ADVERTISEMENT
home / बिग बॉस
Bigg Boss 16 Winner: स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स को पछाड़ कर MC Stan बने शो के विनर, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

Bigg Boss 16 Winner: स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स को पछाड़ कर MC Stan बने शो के विनर, जानिए कितनी मिली प्राइज मनी

बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले जितना धमाकेदार रहा उतना ही सरप्राइज करने वाला शो के विजेता का नाम भी रहा। घर में हमेशा शांत और कभी-कभी ही हाइपर मोड में दिखे रैपर एम सी स्टेन शिव ठाकरे और प्रियंका चहर चौधरी को वोट्स में पछाड़ कर  शो के विजेता बने। रविवार को एम सी स्टेन ने बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में ट्रॉफी उठाई और 31 लाख 80 हजार की प्राइज मनी भी अपने नाम की। 

Bigg Boss 16: जानिए कौन है रैपर MC Stan? इनकी फैमिली, रिलेशनशिप, क्या है नेटवर्थ और भी बहुत कुछ

ट्रॉफी जीतने के बाद एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रैपर ने बताया कि उन्हें ये उम्मीद नहीं थी कि वो जीतेंगे। उन्होंने कहा कि हम दोनों में बात हुई थी कि हम दोनों में से यो तो वो जीतेगा या मैं जीतूंगा। हमारा एंड तक यही थी। मुझे लगता है कि सभी 16 कंटेस्टेंट्स जीतने योग्य थे। सोशल मीडिया पर सलमान खान और अपनी ट्रॉफी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्टेन ने लिखा है, अम्मी का सपना पूरा हो गया। ट्रॉफी पी टाउन आ गई। जिस जिसने प्यार दिखाया सबको हक है, एंडिंग तक स्टेन। 

वोट्स में हमेशा एमसी रहे आगे

हालांकि भले ही पूरे सीजन के दौरान प्रियंका और शिव को स्ट्रॉन्ग प्लेयर्स बताया गया और कई सेलेब्स को इन दोनों में से कोई एक ही विजेता लगता था, लेकिन एमसी स्टेन शुरू से ही फॉलोअर्स और फैन्स के मामले में सबसे धनी रहे थे और उनके फैन्स ने उन्हें कभी वोट की कमी महसूस नहीं होने दी थी। सलमान खान समेत कई लोगों ने इस बात को पॉइंट किया था कि जब एम सी घर से जाना चाहते थे तब भी कभी उन्हें कम वोट्स नहीं आए थे। 

ADVERTISEMENT

रियल प्लेयर थे एमसी स्टेन

एमसी स्टेन का घर में हमेशा रियल रहना, तुरंत अपनी गलती मान लेना और खुलकर कहना कि पहले मुझे गेम समझा नहीं था, लोगों को काफी रियल लगा था और वो कभी भी फेक या ज्यादा गेम प्लान करते नहीं दिखे।

Bigg Boss 16 Day 133 February 11 Highlights : शालीन भनोट ने रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 13 के ऑफर को किया रिजेक्ट

BB16 Grand Finale: फिनाले के लिए Reunite हुए अंकित और प्रियंका, एक्ट्रेस ने कहा, “ये हमारा लास्ट…”

13 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT