ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
जानिए नये बाल उगाने के उपाय | Naye Baal Kaise Ugaye

अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल करें लौंग के ये 3 DIY हैक्स, बालों को बनाए मजबूत और शाइनी

पुलाव हो या बिरयानी या फिर कोई भी इंडियन करी- इन सबमें इलायची और लौंग जान डाल देते हैं और खाने को अधिक स्वादिष्ट बना देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लौंग केवल आपके खाने को ही स्वादिष्ट नहीं बनाता है बल्कि साथ ही आपको भी खूबसूरत बनाने में मदद करता है। जी हां, लौंग एक बहुत ही कमाल की चीज है लेकिन काफी अंडररेटिड भी है। इस मसाले में आपके बालों को नरिश करने और उन्हें खूबसूरत बनाने की सारी क्वालिटी मौजूद हैं। ये आपके बालों को मॉइश्चराइज करता है और साथ ही उन्हें नर्चर भी करता है। तो अगर आप भी अपने बालों को अच्छा बनाना चाहती हैं तो लौंग के ये 3 DIY हैक्स आपके बहुत काम आएंगे।

बालों के लिए लौंग के फायदे

Baal na Badhne ke Karan

बालों की देखभाल के लिए लौंग वाकई बहुत ही फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन के होता है जो ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है और इस वजह से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है। साथ ही लौंग में एंटी-इंफ्लामेटरी प्रोपर्टीज होती हैं जो डैंडरफ और इची स्कैल्प को ट्रीट करने में भी मदद करती है। साथ ही इसके इस्तेमाल से आपकी स्कैल्प की हेल्थ भी बेहतर होती है। लौंग, हेयर फॉल को कम करने में और बालों को सफेद होने से भी बचाने में मदद करती है।

लौंग के 3 DIY हेयर हैक्स

बालों को मजबूत करने के लिए

आपको चाहिए

  • लौंग
  • पानी

तरीका

ADVERTISEMENT

स्टेप 1 – एक पैन में एक कप पानी लें और इसे उबाल लें।
स्टेप 2 – एक बारी पानी उबलने लगे तो इसमें दो चम्मच लौंग डालें और 5 से 6 मिनट तक उबलने दें।
स्टेप 3 – अब गैस बंद कर दें और पानी को 4 से 5 घंटों के लिए छोड़ दें।
स्टेप 4 – अब लौंग को पानी में से निकाल लें और पानी को स्टोर कर लें। आप इसका इस्तेमाल बालों में शैंपू और कंडीशनर के बाद कर सकती हैं। आप हफ्ते में एक से दो बार इस पानी से बालों को रिंज कर सकती हैं।

नरिशिंग हेयर मास्क

आपको चाहिए

  • दही
  • ऑलिव ऑयल
  • लौंग की पेस्ट

तरीका

स्टेप 1 – एक बाउल में दो टेबलस्पून प्लेन दही लें और इसमें 1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल डालें और आधा चम्मच लौंग की पेस्ट डालें।
स्टेप 2 – सारी चीजों को अच्छे से मिला कर पेस्ट बना लें। आप चाहें तो इस पेस्ट में शहद भी मिला सकते हैं।
स्टेप 3 – अब अपने बालों और स्कैल्प पर मास्क लगाएं और कम से कम 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को अच्छे से साफ कर लें।

ADVERTISEMENT

Hair Elixir ग्रोथ के लिए

आपको चाहिए

  • लौंग
  • करी पत्ता

मेथड

स्टेप 1 – सबसे पहले 20 से 30 करी पत्तों को मिक्सिंग जार में ग्राइंड कर लें। तब तक ऐसा करें जब तक आपको फाइन पाउडर न मिले।
स्टेप 2 – अब एक कप नारियल के तेल को उबाल लें और इसमें करी पत्तों का पाउडर मिला लें।
स्टेप 3 – मिक्सचर के उबल जाने के बाद इसे ठंडा होने दें।
स्टेप 4 – अब इस मिक्सचर में 7-8 बुंद लौंग का तेल डालें।
स्टेप 5 – इसे अच्छे से मिक्स कर लें और अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। आप अधिकतम नतीजों के लिए इसे रातभर अपने बालों में लगा छोड़ सकते हैं।

18 Jan 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT