ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
Makeup Step by Step in Hindi

Makeup Step by Step in Hindi | स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें 

मेकअप चेहरे के साथ-साथ पूरी पर्सनैलिटी को एकदम से आकर्षक बना देता है। ऑफिस जाना हो या पार्टी मूड हो, आप हर मौके पर मेकअप से अपने लुक को और चार्मिंग और गॉर्जियस बना सकती हैं। लेकिन इसके लिए मेकअप करने का तरीका (makeup karne ka tarika) जानना बहुत जरूरी है क्योंकि हमेशा पार्लर जाकर मेकअप कराना बहुत एक्सपेंसिव और उलझन भरा काम है। मेकअप कैसे करें ये जानने के स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका (makeup karne ka tarika step by step in hindi) जानना सबसे सटीक तरीका है। चाहे न्यूड मेकअप करना हो(Nude Makeup Look Tutorial Step by Step In Hindi),  आइब्रो मेकअप करने का सही तरीका  हो या फिर आईशैडो लगाना है (Eyeshadow Tutorial Step by Step in Hindi ), इन सभी के लिए स्टेप बाय स्टेप मेकअप करने का तरीका जानना सबसे पहले जरूरी होता है।

Ghar par Basic Makeup Kaise Kare | रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें

Ghar par Basic Makeup Kaise Kare
साभार- फ्रीपिक

हमेशा प्रजेन्टेबल दिखने के लिए अगर आपको मेकअप करना पसंद है तो ये जरूरी है कि आपको ये पता हो कि रोजाना घर पर मेकअप कैसे करना चाहिए। तो अगर आपके मन में भी यही सवाल रहता है कि रोजाना घर पर मेकअप कैसे करें और ये सोचकर मेकअप करने का कॉन्फिडेंस नहीं आता है तो हमारे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करिए-

स्टेप 1- मेकअप शुरु करने से पहले माइल्ड फेस वॉश या गुनगने पानी से चेहरा धो लें।

स्टेप 2- मेकअप करने से पहले स्किन पर 5-10 मिनट तक बर्फ रब कर लें। ऐसा करने से मेकअप ज़्यादा देर तक टिका रहता है। 

ADVERTISEMENT

स्टेप 3- फेस पर अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्‍चराइज़र लगाएं ताकि फेस हाइड्रेटेड रहे।

स्टेप 4-  अब माथे, नाक, ठोड़ी और गालों पर फाउंडेशन के डॉट्स लगाकर उंगलियों से धीरे-धीरे थपथपाते हुए फाउंडेशन को ब्लेंड करें। आप चाहें तो गीले स्पॉन्ज या ब्रश से भी फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड कर सकती हैं। आईशैडो के बेस के तौर पर आईलिड पर भी फाउंडेशन अप्लाई करें।

स्टेप 5- फेस पर अगर दाग-धब्बे हों तो कंसीलर से उन्हें कवर करें। छोटे ब्रश या स्पॉन्ज से इन हिस्सों, ख़ासकर जॉलाइन के नीचे और नाक के आसपास कंसीलर लगाएं। उंगलियों से हल्के से थपथपाएं, ताकि कंसीलर अच्छी तरह सेट हो जाए। अगर आपको कंटूर यूज करना पसंद है तो आप इस स्टेप के बाद कंटूर लगा सकते हैं। 

स्टेप 6- आंख के आसपास कंसीलर और फाउंडेशन सेट करने के लिए एक छोटे ब्रश को लूज़ पाउडर में डिप करें और हल्के हाथों से डस्ट करें।

ADVERTISEMENT

स्टेप 7- अब ट्रांस्लुसेंट पाउडर अप्लाई करें। एक बड़े राउंड ब्रश से थोड़ा-सा ट्रांस्लुसेंट पाउडर डस्ट करें। मैट फिनिश के लिए हल्का-सा पाउडर पफ लगाएं।

स्टेप 8-  इस स्टेप में आपको ये तय करना है कि आप अपने आई मेकअप को बेसिक रखेंगी या फिर इसे स्मोकी, कैट आई लुक देंगी या ग्राफिक लुक देंगी। इसी बात को देखते हुए अपना लाइनर, आईशैडो आदि चूज करें। बेसिक आई मेकअप के लिए आप ब्रश से आईलिड पर आईशैडो लगाएं।  इसके बाद लैश लाइन पर आई लाइनर लगाएं।  मस्कारा लगाएं और निचले लिड पर काजल लगाएं.

