ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
kiara advani hair styles

कियारा आडवाणी के इन 5 हेयरस्टाइल को खास मौकों पर करें ट्राई

अगर आप को खास मौकों पर नए हेयर स्टाइल्स ट्राई करना पसंद है तो न्यूली वेड कियारा आडवाणी का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही आपको अपने लिए कई हेयर इंस्पिरेशन दिख जाएंगे। एक्ट्रेस ने जहां अपनी शादी और रिसेप्शन के लिए स्लीक लो बन स्टाइल किया है, वहीं उन्होंने प्रमोशन और दूसरे मौकों पर कई स्टनिंग और ईजी हेयर लुक अपनाया है जिसे ट्राई करना आसान और मैनेजेबल है-

स्लीक लो बन

साभार- इंस्टाग्राम

कियारा ने अपने वेडिंग लुक के पहले कई बार एथनिक आउटफिट के साथ स्लीक लो बन ट्राई किया है। ये हेयर स्टाइल इंडियन और वेस्टर्न, दोनों लुक के साथ अच्छा दिखता है।

क्लीन ब्रेड्स 

एक्ट्रेस ने अपने शिमरी गाउन के साथ ब्रेड्स वाली चोटी स्टाइल की है। ये हेयर लुक गाउन के साथ ही नहीं किसी भी फॉर्मल जगह पर जंचने वाला है।

गोल्ड स्ट्रिंग पोनीटेल

साभार- इंस्टाग्राम

कियारा ने एथनिक स्कर्ट और क्रॉप ब्लाउज के साथ अपने हेयर्स को करीने से कोम्ब लुक दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी लो पोनीटेल में ऊपर से नीचे तक गोल्ड स्ट्रिंग बांधा है और इस हेयर एक्सेसरीज की वजह से उनका हेयरलुक सुपर ग्लैमरस हो गया है।

ADVERTISEMENT

मेसी लो पोनीटेल

कियारा की तरह अपने बाल को लो मेसी पोनीटेल में बांधे। ये हेयर लुक पार्टी से लेकर किसी भी कैजुअल दिन के लिए अच्छा है।

टॉप बन

कियारा ने गाउन के साथ टॉप बन स्टाइल किया है। ये हेयर लुक टीशर्ट से लेकर हर तरह के मॉडर्न आउटफिट के साथ स्टाइलिश दिखता है।

14 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT