मेरे एक्स ने कभी ऐसा नहीं किया या फिर मेरा एक्स ऐसा किया करता था या, मेरे पिछले रिलेशनशिप अधिक भरोसेमंद था। हम सभी अपने पुराने रिश्तों को याद करते हैं और उनके बारे में कम से कम एक बार तो अपने वर्तमान पार्टनर से बात करते हैं। हालांकि, हम में से अधिकतर लोग ये नहीं समझते हैं कि एक्स के बारे में वर्तमान पार्टनर से बात करना सही नहीं है।
इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपने वर्तमान पार्टनर को अपने पिछले रिश्ते के बारे में बताएं ही ना या फिर उनसे इस बारे में डिस्कस ना करें। अगर आप इसका कारण सोच रहे हैं तो हम यहां आपको इसके पीछे के 3 कारणों के बारे में बताने वाले हैं।
हो सकता है कि इससे आपके पार्टनर को अनकंफर्टेबल महसूस हो
अपने पिछले रिलेशनशिप के बारे में अगर आप कभी कभार बात करते हैं तो ये पूरी तरह से सामान्य है। हालांकि, अगर आप बार-बार अपने एक्स के बारे में बात करते हैं और पहले चीजे कैसी थी इस पर चर्चा करते हैं तो हो सकता है कि आपके वर्तमान पार्टनर को अनकंफर्टेबल लग सकता है। यहां तक कि अगर वो ऐसा नहीं कहते हैं तो भी ये बेहतर है कि आप सेफर साइड पर रहें। आपका पुराना रिलेशन कैसा था इस पर ध्यान देने की बजाए अपने वर्तमान रिश्ते को मजबूत बनाने पर ध्यान दें।
हो सकता है कि इससे आपका वर्तमान रिश्ता प्रभावित हो
अगर आप बार-बार अपने पुराने रिश्ते के बारे में बात करते हैं तो हो सकता है कि इससे आपका वर्तमान रिश्ता प्रभावित हो। आपके पार्टनर को इससे इंसिक्योर और जेलस फील हो सकता है। यहां तक कि वो खुद को एक ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं और इस वजह से उन्हें शायद अच्छा ना लगे। सोचें, अगर आपका पार्टनर आपके साथ ऐसा करता तो आपको कैसा लगता। इसका जवाब ना होगा। इस वजह से अगर आप ऐसा अच्छी भावना से भी कर रहे हैं तो भी ऐसा ना करें।
हो सकता है कि आपके पार्टनर को लगे कि आप उनकी तुलना कर रहे हैं
चाहे आप अपने पुराने रिश्ते के बारे में अच्छी भावना से बात कर रहे हों लेकिन हो सकता है कि आपके पार्टनर को लगे कि आप उनकी तुलना कर रहे हैं। इससे वो परेशान या फिर नाराज हो सकते हैं और शायद आप दोनों के बीच झगड़ो हो जाए। इस वजह से ऐसी चीजों से बचने की कोशिश करें। अपने वर्तमान साथी के साथ खुश रहने की कोशिश करें और बीते हुए रिश्ते के बारे में ना सोचें।
साथ ही जरूरी नहीं है कि आप अपने पिछले रिश्ते के बारे में सारी चीजें अपने पार्टनर को बताएं क्योंकि इसका कारण है कि वो आपका पास्ट है और वर्तमान नहीं हैं। इस वजह से ध्यान रखें कि आपको क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं। हालांकि, हर चीज को सीक्रेट ना रखें और दोनों में एक बैलेंस बनाए रखें।
यह भी पढ़ें:
अगर आपको और आपकी गर्लफ्रेंड को एडवेंचर पसंद है तो इन 4 तरीकों से करें उन्हें प्रपोज
इन असरदार तरीकों की मदद से पिता अपने बेटे के साथ बॉन्डिंग को बना सकता है स्ट्रॉन्ग
कहीं आप अपने पार्टनर को हल्के में तो नहीं लेते? इन 4 तरीकों से लगाएं पता