ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
विदेश घूमना चाहते हैं तो जाइए थाईलैंड, जानें कहां-कहां घूम सकते हैं और कितना होना चाहिए आपका बजट

विदेश घूमना चाहते हैं तो जाइए थाईलैंड, जानें कहां-कहां घूम सकते हैं और कितना होना चाहिए आपका बजट

अगर आपको भी घूमना पसंद है और आप भी विदेश जाना चाहते हैं तो आपकी लिस्ट में थाईलैंड का नाम जरूर होगा। इस वजह से हम आपको थाईलैंड जाने की सारी डिटेल्स अपने इस आर्टिकल में देने वाले हैं। साथ ही थाईलैंड इस समय कई ट्रैवलर्स की लिस्ट में टॉप पर होगा क्योंकि थाईलैंड ने 6 महीने के लिए भारतीय टूरिस्ट की एंट्री वीजा फ्री कर दी है। यानि कि अब थाईलैंड जाने के लिए आपको विजा की जरूरत नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि थाईलैंड घूमने के लिए आपको कितना बजट चाहिए और इस बजट में आप कहां-कहां घूम सकते हैं?

अब थाईलैंड जाने के लिए नहीं चाहिए होगा वीजा

रिपोर्ट्स के मुताबिक थाईलैंड ने 10 नवंबर 2023 से 10 मई 2024 तक भारतीय टूरिस्ट की एंट्री को Visa Free कर दिया है। थाईलैंड सरकार के प्रवक्ता चाई वाचारोंके ने इस बारे में कहा था, ”भारत और ताइवान से आने वाले लोग बिना वीजा के थाईलैंड में एंट्री कर सकेंगे।” 

थाईलैंड घूमने के लिए कितना होना चाहिए बजट?

1. ट्रेवल बजट – आपके नजदीकी एयरपोर्ट से आपको थाईलैंड की फ्लाइट लेनी होगी और इसकी कीमत आपकी ट्रेवलिंग की डेट पर आधारित होती है। ऐसे में यदि अंदाजा लगाया जाए तो प्रति व्यक्ति ये खर्च 10,000 से 30,000 के बीच होगा। 

2. होटल बजट – होटल का बजट आपकी पसंद पर निर्भर करता है। आमतौर पर एक रात स्टे का खर्चा 1,200 रुपये से 2,500 रुपये के बीच होता है। हालांकि, अगर आप थाईलैंड में किसी गेस्ट हाउज में रहते हैं तो आपका ये खर्चा कम हो सकता है। वहीं अगर आप किसी महंगे होटल में रहते हैं तो आपका ये खर्चा बढ़ भी सकता है। 

ADVERTISEMENT

3. खाना पीना – थाईलैंड में खान-पान की लागत भी आपकी पसंद पर ही आधारित होती है। औसतन, थाईलैंड में आपको एक दिन में खाने पर 500 रुपये से 1000 रुपये के बीच खर्च करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आप शॉपिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपका बजट 2000 रुपये से 5000 रुपये के बीच होना चाहिए। 

थाईलैंड में घूमते वक्त न करें ये काम

– थाईलैंड घूमते समय अगर आप गलत इशारे करते हैं तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

– भगवान बुद्ध की प्रतिमा के प्रति वहां हमेशा आदर भाव रखें, यदि आप गलत व्यवहार करते हुए पकड़े गए तो इससे आपको परेशानी हो सकती है। 

– अगर जरूरी न हो तो थाईलैंड की नाइटलाइफ एक्सप्लोर करने से बचें ताकि आप किसी परेशानी में न फंसें। 

ADVERTISEMENT

– थाईलैंड घूमते वक्त वहां के नियम और कानून को न तोड़ें क्योंकि इससे भी आपके लिए समस्या उत्पन्न हो सकती है। 

थाईलैंड में घूमने की जगह

1. पट्टाया

2. फुकेट

3. सी लाइफ ओशियन

ADVERTISEMENT

4. मैडम तुसाद म्यूजियम

5. कराबी

6. कराबी

7. कोह समूई

ADVERTISEMENT

8. चियांक माई

9. इरावन वॉटरफॉल

10. ब्रह्म जी का मंदिर इरावन

आसानी से थाईलैंड पहुंचने का तरीका

अगर आप भी भारत से थाईलैंड जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि भारत के बड़े-बड़े शहरों के एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट जाती है। वहीं थाईलैंड के बैंकॉक में दो एयरपोर्ट हैं डॉन मुइंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट और स्वर्णभूमि इंटरनेशनल एयरपोर्ट। आप इन दोनों में से किसी भी जगह की फ्लाइट ले सकते हैं और जहां आपने होटल बुक किया है वहां के लिए टैक्सी ले सकते हैं। 

ADVERTISEMENT
07 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT