ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो

Smartphone Overheating : अपने मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए इन Tips को करें फॉलो

आज के समय इंसान दो वक्त की रोटी खाए बिना रह सकता है लेकिन मोबाइल फोन के बिना नहीं। वहीं, हम अक्सर स्मार्टफोन पर कई काम करते हैं। इसके चलते आपमें से कई लोगों को फोन ओवरहीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा होगा। मोबाइल का ओवरहीट होना एक ऐसी आम समस्या है। लेकिन इस समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। इससे मोबाइल खराब हो सकता है और आपको नुकसान हो सकता है। इस कारण से, यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि मोबाइल ठंडा रहे या उसे समय पर ठंडा किया जाए।

ज्यादा गर्म होने से आपके फोन के इंटरनल कंपोनेंट्स पर भारी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। यह लंबे समय में कई दिक्कत पैदा कर सकता है जैसे कि परफॉर्मेंस में नुकसान, डाटा में नुकसान या खराब होना और बैटरी का जल्दी खत्म होना आदि। यहां हम आपको कुछ ऐसे मोबाइल टिप्स बताने रहे हैं जो कि आपके फोन को गर्मियों में आराम से ऑपरेट होने में मदद कर सकती हैं। 

मोबाइल ओवरहीट होने के कारण

मोबाइल को ठंडा करने के लिए क्या करें, यह जानने से पहले मोबाइल के ओवरहीटिंग के लिए जिम्मेदार कारणों को जानने से हमें अधिक देखभाल करने और मोबाइल को ओवरहीटिंग से बचाने में आसानी होगी। 

मल्टीटास्किंग 

यदि आप एक ही समय में मोबाइल पर कई ऐप्स पर काम करते हैं, तो मोबाइल गर्म होने की संभावना बढ़ जाती है। इसका मतलब है कि अगर आप गेम खेलते समय म्यूजिक सुन रहे हैं या फोन चार्जिंग पर लगाकर कॉल पर बात कर रहे हैं तो फोन गर्म हो जाता है। साथ ही एक ही समय में कई ऐप्स का इस्तेमाल करने पर भी मोबाइल गर्म हो सकता है। साथ ही हम अक्सर कई बेकार मोबाइल ऐप्स भी इंस्टॉल कर लेते हैं। इससे प्रोसेस पर अधिक लोड पड़ता है और बैटरी अधिक खर्च होती है, जिससे मोबाइल ओवरहीट हो जाता है।

ADVERTISEMENT

नेटवर्क कनेक्टिविटी

अगर नेटवर्क समय-समय पर बदल रहा है यानी कभी-कभी 4जी या 5जी नेटवर्क लगातार बदल रहा है या नेटवर्क आ रहा है तो बैटरी गर्म हो जाती है और इससे फोन भी गर्म हो सकता है।

धूप में फोन पर बात करना 

अगर आप बाहर हैं और गर्मी है तो मोबाइल कवर के कारण भी मोबाइल गर्म हो जाएगा। इसके अलावा, यदि मोबाइल आपके हाथ से गिर जाता है, तो आंतरिक क्षति के कारण बैटरी अधिक गर्म हो सकती है और ये फट भी सकती है

मोबाइल को ओवरहीटिंग से कैसे बचाएं

ये है सबसे कॉमन वजह

मोबाइल के गर्म हो जाने पर सबसे पहले उसे बंद कर दें। मोबाइल को पूरी तरह ठंडा होने के बाद ही दोबारा चालू करना चाहिए। अगर मोबाइल बंद करने और दोबारा चालू करने के बाद भी मोबाइल बार-बार गर्म हो जाता है तो आपको मोबाइल की सेटिंग्स चेंज करने की जरूरत होती है। आपको मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर देखना होगा कि कौन सा ऐप ज्यादा डेटा और बैटरी खर्च कर रहा है। यदि आप इनमें से किसी भी ऐप का उपयोग नहीं करते हैं या आपको उनकी आवश्यकता नहीं है, तो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें।

थर्ड पार्टी चार्जर का उपयोग करने से बचें

अगर आप अपने मोबाइल के असली चार्जर के अलावा किसी और कंपनी का चार्जर इस्तेमाल करते हैं तो भी मोबाइल गर्म हो सकता है। इसके अलावा अगर आपने मोबाइल की बैटरी किसी दूसरी कंपनी की बैटरी से बदल ली है तो भी मोबाइल गर्म हो सकता है। इसके लिए मोबाइल फोन के साथ दिए गए चार्जर या कंपनी द्वारा दिए गए चार्जर का इस्तेमाल करें।

ADVERTISEMENT

जंक फ़ाइलें क्लीन करें

साथ ही अगर मोबाइल में जंक फाइल्स हैं तो उन्हें समय-समय पर साफ करना जरूरी है। इसके लिए आप मोबाइल में क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं या किसी ऐप की मदद से इन जंक फाइल्स को क्लीन कर सकते हैं।

अगर तमाम उपाय करने के बावजूद भी मोबाइल ओवरहीट हो रहा है तो सर्विस सेंटर जाना हमेशा सही विकल्प रहेगा। क्योंकि ओवरहीटिंग के चलते मोबाइल फोन की बैटरी फट भी सकती है और कोई हादसा हो सकता है।

OMG! एक स्मार्टफोन के प्राइज में डस्टबिन बेच रही हैं गौरी खान, लैंप की कीमत जानकर तो हो जायेंगे हैरान

27 Jun 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT