हो सकता है कि आप अपने हेयरस्टाइल (Hairstyle) से काफी बोर हो गई हों और आपने उन्हें कटवाने का फैसला किया हो या फिर आपने घर पर ही अपने बालों को ट्रिम करने का फैसला किया हो लेकिन अब आप अपने फैसले से खुश ना हों। खैर आपके अपने हेयर कट (Hair cut) से खुश ना होने का कोई भी कारण हो लेकिन हम यहां आपकी मदद के लिए हाजिर हैं। दरअसल, लॉकडाउन की वजह से अभी भी सभी पार्लर पूरी तरह से नहीं खुले हैं और ऐसे में अगर आप अपने हेयर स्टाइल से बिल्कुल खुश नहीं है तो यहां दिए गए कुछ हैक्स आपके बहुत काम आने वाले हैं।
परेशानी ढूंढे
अपने हेयरकट को फिक्स करने के लिए सबसे पहले परेशानी को जानना जरूरी है। इसके लिए आपको अपने बालों को धोना चाहिए और अच्छे से उलझनों को निकाल लेना चाहिए और बालों को सीधा रखना चाहिए। अगर आपके बाल कर्ली हैं तो अपने बालों को नैचुरली सूखने दें और फिर बालों में क्या गड़बड़ है वो देखें। एक बार आपको गड़बड़ का पता चल जाएगा, जैसे कि लेयर बराबर नहीं है या फिर फ्रिंज अनईवन है तो आप दूसरे इंसान की मदद से अपने बालों को इक्वल कर सकती हैं।
एक्सेसरी ट्राई करें
खराब हेयर कट को फिक्स करने का सबसे अच्छा तरीका है, नई और कूल एक्सेसरी ट्राई करना। इसके लिए अपने बालों को पीछे की तरफ करें और उन्हें पीछे रखने के लिए बॉबी पिन का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो शानदार हेडबैंड्स या फिर हेयर बैंड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने बालों में पोनी बना सकती हैं। ध्यान रखें कि आप कुछ कूल हेयर एक्सेसरी का जरूर इस्तेमाल करें ताकि लोगों का ध्यान आपके बालों पर ना चाए। आप चाहें तो ऑवरसाइज हेयरक्लिप का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
ऐसे दें लंबे बालों का इल्यूजन
कई बार हमें कुछ हेयर कट इतने पसंद आ जाते हैं कि हम ये ध्यान ही नहीं देते कि वो हमारे चेहरे पर अच्छे लगेंगे कि नहीं। हम केवल नए ट्रेंड को देखते हैं और अपने बालों को कटवाने का फैसला कर लेते हैं। हालांकि, कई बार हेयर कट हमारे लुक पर अच्छा नहीं लगता है। ऐसे में यदि आप भी अपने बालों को बढ़ा हुआ दिखाना चाहते हैं तो आप अपने बालों को ऐसा इल्यूजन दे सकते हैं और इसके लिए आप हेयर एक्सटेंशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप आसानी से कुछ हेयर एक्सटेंशन को पिन कर सकते हैं और आपके बाल फिर से लंबे लगने लगेंगे।