ADVERTISEMENT
home / Uncategorized
पसीने की वजह से मेकअप चेहरे पर नहीं टिकता है तो ट्राई करें ये वॉटर प्रूफ समर Makeup Hacks

पसीने की वजह से मेकअप चेहरे पर नहीं टिकता है तो ट्राई करें ये वॉटर प्रूफ समर Makeup Hacks

गर्मियों में मेकअप करना कोई आसान काम नहीं है। समर में पसीना आने की वजह से कई बार आईलाइनर फैलने लगता है, कई बार लिपस्टिक अपनी जगह पर नहीं रहती तो कई बार पसीने की वजह से पूरा हेयर स्टाइल गायब हो जाता है। ऐसे में आपके लिए कुछ समर मेकअप हैक्स जानना जरूरी है, जिनकी मदद से आप धूप और पसीने में भी अपने लुक को फ्रेश रख सकती हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में मेकअप को कैसे रखें परफेक्ट –

समर मेकअप हैक्स इन हिंदी | Sweat Proof summer makeup hacks in hindi

चेहरे पर करें बर्फ की मसाज

चेहरे को क्लीन करना सबसे पहला व महत्वपूर्ण स्टेप होता है। ऐसे में त्वचा को साफ करने के लिए ऑयल फ्री करना। उसके लिए जब भी मेकअप करने चले तो उससे 10 मिनट पहले अपने चेहरे पर बर्फ से मसाज जरूर करें। ऐसा करने से पसीना कम आएगा व मेकअप भी काफी लंबे समय तक टिका रह सकता है। साथ ही इससे चेहरे पर मौजूद एक्स्ट्रा ऑयल खत्म हो जाता है और आपका मेकअप स्वैट फ्री हो जाता है। 

सनस्क्रीन का प्रयोग करें

आपको अपने कॉम्पैक्ट फाउंडेशन के साथ सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए कोई भी पुराना लिक्विड फाउंडेशन बॉक्स लें और उसमें फाउंडेशन वाला सनस्क्रीन मिलाएं। अब इसे पफ की मदद से त्वचा पर लगाएं। अगर आप बाहर हैं तो इस हर 2 में घंटे में चेहरे पर टैब-टैब करके लगाएं

प्राइमर की आवश्यकता है

मॉइश्चराइजर लगाने के बाद प्राइमर लगाना न भूलें। यह आपके मेकअप को त्वचा पर अधिक देर तक टिके रहने में मदद करेगा। यह पोर्स को बंद करता है और चेहरे पर पसीने आने से रोकता है।

ADVERTISEMENT

पाउडर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें

गर्मियों में पाउडर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करना बेहतर होता है। मसलन, आई शैडो क्रीम की जगह आप पाउडर शैडो आदि का इस्तेमाल कर सकती हैं। 

ऐसी होनी चाहिए लिपस्टिक

हैवी मैट या क्रीम लिपस्टिक की जगह गर्मियों में लिप टिंट या लिप बाम का इस्तेमाल करें। इससे आपका लुक भी कलरफुल बनेगा और बार-बार नहीं फैलेगा। साथ ही आपके होंठ भी हाइड्रेटेड नजर आयेंगे।

कम से कम मेकअप प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे पर मेकअप नहीं करना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि आप कम और लाइट मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप टिंटेड मॉइश्चराइजर और प्राइमर का ही इस्तेमाल करे और बाद में इसे कॉम्पेक्ट पाउडर से कंप्लीट करें।

इस सीजन आप भी ट्राई करें ये क्वर्की मेकअप ट्रेंड्स, जानें डिटेल्स 
मेट गाला 2023 में स्पॉट हुए ये 5 आई मेकअप ट्रेंड्स, पार्टी सीजन के लिए करें नोट

ADVERTISEMENT
05 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT