वैसे तो भारत में कई सारे हिल स्टेशन्स हैं लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए आपको रोड से ही ट्रेवल करना पड़ता है, या फिर कुछ हिल स्टेशन्स तक आप ट्रेन से पहुंच सकते हैं। हालांकि, भारत में ऐसे भी कई हिल स्टेशन हैं, जहां आप फ्लाइट से भी पहुंच सकते हैं। खैर अब आप ये सोच रहे होंगे कि हिल स्टेशन फ्लाइट से क्यों जाना चाहिए? आप फ्लाइट से इन हिल स्टेशन्स पर जाने का इसलिए सोच सकते हैं क्योंकि इससे न केवल आपका कीमती वक्त बचता है, बल्कि साथ ही आप आसमान से पहाड़ों के शानदार व्यू देख सकते हैं। साथ ही आपकी जर्नी का समय भी अपने आप कम हो जाता है।
तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको ऐसे हिल स्टेशन्स के बारे में बताते हैं, जहां आप कुछ ही वक्त में फ्लाइट से आसानी से पहुंच सकते हैं।
1. गुलमर्क, कश्मीर
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/digjot-singh-Vkkg9XoUcZI-unsplash.jpg?w=1024)
श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है और आप यहां टैक्सी या फिर टूरिस्ट बस और यहां तक कि फ्लाइट से भी पहुंच सकते हैं। अगर आप अपनी जर्नी को ईजी बनाना चाहते हैं तो श्रीनगर तक की फ्लाइट लें और फिर आगे के लिए टैक्सी या फिर बस आदि कर सकते हैं।
2. मसूरी
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/kunal-parmar-onDrYTEH31g-unsplash.jpg?w=1024)
मसूरी के नज़दीक जौली ग्रांट एयरपोर्ट है जो वहां से 54 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। अगर आप अपनी वैकेशन का अधिक से अधिक आनंद उठाना चाहते हैं तो आप फ्लाइट से मसूरी जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। इस तरह आपको अपनी ट्रिप पर अधिक वक्त मिलेगा और आपकी जर्नी भी ईजी हो जाएगी।
3. शिलॉन्ग
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/neelakshi-singh-TF5ILUmQrNs-unsplash.jpg?w=1024)
अगर आप शिलोंग जाना चाहते हैं तो आप फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं और आसानी से वहां पहुंच सकते हैं। बता दें कि शिलोंग एयरपोर्ट को उमरोई एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है, जो शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित है।
4. डार्जलिंग
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/joy-amed-1I07SYGwuys-unsplash.jpg?w=1024)
डार्जलिंग के सबसे नजदीक बगडोग्रा एयरपोर्ट है, जो वहां से 67 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप यहां फ्लाइट से जाने का प्लान करते हैं तो आप अपना ट्रेवलिंग में जाने वाला कीमती वक्त बचा सकते हैं।
5. शिमला
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/naman-pandey-y3nWJ-QznP4-unsplash.jpg?w=1024)
अगर आपके पास कम वक्त है तो आप शिमला के लिए रोड से जाने के बजाए फ्लाइट ले सकते हैं। आप शिमला में घूमने के लिए 3-4 दिन की आइटीनरी बना सकते हैं।
6. कुल्लू – मनाली
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/pradnyal-gandhi-6ZJDBsKgNQ0-unsplash.jpg?w=683)
यहां आराम से पहुंचने के लिए आपको भुंतर एयरपोर्ट की फ्लाइट लेनी होगी। भुंतर से लगभग 20 मिनट में ही आप कुल्लू पहुंच सकते हैं और 1 घंटे 36 मिनट में मनाली पहुंच सकते हैं। इस तरह आप अपना जर्नी का टाइम घटा सकते हैं और ट्रिप को बिना किसी परेशानी के एन्जॉय कर सकते हैं।
7. गैंगटॉक, सिक्किम
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/unma-desai-uwMlZPLgRk8-unsplash.jpg?w=683)
यहां पहुंचने के लिए आपको पकयोंग एयरपोर्ट की फ्लाइट लेनी होगी, जो गैंगटॉक से 28.7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जब आप यहां हों तो माउंट कंचनजंगा को देखना बिल्कुल न भूलें क्योंकि ये वाकई बेहद खूबसूरत है।
8. मैक्लोडगंज
![](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2023/11/tejashvi-verma-najmIKbujfE-unsplash.jpg?w=1024)
यहां पहुंचने के लिए आपको कांगड़ा एयरपोर्ट की फ्लाइट लेनी होगी। कांगड़ा एयरपोर्ट से मैक्लोडगंज पहुंचने के लिए आपको 45 मिनट का वक्त लगेगा।
Pics Credit – Unsplash