स्टेप 9-  अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें। ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें। इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों।

स्टेप 10- हाइलाइटर यूज करना है तो चीक बोन्स, जॉलाइन, क्यूपिड बो, आंखों के अंदर वाले कॉर्नर, चिन आदि पर हाइलाइटर लगाएं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 11-  लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी। शाइन के लिे लिप ग्लॉस यूज करें।

Summer Makeup Tips in Hindi | गर्मियों में स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें

Summer Makeup Tips in Hindi
साभार- फ्रीपिक

गर्मियों में मेकअप करना है तो यहां जानें कि गर्मियों में स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें-

स्टेप 1- क्लींजिंग करें। 
गर्मियों में फेस पर पसीना आना बहुत कॉमन है और ऐसे मौसम में अगर बिना सही क्लींजिंग के मेकअप शुरु किया जाए तो चेहरा अच्छा नहीं दिखता है। सबसे पहले फेस को बेसन, मुल्तानी मिट्टी जैसे घरेलू चीजों से या तो किसी ऑयल फ्री फेस वॉश से चेहरा धोएं। 

स्टेप 2- फेस पर बर्फ लगाएं ताकि फेस पर ज्यादा पसीना न आए।

ADVERTISEMENT

स्टेप 3- अब अपनी स्किन के अनुसार फेस पर टोनर यूज करें। इससे पसीने की समस्या भी कम होगी और फेस ड्राई नहीं दिखेगा।

स्टेप 4- घर में रहना हो या बाहर जाना हो, फेस पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं।

स्टेप 5- फेस पर प्राइमर यूज करें।
ह्यूमिडिटी अधिक पसीना और सीबम पैदा करती है। इससे अक्सर मेकअप चेहरे से आसानी से निकल जाता है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि मेकअप शुरू करने से पहले अपने टी-जोन पर प्राइमर लगाएं।
इसके लिए आप मैटिफाइंग प्राइमर यूज करें। ये चेहरे के चमक को कंट्रोल करता है, पोर्स को बंद करता है और फेस को फ्लॉलेस लुक देता है। इसके अलावा ये फाउंडेशन को लंबे समय तक टिके रहने में मदद भी करता है।

स्टेप 6- प्राइमर के बाद फेस पर फाउंडेशन लगाएं। इस समय आप अपने फाउंडेशन में एक या दो ड्रॉप मॉइश्चराइजर भी लगा सकते हैं ताकि फेस अच्छी तरह हाइड्रेटेड और फ्लॉलेस दिखे। 

ADVERTISEMENT

स्टेप 7- आईशैडो, लाइनर, ब्लश, लिप लाइनर और लिपस्टिक से मेकअप कंप्लीट करें। हाइलाइटर यूज करना है तो चीक बोन्स, जॉलाइन, क्यूपिड बो, आंखों के अंदर वाले कॉर्नर, चिन आदि पर हाइलाइटर लगाएं। 

स्टेप 8- सेटिंग स्प्रे यूज करना न भूलें। सेटिंग स्प्रे से सारा मेकअप इंटैक्ट हो जाएगा और जल्दी मेकअप हटेगा नहीं।

Winter Makeup Tips in Hindi | सर्दियों में में स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें

Winter Makeup Tips in Hindi
साभार- फ्रीपिक

अगर आप भी ये जानना चाहती हैं कि सर्दियों में स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें तो फॉलो करें ये सिंपल स्टेप्स-

स्टेप 1- सबसे पहले फेश वॉश करें। 

ADVERTISEMENT

स्टेप 2- फेश वॉश करने के बाद सबसे पहले फेस पर सीरम लगाएं क्योंकि इस मौसम में ज्यादातर लोगों की स्किन बहुत ड्राई हो जाती हैं और सीरम फेस को अंदर तक हाइड्रेट करता है। अब फेस पर मॉइश्चराइजर या प्राइमर लगाएं।

स्टेप 3- अगर फेस का कोई एरिया डार्क है या कहीं दाग धब्बे हैं तो कंसीलर यूज करें।

स्टेप 4-  अब फेस पर ट्रांस्लुसेंट पाउडर लगाकर बेस को सेट करें।

स्टेप 5- ब्लश को चीक बोन्स से कान के ऊपर की तरफ ब्रश से लगाएं। इसे हल्का सा नाज पर भी लगा सकते हैं।

ADVERTISEMENT

स्टेप 6- आईशैडो लगाएं। इसे आप ब्रश से या फिर अपनी उंगलियों से ब्लेंड कर सकती हैं।

स्टेप 7- आईब्रो को शेप दें। लाइनर और काजल लगाएं। 

स्टेप 8- लिप लाइनर और लिपस्टिक लगाएं। ग्लॉसी फिनिश के लिए लिप ग्लॉस लगाएं। 

Rainy Makeup Tips in Hindi | मॉनसून में स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें

Rainy Makeup Tips in Hindi
साभार- फ्रीपिक

मॉनसून में मेकअप को सही बनाए रखना किसी टास्क की तरह होता है। इस मौसम में आई मेकअप के फैलने या लिपस्टिक के फैलने के चांस बहुत अधिक होते हैं। ऐसे में अपने मेकअप प्रोडक्ट में थोड़े से हेर फेर से आप अपने लुक को परफेक्ट कर सकती हैं। ये जानने के लिए मॉनसून में ,स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें, फॉलो करें ये स्टेप्स-

ADVERTISEMENT

स्टेप 1- फेश को क्लीन्ज करें और फेस मॉइश्चराइज करें।

स्टेप 2- फेश पर टिंटेड सनस्क्रीन या एसपीएफ वाला टिंटेड मॉइश्चराइजर लगाएं। इसके लिए आप अपने फिंगर, ब्रश या स्पॉन्ज यूज करें। ज्यादातर एक्सपर्ट मॉनसून में फाउंडेशन कम यूज करने की सलाह देते हैं।

