ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
स्विटज़रलैंड का यह विलेज वहां बसने के लिए आपको 16 लाख रुपये देगा, क्या आप जा रहे हैं?

स्विटज़रलैंड का यह विलेज वहां बसने के लिए आपको 16 लाख रुपये देगा, क्या आप जा रहे हैं?

खूबसूरत हरी-भरी वादियां और पहाड़, दूर-दूर तक फैला ग्रीन मीडो और किसी खूबसूरत पेंटिंग जैसा दृश्य… जहां तक आपकी नजरें जाएं, वहीं खूबसूरती। अगर यह आपको अपने लिए परफेक्ट लाइफस्टाइल लग रहा है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह सिर्फ एक कल्पना ही नहीं है बल्कि ऐसी जगह इस धरती पर मौजूद है। एक ऐसी जगह, जो वहां बसने वाले लोगों को अच्छा पैसा भी देने को तैयार है।

सपना लग रहा है ना ? लेकिन यह सपना नहीं, सचाई भी हो सकती !

स्विटज़रलैंड का एक शांत और छोटा सा विलेज अलबिनेन वहां बसने वाले हर वयस्क नागरिक को 25,000 स्विस फ्रैंक  (करीब Rs 16,50,000), और हर बच्चे को 10,000 स्विस फ्रैंक ( करीब Rs 6,60,000)  देना चाहता है, ईमानदारी से यह मुझे तो इस वक्त एक बढ़िया डील लग रही है।

Funktastic Fool (@funktastic.fool)  द्वारा शेयर की गई एक पोस्ट में इस विलेज के एक newsletter के ट्रांसलेशन के जरिये से बताया गया है कि इस विलेज से बड़ी संख्या में लोगों का पलायन हुआ है, इसलिए अब यहां सिर्फ 240 निवासी ही बचे हैं, जो विलेज के भविष्य के लिए काफी चिंताजनक बात है। जिन लोगों ने यहां से पलायन किया है, उनमें ज्यादातर परिवार थे, जिसकी वजह से यहां के स्कूलों तक को बंद करना पड़ा।

ADVERTISEMENT

हालांकि, जैसा कि सभी जानते हैं कि हर चीज़ के कुछ दाम होते हैं, उसी तरह से यहां बसने के लिए भी कुछ टर्म्स एंड कंडीशन्स हैं, जिन्हें आपको अपनी ड्रीम लाइफ के लिए पूरा करना ही होगा। ये कंडीशन्स इस प्रकार हैं –

  • आपकी उम्र 45 साल से कम होनी चाहिए।
  • आप कम से कम 10 साल के लिए इस विलेज में रहने के इच्छुक होने चाहिए।
  • आपको इस विलेज में कम से कम 200,000 स्विस फ्रैंक (around Rs 1,32,00,000) की प्रॉपर्टी खरीदनी या बनानी पड़ेगी।
  • यह प्रॉपर्टी आपका स्थाई निवास होना चाहिए, न कि सेकेंड या फिर हॉलिडे होम।

 

अगर आप अब भी वहां बसने के बारे में नहीं सोच पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि वहां क्या- क्या आपका इंतजार कर रहा है। रोने वैली की सनी साइट पर बसा अल्बिनेन ल्युकरबाद के जानेमाने थर्मल स्प्रिंग्स से सिर्फ 6 किलोमीटर दूर वैलाइस का एक खूबसूरत माउंटेन विलेज है।

शहरों में आजकल जिस तरह से लाइफ बिज़ी होती जा रही है, हमें मालूम ही है कि हमें अक्सर छुट्टियों की जरूरत पड़ ही जाती है। इसलिए अगर आप वाकई सनी स्काई और शांति पसंद करते हैं और इसके साथ ही हैल्दी और हैप्पी लाइफ चाहते हैं तो आप अल्बिनेन को जरूर पसंद करेंगे। हालांकि वहां घर खरीदने में शुरूआत में आपको कुछ ज्यादा खर्च करना होगा, लेकिन सोचिये, आपकी बाकी जिंदगी कितनी शांतिपूर्ण और स्वस्थ होगी?  क्या यह  मौका आपको बढ़िया नहीं लगता।

ADVERTISEMENT

क्या सोच रहे हैं ? यह ऑफर आपको लुभावना नहीं लग रहा?

फीचर इमेज : Shutterstock 

23 Nov 2017
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT