सारा अली खान ने एक बार फिल अपनी इंसानियत से फैंस का दिल जीत लिया है। दरअसल, सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में मीठीबाई कॉलेज में एक ईवेंट के दौरान उनके एक बॉडीगार्ड ने पपाराजी के कैमरापर्सन को धक्का दे दिया था। इस पर एक्ट्रेस ने उनसे माफी मांगी थी। एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म अतरंगी रे के गाने चका चक के प्रमोशन के लिए मीठीबाई कॉलेज पहुंची थी और अपने गार्ड पर गुस्सा करने और सॉरी बोलने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सारा अली खान वीडियो में अपनी सिक्योरिटी टीम से पपाराजी के बारे में पूछते हुए नजर आ रही हैं। वह कहती हैं कि किधर गए वो? कहां हैं वो? वो गिराया किसको आपने?
इस पर कुछ लोगग करते हैं कि कोई नीचे नहीं गिरा। वहीं कुछ अन्य पैप का नाम लेते हैं, जिसे उनके गार्ड ने धक्का दिया था। इसके बाद सारा तुरंत जवाब देती हैं और कहती हैं, नहीं नहीं जिसको गिराया था, वो चले गए? और इसके बाद वह फोटोग्राफर की तरफ मुड़ कर कहती हैं कि, उनको सॉरी बोलना प्लीज। थैंक्यू।
वहीं इसके बाद अपनी कार को खोलते हुए वह अपने गार्ड को डांटती हैं और कहती हैं, आप नहीं कीजिए ऐसे। धक्का मत दीजिए, कोई बात नहीं और इसके बाद वह दोबारा से सॉरी बोलती हैं। सारा अली खान जो अक्सर ही पपाराजी के साथ मजाक मस्ती करते हुए दिखाई देती हैं, अपनी इस ह्यूमेनिटी की वजह से काफी पसंद की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के संगीत को कोरियोग्राफ करेंगे करण जौहर और फराह खान
विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए लिखी रोमांटिक पोस्ट पर एक्ट्रेस ने दिया ये मजेदार जवाब, देखें
फुली वैक्सीनेटड होने के बाद भी काजोल की बहन तनीषा हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया आइसोलेट
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।