हम सब देसी गर्ल्स को कुर्ता पहनना बेहद पसंद होता है। हमारा अपना एक पसंदीदा कुर्ता स्टाइल भी होता है, जैसे किसी को अनारकली पसंद है तो किसी को स्ट्रेट फिट। हम अक्सर यह देखकर कुर्ता खरीद लेती हैं कि ये खूबसूरत लग रहा है। इस बात पर गौर करना भूल जाती हैं कि ये हमारे लुक के लिए परफेक्ट choice है या नहीं। कुर्ता आपके स्लिम, फ्लैट, प्रिटी या बल्की भी दिखा सकता है। जानिए कैसे बचें कुर्ते में बल्की दिखने से…
1. उसका फैब्रिक कैसा है..
जर्सी, लाइक्रा और निटेड फैब्रिक आपकी बॉडी के उन पार्ट्स को हाइलाइट करते हैं जिन्हें फोकस की ज़रूरत नहीं होती। तो अगर आप स्लिम लुक चाहती हैं तो ऐसे Clingy फैब्रिक से दूर रहें।
2. शॉर्ट कुर्ता+लैगिंग
इस लुक में आप अपने Actual size से ज्यादा चौड़ी नज़र आती हैं। निटेड लैगिंग के साथ आप जब शॉर्ट कुर्ता पहनती हैं तो इससे आपकी बॉडी का upper half part ज्यादा हाईलाइट होता है और आपकी शेप कुछ square लगती है। जिससे आप ज्यादा चौड़ी नज़र आती हैं।
3. रंगों का चुनाव
अगर आप पतला दिखना चाहती हैं तो आपको ब्राइट कलर या कहिए कि Solid color पहनने से बचना चाहिए। जैसे yellow, red, royal blue या इन जैसे दूसरे ब्राइट कलर। अगर आपको ब्राइट कलर पहनना ही है तो ऐसा कुर्ता लें जिसका बेस ब्राइट हो और उस पर ऊपर प्रिंट्स हों। साथ ही इसके पेयर के लिए सेम रंग की लैगिंग या सलवार लें। सेम कलर टोन आपको बल्की दिखने से बचाएगी।
4. शिफ्ट होने वाले फैब्रिक
अगर आप crisp starched cotton या टसर सिल्क का कुर्ता पहनने जा रही हैं, तो ध्यान रखें कि ये फैब्रिक बॉडी पर शिफ्ट होते रहते हैं। जिससे आप अपने actual frame से चौड़ी दिखती हैं। इसलिए इनके फिट और इन्हें कैरी करते वक्त ज़रा केयरफुल रहें।
5. स्मॉल और एक्स्ट्रा स्मॉल
अपने लिए शॉपिंग करते समय सबसे अधिक मुश्किल होता है सही साइज चुनना। आप अगर लूज़ कुर्ता चुनती हैं तो अक्सर वो आपको हैवी लुक देता है। अगर आपकी हाइट सामान्य से अधिक तो आपके लुक पर कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन अगर आपकी हाइट नॉर्मल या नॉर्मल से कम है तो आप अपनी वास्तविक चौड़ाई से ज्यादा चौड़ी नज़र आती हैं।
6. किस तरह की स्लीव पहनूं?
स्लीव्स आपको पतला दिखाने में important रोल प्ले करती हैं। फिर आप कुर्ता पहन रही हों या कोई वेस्टर्न आउटफिट। स्लीव का फिट अगर सही न हो तो ये आपकी arms को हैवी दिखाता है। कैप स्लिव्स हमेशा बेहतरीन ऑप्शन होती हैं।
यह स्टोरी Popxo हिंदी के लिए Garima Singh ने लिखी है।
gifs : tumblr
ये भी पढ़ें : इंडियन वियर को दें मॉडर्न लुक इन 7 तरीकों से
ये भी पढ़ें : रोज़ पहनने वाले Indian Wear खरीदते वक्त कभी न करें ये 6 गलतियां!