ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
अपनी स्किन को डीप क्लीन और मॉइश्चराइज करने के लिए इस क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं मीरा कपूर

अपनी स्किन को डीप क्लीन और मॉइश्चराइज करने के लिए इस क्ले मास्क का इस्तेमाल करती हैं मीरा कपूर

मीरा कपूर ऐसी सेलिब्रिटी हैं जो नेचुरल ब्यूटी रेमिडीज का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। वह हमेशा इस चीज का ध्यान रखती हैं कि वो अपने स्किनकेयर रूटीन में ऐसे प्रोडक्ट्स को शामिल करें जिनमें नेचुरल फॉर्मुलेशन का इस्तेमाल किया गया हो।

इस वजह से जब मीरा कपूर ने इस होमग्रोन ब्रांड के क्ले मास्क के बारे में बताया था, जिससे उनकी स्किन हाइड्रेटिड रहती है, उसके बारे में मैं यहां सारी डिटेल्स लेकर आई हूं। तो चलिए आपको मीरा कपूर के पसंदीदा क्ले फेस मास्क के बारे में डिटेल में बताते हैं।

मीरा कपूर ने बताया था कि वह अपनी पार्च्ड स्किन को हाइड्रेट करना चाहती हैं और इसके लिए उन्होंने एक क्यूट रील भी शेयर की थी, जिसमें वह अपने पसंदीदा क्ले मास्क का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही थीं। मीरा जिस फेस मास्क का इस्तेमाल करती हैं उसका नाम है प्योरअर्थ मिट्टी रॉ हनी फेस मास्क्यू।

मीरा ने पोस्ट में लिखा था, ”मैं इसका DIY वर्जन ट्राई करती लेकिन मेरे पास उसके लिए वक्त नहीं हैं। इस वजह से मैं अपने पंसदीदा प्योरअर्थ के मिट्टी क्ले मास्क का इस्तेमाल कर रही हूं जिसका बेस हनी का है। इसकी स्मेल थोड़ी अलग है और मेरे बच्चे हंसते भी हैं लेकिन ये स्किन को खराब किए बिना अनक्लोग करता है और साथ ही बाउंसी और प्लंप स्किन भी देता है।” मीरा की स्किन पर तो प्योरअर्थ मिट्टी रॉ हनी फेस मास्क्यू बहुत अच्छे से काम कर रहा है और अगर वह इसे अप्रूव कर रही हैं तो यह वाकई बहुत अच्छा होगा।

ADVERTISEMENT

मीरा को क्यों पसंद है यह क्ले मास्क

इस प्रोडक्ट में शहद, लाइकोराइस, मंजिष्ठा, एप्रिकोट और मोरिंगा है जो नेचुरल इंग्रीडिएंट्स हैं और इनका घरेलू नुस्खों में इस्तेमाल किया जाता है। यह क्ले बेस्ड मास्क है लेकिन स्किन को ड्राय नहीं करता है। इतना ही नहीं यह स्किन को नरिश और मॉइश्चराइज करने में मदद करता है और सिल्की स्मूथ स्किन देता है।

कुछ अल्टरनेटिव जिन्हें आपको नहीं करना चाहिए मिस

जस्ट हर्ब्स का ब्राइटनिंग फेस मास्क विटामिन सी अल्मा और लिकोराइस रूट के गुणों से भरपूर है जो डल स्किन को ट्रीट करने में मदद करता है और साथ ही स्किन के ग्लो को भी वापस लाता है।

मेकअप रिवोल्यूशन स्किन हनी एंड ओटमीन नरिश एंड ग्लो फेस मास्क में भी मीरा के फेस मास्क की तरह हनी है और यह आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है।

St. बोटेनिका रिवायत उब्टन फेस मास्क भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है और साथ ही यह हाइड्रेटिंग भी है जो आपकी स्किन को सॉफ्ट और सपल बनाता है।

ADVERTISEMENT

मीरा कपूर की तरह आपके पास भी एक भरोसेमंद फेस मास्क है। तो आप अपने लिए कौन सा फेस मास्क खरीदेंगी?

29 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT