ADVERTISEMENT
home / Celebrity Make Up
Khushi Kapoor Bold Makeup

खुशी कपूर का बोल्ड विंग लाइनर प्रूफ है कि एक्ट्रेस का मेकअप है ऑन पॉइंट, ऐसे करें रिक्रिएट

द आर्ची से बॉलीवुड में करियर स्टार्ट करने वाली स्टार किड खुशी कपूर जब भी अपनी सेल्फी शेयर करती हैं तो उनका मेकअप किसी एक्सपर्ट की तरह ऑन पॉइंट ही होता है। अब इस बडिंग एक्ट्रेस ने अपनी एक और ऐसी सेल्फी शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड एंड ब्यूटीफुल वाला ऐटीट्यूड नजर आता है।

सेट पर चेंज करने के बीच में ली गई इस सेल्फी में खुशी कपूर की ब्रॉन्ज स्किन, शिमरी हाइलाइट्स और बोल्ड आई लाइनर तुरंत आकर्षित करता है। एक्ट्रेस का ये लुक इंडस्ट्री के जेन जेड सेलेब्स जैसे शनाया कपूर, सुहाना खान, आलिया कश्यप को बहुत पसंद आ रहा है। 

खुशी कपूर की तरह ऐसा शाइनी और बोल्ड मेकअप लुक अपनाने के लिए इन 8 स्टेप्स में कंप्लीट करें अपना मेकअप-

1. एक्ट्रेस की तरह ऐसा हेवी मेकअप करते हुएअ हमेशा प्राइमर यूज करें। इससे फाउंडेशन स्किन पर अच्छी तरह रहता है और फिनिश भी अच्छा दिखता है। एक्ट्रेस की तरह लुक पाने के लिए मीडियम से फुल कवरेज वाला फाउंडेशन यूज करें।

ADVERTISEMENT

2. खुशी ने बोल्ड आईलाइनर लगाने के पहले लाइट मेटैलिक आई शैडो यूज किया है। एक्ट्रेस ने आंखों के क्रीज के लिए नैचुरल ब्राउन शेड यूज किया है और आईलिड के सेंटर में मेटैलिक शिमरी आई शैडो यूज किया है। जब भी ओवर द टॉप जैसा बोल्ड लाइनर लगाएं तो इस रूल को याद रखें कि आईशैडो को हल्का ही रखें।

साभार- इंस्टाग्राम

3. एक्ट्रेस की तरह बोल्ड लाइनर लगाने के लिए एंगल के साथ आने वाले ब्रश यूज करें। लैशलाइन पर लाइनर लगाने के लिए जेल लाइनर और विंग्स के लिए लिक्विड लाइनर यूज क।

4. आंखों के नीचे वाले एरिया को हाइलाइट करें। इसके लिए आप कंसीलर के बाद हाइलाइटर यूज कर सकते हैं या फिर लिक्विड हाइलाइटर में कंसीलर मिक्स करके आंखों के नीचे लगाएं।

5. इस लुक के लिए ब्लश को सिर्फ चीक्स के एप्पल पर न लगाएं, बल्कि इसे खुशी की तरह अपनी नाक और गाल के दोनों तरफ भी लगाएं। इसके लिए ब्लश को डब्ल्यू टेक्नीक से लगाएं। 

ADVERTISEMENT
साभार- इंस्टाग्राम

6. खुशी कपूर की तरह फेस को स्कल्प्ट लुक देने के लिए ब्रॉन्जर यूज करें। ब्रॉन्जर जॉ लाइन के नीचे चीक्स के हॉलो में लगाया जाता है। किसी लूज सेटिंग पाउडर या बनाना पाउडर को गीले स्पॉन्ज से गाल पर लगाएं और थोड़ा रुक कर एक्स्ट्रा पाउडर को हटाएं। इससे फेस की स्कल्पटिंग और परफेक्ट दिखती है।

7. अब नाक के टिप और ब्रिज पर और चीकबोन्स पर हाइलाइटर या स्ट्रोबिंग क्रीम लगाकर फेस को हाइलाइट करें।

8. शाइनी लिप शेड से अपना मेकअप कंप्लीट करें।

04 Aug 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT