पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी इस साल की सबसे ज्यादा सेलिब्रेट होने वाली खबरों में से एक है। पूरे खेल जगत और फिल्म जगत की मशहूर हस्तियां नवविवाहित जोड़े को शादी की बधाई दे रहे हैं। खैर, बधाइयों की बाढ़ के बीच एक मैसेज ऐसा आया, जिसने हमारा ध्यान अपनी ओर खींच ही लिया। कंडोम ब्रांड ड्यूरेक्स ने विरुष्का को ट्विटर पर एक नॉटी और हास्यास्पद मैसेज भेजा है, जिसके लिए हम शर्त लगा सकते हैं कि आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे… इसे यहां देखिये!
Image Source: Durex on Twitter
इसे भी देखें –
ADVERTISEMENT
#वीरुष्का विवाह के बारे में सारी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें