इस दौरान दीपिका और रणवीर दोनों ही ट्रेडीशनल पंजाबी लुक में नजर आए। दीपिका ने मरून कलर का कुर्ता-चूड़ीदार पाजामा पहन रखा था। साथ ही मांग में गहरा सिंदूर लगाए, सिर पर दुपट्टा ओढ़ रखा था। इस आउटफिट में दीपिका पूरी पंजाबी कुड़ी लग रही थीं।
वहीं रणवीर सिंह ने दीपिका से कलर कॉम्बीनेशन मैच करते हुए पीच और सेलिटी रंग का प्रिंटेट कुर्ता-पाजामा और सदरी कैरी की हुई थी, जिसमें वे भी एकदम पंजाबी मुंडा लग रहे थे। वैसे दीपवीर बॉलीवुड के चार्मिंग कपल्स में से एक हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए सोशल मीडिया पर प्यार जाहिर करते नजर आते रहते हैं। मंदिरों में दर्शन करने के दौरान दोनों काफी खुश नजर आ रहे थे। यहीं नहीं, उन्होंने वहां अपने फैंस की ख़्वाहिशों को ध्यान में रखते हुए उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई और सबसे बेहद प्यार और अपनाइत से बात भी की।
इससे एक दिन पहले तिरुपति में दर्शन करने गये दीपवीर, वहां भी देसी अंदाज में ही नजर आए थे। तिरुपति में दीपिका ने लाल रंग की बनारसी साड़ी पहनी हुई थी। साथ ही हैवी ट्रेडिशनल जूलरी भी कैरी की हुई थी। लाल साड़ी और मांग में भरा सिंदूर उन्हें एकदम नई-नवेली दुल्हन जैसा लुक दे रहा था। वहीं रणवीर सिंह भी कढ़ी हुई ऑफ व्हाइट कोटी और पाजामे में एकदम दुल्हे राजा लग रहे थे।
बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी कोंकणी और सिंधी रीति-रिवाज से 14 और 15 नवंबर को इटली के लेक कोमो ‘विला देल बालबीएनलो’ में हुई थी। इस रॉयल वेडिंग को पूरी तरह से प्राइवेट रखा गया था। दोनों तरफ के करीब 60 मेहमान इस शादी में शामिल हुए, जहां किसी के भी मोबाइल साथ ले जाने पर सख्त पाबंदी थी। यहां तक कि मीडिया को भी लगभग 100 मीटर दूर से ही तस्वीरें लेने की इजाज़त दी गई थी। शादी के बाद रणवीर-दीपिका ने एक नहीं, बल्कि 3 रिसेप्शन भी दिए थे। शादी से लेकर हर रिसेप्शन तक में दीपवीर का लुक वाकई देखने लायक था। हम दुआ करते हैं कि दीपवीर के बीच का ये प्यार साल दर साल और गहराता रहे। शादी की सालगिरह मुबारक हो दीपवीर!