स्टेप 3- सेटिंग पॉउडर या फिनिंशिंग पॉउडर से बेस को सेट करें। इसके लिए फ्लैट स्पॉन्ज यूज करें और इस फेस पर डैब करते हुए लगाएं न कि रगड़ते हुए।

स्टेप 4- वॉटरप्रूफ ब्रो पेंसिल से आईब्रो को भरें और लाइन करें। 

ADVERTISEMENT

स्टेप 5- अगर आईशैडो लगा रही हैं तो इस मौसम को देखते हुए क्रीम बेस्ड आईशैडो लगाएं। इसके लिए अपने क्रेयॉन लिपस्टिक का यूज भी कर सकती हैं। आई मेकअप के लिए वॉटरप्रूफ मस्कारा और लाइनर लगाएं।

स्टेप 6- ब्लश लगाएं।

स्टेप 7- लिप लाइनर और लिपस्टिक से मेकअप कंप्लीट करें।

Makeup Step by Step in Hindi से जुड़ें कुछ सवाल – FAQ’s 

मेकअप करने से पहले क्या क्या लगाना चाहिए?

ADVERTISEMENT

मेकअप शुरु करने से पहले फेस को अच्छी तरह हाइड्रेट करने के लिए मॉइश्चराइजर लगाना चाहिए। इससे फेस सॉफ्ट दिखता है और प्राइमर, फाउंडेशन लगाने में मदद मिलती है। 

शुरुआती लोगों के लिए घर पर मेकअप कैसे करें?

शुरुआती लोगों को मेकअप करना है तो वो इन सिंपल स्टेप्स में अपना मेकअप खत्म कर सकते हैं। पहले स्टेप में प्राइमर लगाएं, फिर उंगली, ब्रश या स्पॉन्ज से फेस पर फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन इस्तेमाल करते समय स्किन टोन का खयाल रखें। अब अगर चेहरे में किसी तरह के दाग धब्बे हैं तो कंसीलर लगाएं । जरूरत नहीं है तो इसे स्किप करें। लूज पाउडर से मेकअप सेट करें। अब काजल, लाइनर और मस्कारा लगाएं और लिपस्टिक लगाकर मेकअप कंप्लीट करें।

स्टेप बाय स्टेप मेकअप कैसे करें?

ADVERTISEMENT

स्टेप बाय स्टेप मेकअप करते हुए पहले मॉइश्चराइजर, फिर प्राइमर लगाएं। इसके बाद फाउंडेशन, ब्रॉन्जर या कंटूर और ब्लश लगाएं। अगर हाइलाइटर लगाना है तो अब लगाएं।  अब आईशैडो, आईलाइनर, मस्कारा, लिप्सटिक और लिप ग्लॉस स्टेप बाय स्टेप लगाएं। इसके बाद सेटिंग स्प्रे से मेकअप को इंटैक्ट करें। 

स्टेप बाय स्टेप मेकअप करना क्यों जरुरी है?

स्टेप बाय स्टेप मेकअप करना इसलिए जरूरी है क्योंकि इससे मेकअप कंप्लीट दिखता है और मेकअप में गलती होने की संभावना कम रहती है।

मेकअप से पहले चेहरे पर क्या लगाते हैं?

ADVERTISEMENT

मेकअप से पहले चेहरे पर फेश वॉश लगाकर क्वलींज करते हैं और फिर मेकअप ज्यादा देर टिका रहे इसके लिए बर्फ का इस्तेमाल भी फेस पर करते हैं। इसके अलावा मेकअप शुरू करने कते पहले मौसम और स्किन टाइप के अनुसार फेस पर सीरम, मॉइश्चराइजर या सनस्क्रीन यूज करते हैं।

क्या सेटिंग स्प्रे स्टेप बाय स्टेप मेकअप का एक हिस्सा है?

हां, सेटिंग स्प्रे मेकअप का आखिरी हिस्सा है और इसके यूज से मेकअप खराब नहीं होता है फिर चाहे मौसम कैसा भी हो।

ये भी पढ़े-
Matte Eye Makeup Tutorial Step by Step in Hindi– मैट आई-मेकअप से आपकी आंखें बहुत ही नेचुरल लगती है।
Sunset Eye Makeup Tutorial Step by Step in Hindi– सनसेट आई मेकअप नाइट पार्टी फंक्शन के साथ-साथ वेकेशन के दौरान भी ट्राई किया जा सकता है।
Gold Facial at home step by step in Hindi – वैसे तो बाजार में गोल्ड फेशियल की कई किट आती हैं। मगर आप इसे घरेलू चीजों के साथ घर पर भी आसानी से कर सकती हैं।
Peacock Eye Makeup Tutorial Step by Step in Hindi – आंखों की ब्राइटनेस और बोल्डनेस बढ़ाने के लिए पीकॉक आई मेकअप एकदम परफेक्ट रहता है।

ADVERTISEMENT
31 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT