ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
अकेले कर रही हैं ट्रेवल तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये सेल्फ डिफेंस प्रोडक्टस

अकेले कर रही हैं ट्रेवल तो आपके पास जरूर होने चाहिए ये सेल्फ डिफेंस प्रोडक्टस

यह कहना गलत नहीं होगा कि अकेले ट्रेवल करने वाली फीमेल या फिर महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन्हें अपने सामने आने वाली कई तरह की चुनौतियों के लिए खुद को हमेशा तैयार रखना होता है। इस वजह से अगर आपको भी सोलो ट्रेवल करना पसंद है और आप कहीं सोलो ट्रिप पर जाने का प्लान कर रही हैं तो हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे सेफ्टी प्रोडक्ट्स लेकर आए हैं जो हमेशा आपके पर्स या फिर हैंड बैग में होने चाहिए और आपको इन चीजों को ऐसी जगह रखना चाहिए जहां से आप इन्हें जरूरत पड़ने पर तुरंत बाहर निकाल सकें और इनका इस्तेमाल कर सकें।

वैसे तो हर महिला जानती है कि बाहर की दुनिया उनके लिए सुरक्षित नहीं है लेकिन फिर भी कई महिलाएं ऐसी हैं जो अपने साथ सुरक्षा के लिए कोई चीज नहीं रखती हैं और इस वजह से हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी ऑप्शन बताने वाले हैं, जिन्हें आप बहुत ही आसानी से कैरी कर सकती हैं और ये चीजें आपको मार्केट में भी आसानी से मिल जाएंगी। आप चाहें तो इन्हें अपनी पॉकेट या फिर बैग किसी भी जगह रख सकती हैं।

IMPOWER PEPPER SPRAY

सिरोना का इंपावर पेपर स्प्रे सोलो ट्रिप पर आपको अपने साथ जरूर कैरी करना चाहिए और इसे कैरी करना भी बहुत ही आसान है। इसे ऐसे डिजाइन किया गया है कि आप परेशानी के समय आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें। दरअसल, इस पेपर स्प्रे के साथ पॉकेट और बेल्ट क्लिप भी आती है, जिसकी वजह से इसे कैरी करना बहुत ही आसान हो जाता है। साथ ही इसकी लॉन्ग नेजल है जिसकी मदद से स्ट्रीम अधिक दूर तक जाती है। वहीं इसकी बॉडी को ऐसे डिजाइन किया गया है कि इसे पकड़ना भी काफी आसान हो जाता है। साथ ही इस पेपर स्प्रे का असर 45 मिनट तक रेहता है।

सेफ्टी रॉड्स

ये फॉल्डेबल मेटल की रॉड होती है जिन्हें आप अकेले ट्रेवल करते समय आसानी से अपने साथ कैरी कर सकती हैं। इस रॉड का वजन काफी कम होता है और एक बार में ही ये किसी को भी तेज चोट दे सकती है। यहां तक कि आप चाहें तो इसे अपनी कार में भी रख सकती हैं, खासकर तब जब आप हाइवे पर अकेले ट्रेवल कर रही हों। किसी मुश्किल समय में आप इस स्टिक का इस्तेमाल खुद को बचाने के लिए कर सकती हैं।

ADVERTISEMENT

छोटा चाकू

भले ही चाकू सुनकर आपको थोड़ा अजीब या अनसेफ महसूस हो सकता है लेकिन कुछ परिस्थितियों में ये ना केवल आपकी जिंदगी बचा सकता है बल्कि यदि आप कहीं फंस जाती हैं तो वहां से बाहर निकलने में भी ये आपकी मदद कर सकता है। ये डिफेंस टूल के साथ-साथ लॉक खोलने, लकड़ी काटने आदि कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसे कैरी करने का सबसे आसान तरीका नेल कटर है। आप चाहें तो स्विस चाकू भी खरीद सकती हैं क्योंकि ये काफी शार्प और अच्छा होता है।

सेल्फ डिफेंस कीचेन

आप इस तरह के कीचेन का सामान्य इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप इसको हथियार बनाना चाहती हैं तो आपको केवल इसे अपने हाथ में अच्छे से पकड़ना है और ये आपके लिए सेल्फ डिफेंस हथियार बन जाएगा। यह इतना इंटीमिडेटिंग है कि जब अटैकर आपके हाथ में ऐसी चीज देखेगा तो वह आप पर अटैक करने से पहले सोचेगा और शायद वह अपना इरादा ही बदल दे। और अगर वह आपके नजदीक आने की भी कोशिश करता है तो इसके आगे की नुकीली चीज उसे काफी तेज लग सकती है और उसकी हालत खराब कर सकती है।

08 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT