ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
SHOCKING! ‘साराभाई वर्सेस साराभाई ‘ में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की सड़क हादसे में हुई मौत

SHOCKING! ‘साराभाई वर्सेस साराभाई ‘ में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस की सड़क हादसे में हुई मौत

आज की सुबह की शुरुआत काफी निराशाजनक खबरों के साथ हुई। टीवी इंस्डट्री ने अपने 2 कलाकार खो दिये। ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले जाने माने टीवी एक्टर नीतीश पांडे का निधन हो गया है। उन्होंने बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट के कारण दम तोड़ दिया। एक्टर की उम्र 51 साल थी। वहीं दूसरी खबर आई है कि मशहूर टीवी सीरियल साराभाई Vs साराभाई में ‘जैस्मिन’ का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय भी इस दुनिया में नहीं रही।

जानकारी के अनुसार, वैभवी उपाध्याय का निधन 23 मई की सुबह एक सड़क हादसे में हो गया। यह सड़क हादसा हिमाचल प्रदेश में हुआ। वह 32 वर्ष की थी। वैभवी उपाध्याय का परिवार, जो चंडीगढ़ में है, उनका पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज मुंबई में हुआ।

खबरों के मुताबिक, वैभवी अपने मंगेतर के साथ एक कार में यात्रा कर रही थी, तभी एक तेज और खड़ी मोड़ पर वाहन नियंत्रण से बाहर हो गया। इस दुर्भाग्यपूर्ण खबर ने पूरे टीवी उद्योग को स्तब्ध और हतप्रभ कर दिया।

एक्ट्रेस को 15 साल से जानने वाले निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया ने ट्वीट किया, ‘जिंदगी कितनी अप्रत्याशित है।

ADVERTISEMENT

उनकी को-एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने वैभवी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत जल्दी चली गई।’ देवेन भोजानी ने भी एक्ट्रेस के निधन पर शोक जताया। 

एक्टर सतीश शाह ने भी ट्वीट किया, “हमारे धारावाहिक साराभाई VS साराभाई में वैभवी उपाध्याय उर्फ ​​​​जैस्मीन एक बेहतरीन एक्ट्रेस और एक सहकर्मी कल स्वर्ग में चली गईं। पूरी SvS टीम सदमे में है। शांति।”

टीवी शो साराभाई Vs साराभाई के अलावा वैभवी उपाध्याय ‘क्या कसूर है अमला का, डिजिटल सीरीज प्लीज फाइंड अटैच्ड में भी नजर आईं। वैभवी गुजराती थिएटर सर्किट से जुड़ी थी और काफी चर्चित भी थी। उन्होंने  सीआईडी ​​और अदालत जैसे टीवी शोज में भी काम किया। उन्होंने मेघना गुलजार की 2020 की फिल्म छपाक में दीपिका पादुकोण के साथ अभिनय किया और वेब सीरिज जीरो केएमएस में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम किया।

24 May 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT