ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
Diwali 2023 : वाराणसी से लेकर गोवा तक, वो 5 जगहें, जहां की दिवाली एक बार जरूर देखनी चाहिए

Diwali 2023 : वाराणसी से लेकर गोवा तक, वो 5 जगहें, जहां की दिवाली एक बार जरूर देखनी चाहिए

जैसे-जैसे दिवाली का त्योहार नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे दुनियाभर के लोग हमारे देश के सबसे बड़े त्योहार को देखने के लिए भारत की ओर आकर्षित होने लगे हैं। दिवाली के त्योहार को रोशनी के त्योहार के रूप में जाना जाता है और इस वजह से जगह-जगह इसकी अलग ही रौनक देखने को मिलती है। दिल्ली की सड़कों से लेकर वाराणसी की घाट तक, सभी जगह अपने आप में एक खुशी और उत्साह का माहौल बना होता है। जयपुर के आंखों को भा जाने वाले पैलेस से लेकर गोवा की शानदार बीच तक भी लोगों को दिवाली के मौके पर जगह-जगह लाइटनिंग और सजे हुए शहर नजर आते हैं, जो इस त्योहार में चार चांद लगा देते हैं।

तो चलिए आपको बताते हैं कि दिवाली के मौके पर आपको भारत की किन जगहों पर जाना चाहिए, जहां आपको ट्रेडिशन, कल्चर और वाइब्रेंट सेलिब्रेशन देखने को मिलेगा और साथ ही दीपों के त्योहार का लोगों के बीच अलग ही उत्साह भी देखने को मिलेगा। चाहे आप ट्रेवलर हों या फिर आप केवल दिवाली कल्चर को एक्सप्लोर करना चाहते हों आपको भारत की इन जगहों पर एक बार तो दिवाली का अनुभव जरूर करना चाहिए।

1. वाराणसी

वाराणसी की गंगा घाट पर स्नान करें और फिर यहां के बाजार को एक्सप्लोर करें जहां आपको ट्रेडिशनल कपड़ों से लेकर मिठाई तक सबकुछ मिल जाएगा। इसके बाद एक सनसेट बोट राइड करें और आसपास जल रहे दीपों की खूबसूरती को देखें। साथ में गंगा आरती देखें और गंगा किनारे बैठें। इस सेलिब्रेशन का अंत पटाखों के साथ होता है। अगर आप लंबे वक्त के लिए वाराणसी में रुक करे रहैं तो आप देव दीपावली में भी शामिल हो सकते हैं, जो गंगा महोत्सव में आयोजित किया जाता है।

2. जयपुर

आप चाहें तो जयपुर में भी दिवाली सेलिब्रेशन देख सकते हैं, जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है। यहां मौजूद नाहरगढ़ फोर्ट और कई अन्य पैलेस पूरे शहर की लाइटिंग का व्यू देते हैं, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगता है। इतना ही नहीं आपको शहर के बाजार में शॉपिंग के लिए तो अच्छी-अच्छी चीजें मिलेंगी ही लेकिन साथ ही आपको लोक गीत सुनने का भी मौका मिलेगा। इसके अलावा अपनी जयपुर की इस ट्रिप के दौरान मारवाड़ी खाना ट्राई करना न भूलें।

ADVERTISEMENT

3. गोवा

हो सकता है कि आपको ये हैरान कर दे लेकिन गोवा भी एक बहुत अच्छी दिवाली डेस्टीनेशन है। यहां फेस्टिविटीज की शुरुआत नरक चतुर्दशी से होती है। इस दिन लोग अपने घरों के बाहर या फिर खिड़की पर लालटेन लगाते हैं। गोवा के लोग कई सारे बड़े-बड़े नर्कासुर पटाखों और घास से बनाते हैं और फिर सुबह सूरज निकलने से पहले इसे जला देते हैं। इसके बाद जश्न मनाया जाता है और इस वजह से दिवाली का वक्त गोवा जाने के लिए बेस्ट है क्योंकि आप इस फेस्टिवल का एक्सपीरियंस कर पाएंगे।

4. कोलकाता

दिवाली के आने तक कोलकाता में पूजा का हैंगऑवर खत्म होने लगता है और लोग दिवाली की तैयारी में लग जाते हैं। आप इस दौरान कोलकाता के काली पूजा पंडाल में जा सकते हैं या फिर यहां के फेमस मंदिरों में जा सकते हैं। जैसे कि कालीघाट मंदिर आदि जहां कई लोग माता काली की पूजा के लिए जाते हैं।

5. मैसूर

अगर आप दिवाली के वक्त पर हल्का गर्म मौसम चाहते हैं तो आप साउथ इंडिया के मैसूर में दिवाली का जश्न मना सकते हैं। मैसूर पैलेस, दिवाली के दौरान लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है। इतना ही नहीं ये पैलेस UNESCO वर्ल्ड हैरिटेज साइट भी है जिसे दिवाली के मौके पर लाइट्स से सजाया जाता है और इसकी खूबसूरती के लोग दीवाने हो जाते हैं। दिवाली का मौके पर यहां हजारों लोग घूमने आते हैं।

03 Nov 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT