ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
#Winter Tips: विंटर ब्लूज से निपटने के लिए बेस्ट हैं ये पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स

#Winter Tips: विंटर ब्लूज से निपटने के लिए बेस्ट हैं ये पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स

सर्दियां आ चुकी हैं। ठंड अपनी रवानी पकड़ रही है। दरअसल पूरे साल में यह वो समय होता है जब बाल और त्वचा का रूखापन बढ़ जाता है, लिहाजा उन्हें अतिरिक्त देखभाल और नमी की जरूरत होती है। और केवल यही कारण है कि इस समय हमें अपनी त्वचा और बालों की देखभाल करने की ज्यादा आवश्यकता है ताकि शुष्क और नेचुरल चमक खो चुकी रूखी-पपड़ीनुमा त्वचा को कठोर सर्दी की मौसमी मार से बचाया जा सके। 

विंटर ब्लूज से निपटने के लिए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स personal care products to tackle winter blues tips in hindi

स्किन के साथ सर्दी में डैंड्रफ भी आम समस्या है, साथ ही इस दौरान बाल भी रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसलिए हमें ठंड की शुरुआत से ही बालों के पोषण पर विशेष ध्यान देना शुरू कर देना चाहिए ताकि कड़ाके की ठंड में बाल रहें मुलायम और चमकदार। इसमें बाजार में उपलब्ध कुछ उत्पाद आपकी मदद करेंगे। इसलिए यहां कुछ ऐसे उत्पादों की सूची दी गई है जिसका उपयोग इस ड्राई मौसम में आप करना चाहेंगे।

निविया बॉडी लोशन

सर्दियों में स्किन-यूज के लिए निविया एक जाना-पहचाना नाम है। अपने गहरे मॉइस्चराइजिंग गुण के कारण  अधिकांश लोगों के लिए इसका बॉडी लोशन सर्दियों में आम तौर प्रयोग में आने वाला उत्पाद रहा है। दरअसल, सर्दी एक ऐसा मौसम है, जब हमारी त्वचा इतनी रूखी हो जाती है कि हमें इसे सबसे छुपाना पड़ जाता है। रूखापन खत्म करने और त्वचा में नमी वापस लाने के लिए त्वचा को गहरे मॉइश्चराइज की जरूरत पड़ती है। यह काम निविया बॉडी लोशन बहुत अच्छे से करता है, चूंकि इसमें दूध, बादाम का तेल और विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। 

MyGlamm सुपरफूड शैंपू और कंडीशनर

हमारे बालों को शैंपू करना इतना ताज़ा मज़ा पहले कभी नहीं रहा! हर बार जब आप अपने बाल धोते हैं तो इस पैशनफ्रूट इन्फ्यूज्ड शैम्पू को आजमाएं और महसूस करें कि आप एक ट्रॉपिकल वेकेशन पर हैं। शैंपू और कंडीशनर के कॉम्बो पैक में प्याज के बीज के मोरिंगा ऑयल का अर्क, जड़ों को गहराई से पोषण देती है, उन्हें उत्तेजित करती है और बालों के स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है। मोरिंगा, एक शक्तिशाली सुपरफूड, बालों को बिना सुखाए मजबूत और सिल्की बनाता है। सर्दियों में होने वाली बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए ये हेयर केयर कॉम्बो आपके के लिए बेस्ट रहेगा।

ADVERTISEMENT

सूर्या ब्रासिल हिना क्रीम 

हिना क्रीम से युक्त इस इनोवेटिव हेयर- प्रॉडक्ट को शुष्क बालों पर अप्लाई करना काफी आसान रहता है। बहुराष्ट्रीय ब्रांड के इस उत्पाद में नुकसानदेह केमिकल हेयर डाई के मुकाबले अमोनिया और उसके उप-उत्पाद युक्त प्राकृतिक, शाकाहारी और जैविक विकल्प मौजूद हैं। आयुर्वेद के पोषक गुण और अमेजन जंगलों से जुटाए गए पदार्थों के दुर्लभ मेल से युक्त यह मेहंदी क्रीम दिलचस्प रंगों जैसे ऐश ब्लॉन्ड, बरगंडी, ब्लैक, ब्राउन आदि रंग में उपलब्ध है। यह अप्लाई करने में बेहद आसान है। बस पैक खोलें, ठंडे पानी से धो लें और फिर सुंदर-चमकदार एवं अच्छी तरह से पोषित बालों का आनंद लें। यह पूरी तरह केमिकल फ्री है, जो यह सुनिश्चित करता है कि आपको इसके साइड इफेक्ट न झेलने पड़ें।

बाथ एंड बॉडी वर्क्स शॉवर जेल

सर्दियों में त्वचा की खुष्की दूर करने एवं चमक बनाए रखने के लिए यह सुपर-लक्स मॉइस्चराइजिंग शॉवर जेल किसी भी साबुन के मुकाबले सबसे सही विकल्प है। इस जेल की सबसे बड़ी खासियत है कि यह त्वचा का रूखापन तो दूर करता ही है, साथ ही त्वचा को सही पोषण भी देता है। यह स्किन एक्सपर्ट द्वारा परीक्षण मानकों पर खरा उतरा है। यह जेल त्वचा को विटामिन ई और शीया मक्खन वाला कोमल पोषण देता है, जिससे आप सर्दियों में भी तरोताजा और स्वच्छ महसूस करते हैं। 

के. प्ले मंडारिन ब्राइटनिंग शीट मास्क

इस शीट मास्क के साथ आप सर्दियों के मौसम में अपनी त्वचा की देखभाल करें। इसमें मंदारिन संतरे के पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा को खिला-खिला और जवां बनाए रखेगा। इसमें सफेद ट्रफल एक प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र है और इसके खनिज और विटामिन-सी भी आपकी रूखी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करती है। 

20 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT