि हर चीज़ में ज़िम्मेदारी निभाई। आपने कड़ी मेहनत का साथ ना छोड़ते हुए smart work किया।

3. दूसरों की राय को खुद पर हावी ना होने दियाcareer 3

वो कहते हैं ना, कुछ तो लोग कहेंगे….लोगों का काम है कहना…। उन गैर-ज़रूरी बातों को avoid करते हुए अपना काम किया बस! आखिर कभी ना कभी तो चुप होंगे।

ADVERTISEMENT

4. आपकी सफलता ने दिया जवाब

जब आपने अपना मुकाम हासिल कर लिया तब अपने आप उन लोगों के मूंह पर ताला लग गया जो कभी आपको आगे बढ़ने से रोक रहे थे। जो कभी आप पर हंसते थे आज वहीं आपसे आपकी सफलता का राज़ पूछते हैं।

5. आप पहली नाकामयाबी से डरी नहींcareer 5

हार-जीत तो लगी ही रहती है और रात के बाद दिन तो आना ही है। यहीं सोच आपको आगे ले कर गई।

6. हवा में तीर नहीं मारा

कोई भी चीज़ बस तुक्के के कारण नहीं बनती। उसके लिए proper planning के साथ काम करना होता है। सही दिशा में चलकर ही मुकाम हासिल होता है।

7. अपने हर हार से सबक लियाcareer 7

सबसे important चीज़ जो आपने सीखी वो थी अपनी असफलता से सबक लेना। हर चीज़ का आपकी ज़िंदगी में एक मकसद होता है। और आज जब आप पीछे मुढ़कर देखती हैं तो आप जानती हैं कि, “you can connect the dots in reverse too”

ADVERTISEMENT

gifs : tumblr

ये भी पढ़ें : ये 10 बातें आप समझेंगी अगर आप Introvert हैं!

ये भी पढ़ें : ये 10 बातें हैं आपके लिए अगर आप भी हैं Tomboy!

05 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT