ADVERTISEMENT
home / हेयर
छोटे बाल हैं तो इन हैक्स से पाएं परफेक्ट बन हेयरस्टाइल

छोटे बाल हैं तो इन हैक्स से पाएं परफेक्ट बन हेयरस्टाइल

एक हेयर बन आपको एलिगेंट और चिक लुक देता है। हालांकि, छोटे बाल वाली लड़कियों को अपने बालों में बन बनाने का मौका नहीं मिलता है क्योंकि उनके बाल बन में से बाहर निकल जाते हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से अगर आपके बाल छोटे हैं तो भी आप बन बना सकती हैं। साथ ही ये लुक्स सुपर स्टाइलिश लगते हैं। तो अगर आप भी अपने छोटे बालों में बन बनाना है तो ये लेख आखिर तक पढ़ें। हेयर स्पा कितने दिन में करना चाहिए

हाई बन

  • कंघी की मदद से अपने बालों को सिर के ऊपर की ओर इकट्ठा कर लें। इसके लिए या तो आप एकदम ऊपर की ओर बाल इकट्ठा कर सकते हैं या फिर उससे थोड़ा नीचे।
  • अब अपने बालों में रबड़बैंड लगा लें। ध्यान रखें कि ये टाइट हो ताकि इसमें से बाल बाहर ना निकलें।
  • आप चाहें तो अपने बालों को अधिक सिक्योरिटी देने के लिए बॉबी पिन्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब कंघी की मदद से अपनी पोनीटेल में बालों को टीस करें। इससे आपके बालों को वॉल्यूम मिलेगा और साथ ही बन को टेक्सचर मिलेगा।
  • अब अपने पोनीटेल का एक हिस्सा लें और इसे पकड़ लें। अब कंघी की टिप को रखें और कंघी को अपने सिर की दिशा में उलटा घुमाएं। अब जेंटली बालों को टीज करें। तब तक करें जब तक बाल टीस ना हो जाएं।
  • आप इसके लिए पतले दांत वाली कंघी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं और अगर आप स्लीक बन चाहती हैं तो इस स्टेप को मिस भी कर सकती हैं।
  • अब अपनी पोनीटेल को 2 बराबर हिस्सों में बांट लें। ध्यान रखें कि दोनों हिस्से बराबर हों।
  • एक सेक्शन को नीचे की ओर ट्विस्ट करें और पिन से सिक्योर कर लें। इस हिस्से को अपनी पोनीटेल के नीचे टक कर लें। बॉबी पिन से इसे सिक्योर कर लें। अपने बालों को ज्यादा टाइटली ट्विस्ट ना करें लेकिन इसे टक अच्छे से करें।
  • बचे हुए बालों को ऊपर की ओर ट्विस्ट करें और एंड को बॉबी पिन से टक कर लें।
  • अब बचे हुए बालों को बॉबी पिन से टक करें और हेयर स्प्रे लगा लें ताकि आपके बाल एक ही जगह पर टिके रहें।

लो बन

  • कंघी से अपने बालों को नीचे की ओर इकट्ठा कर लें। अब बालों को रबरबैंड से सिक्योर कर लें। ध्यान रखें कि ये टाइट हो और आपके बाल इसमें से बाहर ना निकलें।
  • आप चाहें तो अपने बालों को सेंटर में रख सकते हैं या फिर आप चाहें तो लेफ्ट या राइट साइड में रख सकते हैं और साइड बन भी ट्राई कर सकते हैं।
  • अब पोनीटेल के बालों को अच्छे से कॉम्ब कर लें। इससे आपके बन को वॉल्यूम मिलेगा।
  • अब अपने बालों का एक हिस्सा लें और इन्हें सीधा पकड़ लें। अब कंघी को टिप की ओर से बालों पर रखें और इसे सिर की दिशा में उल्टा रोल करें। अब अपने बालों में घंटी करें। इसे तब तक रिपीट करें जब तक बाल सही ना हो जाए। इससे आपको परफेक्ट मेसी लुक मिलेगा।
  • अब एक छोटा हिस्सा लें और नीचे से कर्ल कर लें। अब बॉबी पिन से बालों को सिक्योर कर लें। अपने बालों के सेक्शन लेते रहें और नीचे की ओर पिन से सिक्योर करते रहें तब तक जब तक सारे बाल टाइटली सिक्योर ना हो जाएं। आप चाहें तो अपने कुछ बालों को छोड़ भी सकती हैं।
  • आप चाहें तो अपनी पोनीटेल को दो बरारब हिस्सों में बांट कर ट्विस्ट करके पिन से सिक्योर कर सकती हैं।

इन दो शानदार तरीकों से आप भी अपने छोटे बालों में बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और इसमें आप बहुत ही खूबसूरत लगेंगी।

यह भी पढ़ें:
त्वचा और बालों के लिए गोजी बेरी के फायदे
कम समय में बालों को लंबा करना चाहती हैं तो अपनाएं ये 4 सबसे आसान तरीके
ब्लैकहेड्स रिमूव करते समय इन बातों का रखें खास ख्याल नहीं तो स्किन को पहुंच सकता है नुकसान

28 Jan 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT