ADVERTISEMENT
home / Family
कैसे पहचानें पार्टनर को परिवाले पसंद हैं या नहीं, How to Identify your Partner Like your Family or not

क्या आपके पार्टनर को आपका परिवार पसंद है या नहीं? ऐसे करें पहचान

शादी पति-पत्नी तक ही सीमित नहीं रहती है, यह दो परिवारों के बीच का रिश्ता होता है। शादी दो परिवारों को करीब लाती है, उनका रिश्ता बढ़ता है। लेकिन आज की युवा पीढ़ी को यह मंजूर नहीं है। इस वजह से ये रिश्ता अपने तक ही रखना चाहते हैं। इससे आगे कई मुश्किलें आती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे के परिवारवालों और रिश्तेदारों को पसंद नहीं करते हैं। उन्हें लगता है कि वो उनकी रिश्ते में दखलअंदाजी कर सकते हैं। 

कैसे पहचानें पार्टनर आपके परिवारवालों को पसंद करता है या नहीं How to Identify your Partner Like your Family or not tips in Hindi

शादी से पहले हर लड़की का सपना होता है कि उसका जीवनसाथी उसके परिवार और दोस्तों का सम्मान करे। अपने परिवार के बारे में उतना ही सोचें जितना आप उनके बारे में सोचते हैं। लेकिन, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें पत्नी के घरवालों से ज्यादा घुलना-मिलना पसंद नहीं होता है। कुछ लोग सिर्फ अच्छा व्यवहार करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन, दिल से वे इसे नापसंद करते हैं। क्या आपका पार्टनर आपके परिवार से प्यार करता है? आइए जानें इसे कैसे पहचानें…

परिवारवालों के सामने अजीव व्यवहार करे

वे आपके किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल न होने के कारणों की तलाश में हैं। जब आपके परिवार से मिलने की बात आती है, तो न जाने के बहाने देने लगे। कभी-कभी अगर वे आपके परिवार के घर जाते हैं, तो वे अजीब व्यवहार करते हैं।

ADVERTISEMENT

परिवारवालों से मिलना पसंद नहीं

जब आप परिवार या पुराने दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं तो वे परेशान हो जाते हैं। आपके पार्टनर को यह पसंद नहीं आता और यह उनके चेहरे पर साफ दिखता है। कभी-कभी वे अपने हाव-भाव या चेहरे के भाव नहीं छोड़ पाते। लेकिन, जब आप अपने परिवार और दोस्तों के बारे में बात करना शुरू करते हैं, तो वे ऊब जाते हैं। कभी-कभी आपका पार्टनर उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया जाता है। उसे आपके परिवारवालों से मिलना पसंद नहीं है।

https://hindi.popxo.com/article/romantic-dialogues-in-hindi

आपको भी अपने घर से मना करे

कुछ तो खुद से भी नहीं मिलते और अपने पार्टनर को परिवार से मिलने तक नहीं जाने देते। जब भी आप किसी पार्टी या किसी कार्यक्रम में जाना चाहते हैं तो वे आपसे बहस करते हैं। पहले तो वे इसे प्यार से समझाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, अगर पत्नी नहीं समझती है, तो वो अपनी वाइफ से बहस करने लगते हैं।

परिवारवालों की बुराई करना

अगर पार्टनर को आपके परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो अपने परिवार की आलोचना करने का कोई मौका न छोड़ें। वे आपके परिवार के सदस्यों को चोट पहुंचाते हैं। वे यह भी समझाते हैं कि कैसे उनसे दूर रहना ही बेहतर है। अगर आप अपने परिवार से किसी बात को लेकर नाराज हैं तो वो आपको उनसे बात न करने की सलाह देते हों।

ADVERTISEMENT

बातों को करता हो नजरअंदाज

पार्टनर को आपके परिवार के साथ बातें करना पसंद नहीं है, ऐसे में आप संबंध स्थापित करने की कोशिश करते हैं और अगर परिवार के सदस्य उनके बीच संबंध बढ़ाने का अनुरोध भी करते हैं, तो उनकी प्रतिक्रिया बहुत ठंडी रहती है। वे आपके परिवार के सदस्यों की पहल पर बहुत ही अलग तरीके से प्रतिक्रिया करते हैं। घर के सदस्यों की बात का सही से जवाब नहीं देते या फिर बातों को इग्नोर करते हैं।

https://hindi.popxo.com/article/dont-do-these-things-when-you-start-dating-after-a-bad-breakup-in-hindi

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

01 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT