इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आपके बीच क्या हुआ है लेकिन अगर आप किसी से बात कर रहे हैं या फिर डेट कर रहे हैं तो उन्हें बिना किसी कारण घोस्ट नहीं करना चाहिए। ऐसा करके आपको ही गिल्टी महसूस होता है और सच कहें तो ऐसा तब ही होता है जब आप किसी के साथ कोई कनेक्शन नहीं बना पाते हैं। लेकिन अगर आपका कोई कनेक्शन बना था और आपने काफी वक्त एक दूसरे से टेक्स या कॉल पर बात की है तो आपको एक दम से उन्हें घोस्ट नहीं करना चाहिए और इसकी जगह आप उन्हें ये बातें कह सकते हैं।
- हो सकता है कि शुरुआत में आपको वो काफी अच्छे लगे हों लेकिन अब आपको वो इतना पसंद नहीं है। या फिर आपके बीच की स्पार्क मिसिंग है तो ऐसे में आपको उन्हें सच बताना चाहिए और जरूरी नहीं है कि आप उन्हें डिटेल बताएं लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है कि आप सामने वाली की फीलिंग्स को लेकर सेंसिटिव रहें।
- कई बार सामने वाले इंसान को जानते वक्त आपको एहसास होता है कि आप दोनों की वैल्यू अलाइन नहीं होती है। यह बेहद सामान्य है और ऐसे में जरूरी नहीं है कि आप गायब हो जाएं बल्कि इसकी जगह आप उन्हें सच-सच ये बात बता दें।
- हो सकता है कि आपको लगे कि आप दोनों दोस्त की तरह की बेहतर हैं लेकिन ऐसा उन्हें तभी कहें जब आप सही में ये मानते हों और आप अपनी तरफ से दोस्ती रखना चाहते हों।
- अपनी इंटेंशन को लेकर स्पष्ट रहें फिर चाहे वन नाइट स्टैंड हो या फिर कैजुअल रिलेशनशिप या फिर सीरियस रिलेशन।
अगर आप अपने रिश्ते में कुछ अन्य चीजों को अहमियत देना चाहते हैं जैसे कि आपका स्वास्थ्य या फिर करियर या कोई अन्य चीज तो इसके बारे में आपको सामने वाले इंसान को बताना चाहिए। आपको उन्हें क्लीयर कर देना चाहिए कि आपके पास रेगुलर रिलेशन के लिए वक्त नहीं है। हालांकि, ध्यान रखें कि आप इस बारे में किस तरह से बात करते हैं क्योंकि यह सामने वाले को एक्सक्यूज भी लग सकता है। साथ ही यह भी तय करें कि आप उनसे टच में रहना चाहते हैं या फिर नहीं। ऐसे जॉम्बी न बनें जो हर कुछ महीनों बाद लोगों की जिंदगी में वापस आते हैं क्योंकि यह किसी को घोस्ट करने से भी ज्यादा बुरा है।