फ्लोरल आउटफिट्स हमेशा फैशन में रहते हैं और ये हर तरह के आउटफिट को फ्रेश लुक दे देते हैं। अगर आपको भी फ्लोरल प्रिंट पहनना पसंद है तो सिर्फ साड़ी, लहंगे में फ्लोरल लुक अपनाने की जगह सेलेब्स की तरह की अलग-अलग फ्लोरल आउटफिट ट्राई करके देखें। हम यहां बॉलीवुड सेलेब्स के ऐसे ही लेटेस्ट लुक्स लेकर आए हैं जिनसे आप अपने वॉर्डरोब में अलग तरह के फ्लोरल लुक्स शामिल करने की इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
करिश्मा का फ्लोरल पैंटसूट
करिश्मा कपूर ने हाल ही में डिजाइनर राहुल मिश्रा के बोल्ड फ्लोरल प्रिंट वाले पैंट सूट में अपनी तस्वीरें शेयर की थी और इस आउटफिट में करिश्मा का लुक बहुत शीक और स्टाइलिश दिख रहा है। ब्लैक फेब्रिक पर बने बोल्ड फ्लोरल प्रिंट की वजह से करिश्मा का ये आउटफिट और भी आकर्षक दिख रहा है। करिश्मा ने इस लुक के साथ ब्लू हील्स स्टाइल किए थे।
एक्ट्रेस की तरह वॉर्डरोब में फ्लोरल प्रिंटेड ट्राउजर के साथ सेम प्रिंट में ब्लेजर, कोट या जैकेट से इस तरह का लुक पा सकती हैं। ये लुक कैजुअल पार्टीज़ में भी स्टाइल कर सकती हैं, किसी प्रोफेशनल गेट टुगेदर के लिए भी ट्राई कर सकती हैं।
मौनी रॉय का फ्लोरल बीच वेयर
मौनी रॉय ने हाल ही में अपने दुबई वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। अगर आप भी गर्मियों में बीच के आसपास घूमने जा रही हैं या जहां भी आपको पूल साइड में चिल करने का मौका मिले, आप मौनी की तरह ऐसा प्लोरल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
अनन्या पांडे की तरह शॉर्ट्स के साथ फ्लोरल टॉप
फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान अनन्या पांडे ने ग्रे कलर के शॉर्ट्स के साथ पेस्टल कलर्स में बड़े फ्लोरल प्रिंट वाला कॉर्सेट टॉप स्टाइल किया था। अनन्या का ये लुक कैजुअल मौकों पर कंफर्टेबल रहते हुए सुपर स्टाइलिश दिखने का सबसे अच्छा तरीका है। एक्ट्रेस की तरह हील्स से अपने लुक को कंप्लीट करें। अनन्या ने इस आउटफिट के साथ कलर ब्लॉक्ड हील्स से अपने लुक को पेपी बनाया है।
आलिया भट्ट की रेड फ्लोरल ब्लेजर ड्रेस
आलिया भट्ट ने निर्देशक अपूर्व मेहता के बर्थडे बैश के लिए पहना था गॉर्जियस पिंक और रेड फ्लोरल प्रिंट वाला ब्लेजर ड्रेस। आलिया के इस आउटफिट में ऑफ शोल्डर, स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेस के साथ सेम प्रिंट में ब्लेजर मैच किया गया था। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट के साथ रेड हील्स स्टाइल किए थे।
इस तरह के बोल्ड फ्लोरल प्रिंट और इलेक्ट्रिक कलर के आउटफिट्स कैजुअल पार्टी लुक के लिए परफेक्ट हैं। सटल पेस्टल कलर्स में ऐसा फ्लोरल आउटफिट आप प्रोफेशनल लुक के लिए भी अपना सकती हैं।