ADVERTISEMENT
home / Bath and Body Products
घर पर हर्बल बॉडी वॉश बनाने का तरीका, How to Make Herbal Body Wash at Home in Hindi

DIY : इस आसान तरीके से घर पर बनाएं कैमिकल फ्री हर्बल बॉडी वॉश

आपकी त्वचा बेहद नाजुक और संवेदनशील है। इसलिए जरूरी है कि त्वचा की अच्छे से देखभाल की जाए। जिस तरह से गर्मियों में त्वचा पर गंदगी, धूल और प्रदूषण का प्रभाव बहुत जल्दी पड़ता है। उसी तरह गर्मियों में त्वचा का खास ख्याल रखना भी जरूरी होता है। त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में मौजूद कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल करने की बजाय घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करना काफी फायदेमंद होता है। आप चाहें तो रोजाना इस्तेमाल में आने वाले बॉडी वॉश को भी घर पर हर्बल चीजों का इस्तेमाल कर बना सकते हैं।

घर पर हर्बल बॉडी वॉश बनाने का तरीका How to Make Herbal Body Wash at Home in Hindi

आजकल बहुत से लोग साबुन की जगह बॉडी वॉश का इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि साबुन के मुकाबले बॉडी वॉश आपकी स्किन को कम नुकसान पहुंचाता है। लेकिन इसमें भी कई ऐसे कैमिकल होते हैं जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं। अगर आप भी बाजार में बॉडी वॉश का इस्तेमाल कर रहे हैं तो त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए होममेड बॉडी वॉश का इस्तेमाल शुरू कर दें। यहां जानिए घर पर हर्बल बॉडी वॉश (herbal body wash) तैयार करने का आसान तरीका …

आपको चाहिए होगा –
  • कैस्टाइल साबुन-1
  • शहद – 1 कप
  • एलो जूस – 1 कप
  • जैतून का तेल -1 कप
  • एंसेंशियल ऑयल – 2 बड़े चम्मच
https://hindi.popxo.com/article/how-can-you-strengthen-your-hair-roots-ayurveda-tips-in-hindi

हर्बल बॉडी वॉश बनाने की विधि –

स्टेप 1 – हर्बल बॉडीवॉश बनाने के लिए सबसे पहले ऊपर दी गई सारी सामग्री को एक बोतल में मिला लें। 
स्टेप 2 – अब इसमें अनसेंटेड लिक्विड कैस्टाइल सोप मिला लें।
स्टेप 3 – फिर उस एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें डालें और बोतल को ढककर 3-4 बार जोर से हिलाएं। 
स्टेप 4 – बोतल में सभी सामग्री के मिल जाने के बाद बोतल को ठंडी जगह पर रख दें। 
स्टेप 5 – इस तरह से तैयार किए गए बॉडी वॉश को आप एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

हर्बल बॉडी वॉश इस्तेमाल करने के फायदे

ADVERTISEMENT
– जैतून का तेल और एलोवेरा का तेल नमी से भरपूर होता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से त्वचा का रूखापन दूर होता है।
– त्वचा की सुंदरता बनाए रखने के लिए एसेंशियल ऑयल फायदेमंद होते हैं। इसलिए घर में बने हर्बल बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है।
– यह बॉडी वाश किसी भी तरह की त्वचा के लिए फायदेमंद होता है।
– अगर आपकी स्किन सेंसटिव है या फिर आप प्रेगनेंट हैं तो ये हर्बल बॉडी वॉश आप बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकती हैं।
– आप घर पर हर्बल बॉडी वॉश बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं और गर्मियों में भी इसे ताजा और ठंडा रख सकते हैं।
नोट – उपरोक्त सभी उपाय घरेलू हैं और हम यह जानकारी केवल पाठकों तक पहुंचा रहे हैं। हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए सभी उपाय हर किसी की त्वचा के लिए अच्छे नहीं होते और न ही हम ऐसा दावा करते हैं। इसलिए कोई भी उपाय करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना फायदेमंद रहेगा।
https://hindi.popxo.com/article/what-shampoo-to-avoid-during-pregnancy-in-hindi

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।

08 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT