माँ के लिए शब्द जुटाना एक मुश्किल काम है। यह रिश्ता इतने त्याग और समर्पण से भरा होता है कि माँ के लिए जितना कहा जाए उतना कम है। वैसे तो माँ को प्यार जताने का कोई ख़ास दिन नहीं होता, लेकिन फिर भी उनके बर्थडे पर आप उन्हें ख़ास महसूस करा सकते हैं, इसके लिए हम आपकी मदद करेंगें। यहाँ हमने माँ के लिए बर्थडे विशेज हिन्दी में (Birthday Wishes for Mother in Hindi) लिखे हुए हैं जिनके जरिए आप माँ तक अपना प्यार और दुलार पहुँचा सकते हैं।
Heart Touching Birthday Wishes for Mother in Hindi | माँ के जन्मदिन पर दिल को छू लेने वाले बधाई सन्देश
माँ के दिल को छूना बेहद आसान है क्योंकि वो पहले ही दिल में बहुत सा प्यार लेकर बैठी होती हैं। आप उन्हें बर्थडे पर नीचे दिए गए Heart Touching Birthday Wishes भेजें और देखें कि वो बदले में आपका सीने से कैसे लगा लेती हैं
- सबसे सुन्दर और प्यारी माँ को जन्मदिन मुबारक हो! मैं आज आपको बताना चाहता हूँ कि आप इस दुनिया की बेस्ट मॉम हो।
- मेरे लिए तो एक तोहफा हो आप, भगवान ने दिया एक फ़रिश्ता हो आप, साथ होती हो आप तो हर दुःख दूर हो जाता है, मेरा हर दिन एक नया सवेरा हो जाता है, यूँ ही रहना साथ मेरे तुम साये की तरह,इस जन्मदिन पर यही है विश अच्छे बेटे तरह।
- मंजिल को पूरा करना अभी बाकि है, जिंदगी का सफ़र भी अभी बहुत दूर हे, मेरी इस रौशनी भरी जिंदगी में खुशियों की महफ़िल बहुत हैं ,कब के मर जाते इस दुनिया से, लेकिन माँ की दुआओं मैं असर बहुत है, “हैप्पी बर्थडे माँ”।
- फूल को खुशबू पसंद है, भगवान को इंसान पसंद है, दिए को उजाला पसंद है, सलमान को ऐश्वर्या पसंद है, वैसे ही मुझे सबसे ज्यादा मेरी माँ पसंद हैं, Happy Birthday, Mom
- सीधा सा भोला सा मैं ही सबसे अच्छा हूँ, दिल का सच्चा हूँ, चाहे कितना भी हो जाऊ मै बड़ा माँ,पर मै आज भी तेरा सबसे प्यारा बच्चा हूँ। Happy Birthday, Mother.
- मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है, मेरी माँ की बदौलत है, ऐ मेरे ऊपर वाले और कुछ मुझे नहीं चाहिए, मेरी माँ ही मेरी सबसे बड़ी दौलत है। हैप्पी बर्थडे मम्मी
- उस ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्रिया जिसने हमारे लिए इतनी अच्छी मां बनाई। जन्मदिन की बधाइयां मां।
- डॉक्टर, टीचर, मैनेजर और भी न जाने कितने गुणों से भरी हुई मेरी मां को आज का यह खास दिन मुबारक हो।
- नारियल की तरह बाहर से कठोर, लेकिन अंदर से नरम दिल मां को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- हमारी जिंदगी में रोज मुस्कान लाने वाली मां को जन्मदिन मुबारक हो। हम प्रार्थना करते हैं कि यह जन्मदिन आपके जीवन मे भी ढेर सारी मुस्कान लेकर आए।
- केक की यह मिठास वो मिठास है, जो आपने हमारी जिंदगी मे घोली हुई है। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- मां नहीं होती, तो जिंदगी बेरंग हो जाती। मां के होने से ही समझ आते हैं जिंदगी के हर रंग। हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- मां तेरी चूड़ियों की खन-खन जैसा मधुर संगीत कोई और हो ही नहीं सकता। जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं।
- मां की जगह कोई और कभी नहीं ले सकता है। हैप्पी बर्थडे मां।
- अपने खून से मुझे बनाया है तूने मां, तेरी परछाई बन अपनी छांव में रहने दे। जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।
- चाहे कितना भी अमीर या गरीब हो कोई, मां उसे कभी भूखा सोने नहीं देती। हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- पापा तक हमारी एप्लीकेशन ले जाती रही हो, मां तुम किसी प्रोफेशनल मैसेंजर से कम नहीं हो। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- जिस तरह सुबह की रोशनी रात के अंधेरे को दूर कर देती है, उसी तरह तुम्हारी एक हंसी मेरी हर एक पीड़ा दूर कर देती है। जन्मदिन की बधाइयां प्यारी मां।
- जितनी जरूरत चमकते सूरज की इस धरती को है, उतनी ही जरूरत मां तेरी मेरी जिंदगी को है। हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- शहद की मिठास व फूलों के रंग, ताउम्र रहे मां आपके संग। हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- अगर मेरी तकदीर मेरी मां लिखती, तो मेरी जिंदगी में एक भी गम ना लिखती। जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मां।
- ऐ खुदा मेरी दुआओं में इतना असर रखना, मेरी मां का दामन खुशियों से भरा रखना। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- वीरान-सा लगता है हर एक कोना, बिना तुम्हारे मां, घर लगता है सूना-सूना। जन्मदिन की शुभकामनाएं मां।
- जिस तरह साल में हर मौसम आते हैं, मुझे मेरी मां के हर रंग भाते हैं। हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- मां की ममता का कोई मोल नहीं होता, मां वो समंदर है, जिसका छोर नहीं होता। हैप्पी बर्थडे मॉम।
- यह दिल भी तेरा, जान भी तेरी, इन सांसों पर हक भी तेरा, पहचान भी तेरी। जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।
- दिल जब भी कशमकश में था, तूने गले से लगाया, लाख बार गिरा मां, तूने ही तो मुझे संभलना सिखाया। जन्मदिन की बधाइयां मां।
- काला रंग कोयले का, तो नीला रंग आसमान का, लाखों रंग हैं मां के, कोई प्यार का, तो कोई विश्वास का। हैप्पी बर्थडे मम्मी।
- इस घर की हर एक चीज खुशी से हंसती है, मेरी मां जब भी इस घर में होती है। जन्मदिन की लाखों बधाइयां।
- जब भी आई मुसीबत, खड़ा हो गया तेरे सामने, जब भी लड़खड़ाया, तुम ही तो आई हो संभालने। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- जिस तरह चिड़िया सुबह चहचहाती है, मेरी मां की हंसी मुझे खूब भाती है। हैप्पी बर्थडे मां।
- सोना चांदी या हीरे, क्या तोहफा दूं तुझे, तेरे सामने सब हैं फीके। मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- बिना पंखों के एक परी देखी है मैने, हां, मां कहा है उसे मैंने। हैप्पी बर्थडे मां।
- लेना हो कोई मशवरा या कोई सलाह, तुम साथ होती हो, तो टल जाती है हर बला। जन्मदिन मुबारक हो मां।
- मां तुम मुझे लगती हो एक परी, कैसे कर लेती हो यह जादूगरी। जन्मदिन पर आपको ढेरों शुभकामनाएं मां।
Maa Ke Liye Birthday Status | हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी स्टेटस
आप अपनी माँ के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी स्टेटस भी लगा सकते हैं, इससे उनके दिल में एक ख़ुशी का अहसास होगा कि आप अपना प्यार अपने सभी दोस्तों के सामने भी प्रदर्शित कर सकते हैं। Maa Ke Liye Birthday Status नीचे से कॉपी कर सकते हैं –
- लाखो दीपक लगते है रौशनी जलने के लिए, करोड़ों बून्द लगती हे समुद्र बनाने के लिए, अरबों सितारे लगते है आसमान सजाने के लिए, लेकिन माँ अकेली ही काफी है, अपने बेटों की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए। माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
- ऊपरवाला सलामत रखे मेरी माँ को, सब दुआओं में मुझे यह दुआ अच्छी लगती है, और न जाने कितनी दुआ मिलती हे बाजार में पर, मुझे ये दुआ सबसे सच्ची लगती है। हैप्पी बर्थडे मॉम।
- मेरी छोटी सी आंखों में तुमने सपने सजाये थे , मेरे हर ख्वाब को पूरा करने के लिए तुमने अपने सपने मिटाए थे, आज जब मेरे सपने सारे पूरे हुए हैं, मैंने आज अपनी आँखों से आपके सपने सजाये है, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं माँ।
- प्यार आपका मेरी उम्मीद, प्यार आपका मेरा विश्वास, प्यार आपका मेरा जीवन, प्यारी माँ के जन्मदिन पर भेज रहें हैं प्यार ! Happy Birthday Mother
- प्यारा आप सा इस धरती पर कोई नहीं,आप तो ममता की मूरत हो, कभी मेरी नजर से देखो ये माँ, शायद ही आपसे दुनिया में कोई खुबसूरत हो, Wish You Happy Birthday Mom…
- मैं आज आपसे कुछ कहना चाहता हूँ,मैं सारी दुनिया को भूल सकता हूँ पर आपकी ममता को नहीं भूल सकता, जो आपने मेरे जीवन में मुझ पर बरसाई है, मैं आप से बहुत प्यार करता हूँ, Happy Birthday Mom..
- आज एक महत्वपूर्ण दिन है, भले ही आप कहें कि यह नहीं है। माँ, आप मेरे दिनों को हमेशा ख़ुशी से भरने की कोशिश करते हो, मेरे रोने पर भी आप को ही सबसे ज्यादा दर्द होता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरी प्यारी मम्मी!
- एक सुपर मॉम की तरह आप सब कुछ कर सकते हैं और हर दिन शानदार तरीके से बिता सकते हैं! मैं आपको जन्मदिन को और अविस्मरणीय बनाना चाहता हूं! मेरी माँ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
- धन्यवाद माँ, मेरी देखभाल करने के लिए और हमेशा मेरा साथ देने के लिए! मैं आपको बहुत सारा प्यार और बहुत सारी खुशियाँ आपको देना चाहता हूँ! हैप्पी बर्थडे मम्मी
- काँटों की राहे में भी फूलो का सफ़र लगता है, ये मेरी की कियी हुई दुआओं का असर लगता है। चलो ऐसा रिश्ता बनाते हैं, अपनी माँ को अपने पलकों पे बिठाते है, कभी न गिरे उसके पलकों से आंसू, कुछ इस तरह का रिश्ता बुनते है, हैप्पी बर्थ डे मॉम।
Heart Touching Birthday Wishes For Mother-in-Law in Hindi | सासू माँ के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएँ
सासू माँ के साथ सभी का रिश्ता कुछ खट्टी-मीठी यादों से भरा हो सकता है लेकिन इससे एक माँ के रूप उनकी अहमियत खत्म नहीं हो जाती है। सासू माँ को उनकी अहमियत का अहसास आप नीचे दिए गए बर्थडे विशेज के जरिए दिला सकते हैं, क्योंकि रिश्ते को मजबूत बनाने का यह एक सुनहरा मौका हो सकता है।
- मेरी शादी ने मुझे मेरे पति के अलावा एक और प्यारी चीज दी है और वो है मेरी दूसरी मां। इतने सालों तक इतना सारा प्यार व सपोर्ट देने के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आप दूसरी सासुओं के लिए स्टैंडर्ड सेट कर रही हैं, मेरे सपनों की सासु मां से परफेक्टली मैच कर रही हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपको पाकर हरदम मैं खुशी का एहसास कर रही हूं,आपके दिल में जगह पाकर अच्छा महसूस कर रही हूं, आपके प्यार के लिए मैं तहे दिल से शुक्रगुजार हूं। जन्मदिन की बधाई!
- सास होने के बाद भी मुझे एक दोस्त की तरह समझने, मां की तरह प्यार करने वाली महिला को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
- समान में हैं जितने तारे, उनसे ज्यादा हैं आप प्यारे, रहना हमेशा साथ हमारे, हम सब आप बिन हैं अधूरे। बर्थडे की बधाई सासु मां!
- दुनिया की सबसे बढ़िया सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां, आप क्लासी, होशियार होने के साथ ही केयरिंग भी हैं, साधारण शब्दों में कहूं, तो आप वो हैं जो मैं बनना चाहती हूं।
- जिंदगी ने मुझे खुश रहने की कई वजह दी हैं, उन सारी वजह में से सबसे प्यारी वजह आप हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मुझे पता है कि मैंने आज तक आपको धन्यवाद नहीं बोला है, लेकिन आपके जन्मदिन पर बधाइयां देने के साथ ही मैं आपको मेरा साथ देने के लिए थैंक्यू कहना चाहती हूं।
- मैं आप से अच्छी सासु मां की कल्पना भी नहीं कर सकती। प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई।
- ज्यादातर सासु मां को एक बुरे किरदार के रूप में दिखाया जाता है, लेकिन आपने मेरी जिंदगी का किरदार बनाने में मेरी सहायता की। बेस्ट सासु मां को जन्मदिन की बधाई!
- जब जब मैं राह से भटकी, आपने मुझे रास्ता दिखाया, अंधेरे में आपने मेरा हाथ थामकर परेशानी को दूर किया,सही काम पर तारीफ की और गलतियों पर प्यार से समझाया, इतनी प्यारी मदर इन लॉ को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां।
- मेरे पति को समझाया, मुझे सब कुछ सिखाया, घर का सुख आपके पल्लू में लिपटा है,
आपने घर को अच्छे से समेटा है। सासु मां को जन्मदिन की बधाइयां! - इस दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें हैं, जो चमकती हैं, लेकिन आपसे ज्यादा चमकदार कोई नहीं है,
आपके सामने सब फीके पड़ जाते हैं, चांद, सितारे और सारे किमती पत्थर भी। हैप्पी बर्थडे सासु मां! - खुद जो एक तोहफा है उसे मैं क्या तोहफा दूं, आप ही बताओ सासु मां आपको कैसे हैप्पी बर्थडे कहूं।
- आपको दुनिया की सबसे अच्छी मां और प्यारी सासु मां होने की बधाइयां, दुआ करती हूं कि यह दिन आपकी झोली में भर दे खुशियां ही खुशियां।
- सासु मां मैं अपनी बेटी को भी आप जैसा बनाना चाहती हूं। आप एक रोल मॉडल हैं। आपसे सकारात्मक ऊर्जा आती है और आप हर दम मदद के लिए हाथ बढ़ाती हैं। इन सभी चीजों के लिए धन्यवाद। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपकी खुशहाली की कामना करती हूं। जन्मदिन की बधाइयां सासु मां!
- मैं खुश किस्मत हूं कि मुझे सास के रूप में एक दोस्त मिली है। मैं आशा करती हूं आपका हर साल अच्छा बीते और हर दिन बेहतरीन जाए। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मुझे खुशी है कि आपने हमेशा मुझे एक बहू नहीं, बल्कि एक बेटी की नजर से देखा है। मेरी मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- उस सास को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, जिन्होंने मेरी जिंदगी को इतना आसान और खास बना दिया। भगवान आपके सारे सपने पूरे करे।
- हां मुझे पता है कि दुनिया की नजरों में सास बहू का रिश्ता खामियों भरा माना जाता है,
लेकिन आपके साथ रहकर मुझे लगता है कि हमारा नाता खुद भगवान ने बनाया है।
जन्मदिन मुबारक हो मदर इन लॉ! - दुनिया की कोई भी महिला आप का मुकाबला नहीं कर सकती। आप बहुत सुलझी हुई और अच्छी सासु मां हैं। आपको अपने खास दिन की हार्दिक बधाई।
- आप अपने आप में एक दम परफेक्ट हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां।
- आप हमेशा मुझे सास कम और मां ज्यादा लगती हैं। मैं बता नहीं सकती की दो मां पाकर मैं कितनी खुश हूं। जन्मदिन की बधाइयां सासु मां।
- यदि आप न होती तो मेरी जिंदगी इतनी खुशहाल न होती, आप के बिना जीने की मैं सोच भी नहीं सकती। सास को जन्मदिन की बधाई!
- हमारा रिश्ता चाइनीज फूड जैसा है, कभी यह स्वादिष्ट, तो कभी तीखा है। प्यारी सास को जन्मदिन की बधाई!
- आप सबसे कूलेस्ट और बेस्ट सास हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- हां, कभी-कभी हमारी सोच मेल नहीं खाती है, लेकिन हम दोनों एक बात पर सहमत हैं कि आप दुनिया की सबसे शानदार सास हैं। आपको जन्मदिन की बधाई!
- आप एक ऐसी डोर हैं, जिसने पूरे परिवार को साथ जोड़कर रखा हुआ है। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपके लिए आपका फेवरेट केक लाए हैं, बधाई देने के लिए कई सारे उपहार भी लाए हैं, आप जितना किमती कोई गिफ्ट नहीं मिला, क्योंकि आप जैसा बेशकीमती कुछ नहीं है बना।
हैप्पी बर्थडे सासु मां! - भगवान का मैं शुक्रिया अदा करती हूं,उन्होंने मुझे इतनी केयरिंग और लविंग सासु मां दी है,आपके जन्मदिन पर मैं भगवान से दुआ करती हूं,मैं आपका वैसा ही ख्याल रख पाऊं, जैसा आप सबका रखती हैं।
- एक और शानदार साल का सासु मां हंसकर स्वागत कीजिए। आपको जन्मदिन की ढेरों बधाई!
- बचपन से खुद को अकेला पाया, मां की कमी ने हर वक्त सताया, सास के रूप में मैंने अपनी मां को पाया। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- आपने सासु मां हर दम साथ निभाया है, अपनी बेटी देकर मुझे कर्जदार बनाया है, हर सुख-दुख में मैंने आपको साथ पाया है, आपने सास होकर भी मां का फर्ज निभाया है। जन्मदिन मुबारक हो सासु मां!
- मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करता हूं! हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- मां क्या होती है यह एहसास आपने दिलाया है, सास होकर भी मां से बढ़कर प्यार दिखाया है, आपने मेरी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अब मुझे दामाद होकर भी अच्छा बेटा बनकर दिखाना है। Happy Birthday Mom
- हम दोनों के इस रिश्ते में कुछ तो खास है, सास होकर भी मिलता आपसे मां जैसा एहसास है, भले ही हमारे घरों के बीच मिलों की दूरियां हैं, लेकिन हर वक्त आपके साथ होने का एहसास है। Happy Birthday Mom
- आप ही खुशियों की सड़क हैं, माना सासु मां आप थोड़ी कड़क हैं, आप महिला भी बड़ी बेधड़क हैं, चाहे जो भी हो आप मेरे चेहरे की चमक हैं। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
- रिश्ते भी बहुत अजीब हैं, मां बेटे नहीं है, फिर भी करीब हैं, एक प्यारी सी सास मिली है मुझे, यह कुछ और नहीं, मेरा अच्छा नसीब है। हैप्पी बर्थडे सासु मां!
Happy Birthday Wishes For Mother in Hindi | माँ के लिए हैप्पी बर्थडे विशेज
- दुनिया के लिए आप एक व्यक्ति हो सकते हैं, लेकिन मेरे लिए, आप पूरी दुनिया हैं। जन्मदिन मुबारक हो माँ।
- अब तक की सबसे अच्छी माँ को जन्मदिन की बधाई! बेशक आप हर साल बड़े होते जाते हैं, लेकिन मेरे लिए आप आज भी वो ही मम्मी हैं जिसने मुझे ऊँगली पकड़कर चलना सिखाया है। हैप्पी बर्थडे मॉम।
- माँ, केवल आप ही सब कुछ कर सकती हैं और फिर भी हर दिन बहुत अच्छी लगती हैं! एक सुपरमॉम हो आप। जन्मदिन मुबारक हो माई लेडी!
- सभी हीरी कैप नहीं पहनते हैं। मेरी सुपरहीरो मॉम को जन्मदिन की शुभकामनाएं।
- आज आपका जन्मदिन है, यह मेरे लिए भी बहुत बड़ा दिन है। आज मैं आपको माँ के रूप में पाकर अपनी किस्मत का जश्न मना रहा हूँ! हैप्पी बर्थडे मॉम।
- आज आपको कम से कम उतना ही खास महसूस करना चाहिए जितना आप हमेशा मुझे महसूस कराते हैं। जन्मदिन मुबारक हो, माँ, अपनी जिन्दगी भरपूर जियो!
- भले ही मैं कितना भी बड़ा हो रहा हूं, मुझे लगता है कि मुझे आपकी पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है। प्यारी मम्मी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!
- मम्मी आप मेरे लिए किसी एंजेल से कम नहीं हो। जन्मदिन मुबारक हो माँ, हमेशा हंसती खिलखिलाती रहो!
- यह आश्चर्यजनक है कि भगवान केवल एक माँ के जीवन के माध्यम से क्या कर सकता है। एक अद्भुत महिला और मेरी जादुई माँ को जन्मदिन की बधाई!
- प्रिय माँ, आज आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! अपने पसंदीदा बच्चे की तरफ से जो सबसे चतुर, सबसे सुंदर और सबसे मजेदार है।
- माँ, आपने मुझे बीते वर्षों में बहुत कुछ सिखाया है। मैंने मां की ताकत की कद्र करना सीख लिया है। मैं देखता हूं कि आप दूसरों को खुश करने के लिए हर दिन कितना मेहनत करती हैं। जन्मदिन मुबारक हो और मैं आपको अपने दिल की गहराइयों से प्यार करता हूँ।
- मुझे हमेशा एक अच्छी सलाह देने वाली माँ मिली है, आज आपका जन्मदिन है आज मैं आपको सलाह देता हूँ कि ज्यादा चिंता मत किया करो और अपना भी थोड़ा ख्याल रखों, जो चीज़ें आपको करना पसंद है उसे करने में गिल्ट फील मत किया करो, मेरी प्यारी माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएँ।
- किसी और के लिए सब कुछ बलिदान करने की विशेष ताकत सिर्फ माँ के पास होती है और मुझे बहुत खुशी है कि आप एक अच्छी माँ ऐसा करते हैं। जन्मदिन मुबारक हो माँ!
- आप उस प्रकार की महिला हैं जिसे लोग प्यार करते हैं और प्रशंसा करते हैं। आप मजबूत, सुंदर, साहसी और बुद्धिमान हैं। आप मुझे अपने कई प्रशंसकों में गिन सकते हैं, माँ।
- मेरी प्यारी माँ की प्यारी मुस्कान के अलावा भी मुस्कान इतनी जादुई नहीं है। भगवान आपके विशेष दिन पर आपके जीवन में अपना सारा प्यार और आशीर्वाद दे। जन्मदिन मुबारक हो प्रिय माँ!
- सबसे मुश्किल समय में भी आप मेरे साथ होती हैं। माँ, मैं आपके योगदान को कभी नहीं भूलूंगा। चलो आपके जन्मदिन का शानदार जश्न मनाएं!
- इस अत्यंत विशेष दिन पर, आपको वह सभी उचित प्रशंसा, खुशी और सम्मान मिले जिसकी आप हमेशा से कामना करते थे। मेरी माँ को जन्मदिन मुबारक हो !
- आपको सारा प्यार। आप मेरा माँ हो। मैं तुमसे प्यार करता हूँ। जन्मदिन मुबारक हो माँ।
- तुम मेरी प्रिय हो, कभी मत डरो। तुम मेरी अद्भुत माँ हो, हमेशा मेरा करियर आपने संवारा है। जन्मदिन मुबारक हो माँ!
- माँ वो किताब है जहाँ अच्छाई हमेशा रहती है। जन्मदिन मुबारक हो माँ!
- दुनिया भर का धन मुझे नहीं चाहिए। मेरी माँ पास है, मुझे कुछ नहीं चाहिए। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ!
- आपको सारा प्यार और सम्मान मिले, धरती पर आपको जन्नत की हर चीज मिले। जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी माँ!
Birthday Shayari For Mom in Hindi | हैप्पी बर्थडे मम्मी शायरी
माँ आपके लिए ख़ास है ये तो सच है, माँ के लिए अपना जन्मदिन ख़ास हो सकता है अगर आप चाहे तो। उन तक ये प्यारी हैप्पी बर्थडे मम्मी शायरी भेज दें और देखें वो कैसे खिल उठती हैं –
- माँ तुम तो हो मेरी जान,तुम सा प्यारा इस पूरे जहाँ में कोई नहीं, तुम से प्यारी ममता की मूरत और कही नहीं, तुम ने दी हमें ज़िन्दगी की सौगात, इस से बड़ी दुनिया में नहीं कोई भी बात। हैप्पी बर्थडे माँ।
- इस पावन दिन पर मैं दुआ करता हूं, कि आपके जीवन में खुशियों की मिठास भर जाए, आपको सारी उम्र खुशियां ही खुशियां मिलें, दुख से कभी साबका न हो, बहुत बहुत प्यार, मेरी प्यारी माँ। आगे पढ़ें Birthday Shayari For Mom In Hindi
- माँ ना होती तो वफ़ा कौन करेगा,ममता का हक़ भी कौन अदा करेगा, रब हर एक माँ को सलामत रखना, वरना हमारे लिए दुआ कौन करेगा। हैप्पी बर्थडे टू यू मां।
- बार बार यह दिन आए, बार बार यह दिल गाये, तू जिए हजारो साल, येही है मेरी आरज़ू, जन्मदिन की खूब शुभकामनाये, हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- खुशियों की महफ़िल से ऐसे, ज़िन्दगी का हर पल आपका खुशहाल हो जाये,कभी आये ना कोई आंसू आपकी आँखों में, बस इतना सा मेरा सपना स्वीकार हो जाये। Happy Birthday To You Mummy।
- जिँदगी की पहली टीचर माँ, जिँदगी की पहली फ्रेंड माँ, जिन्दगी भी माँ क्योँकि जिन्दगी देने वाली भी माँ। Happy Birthday To You Mummy।
- लबों पे उसके कभी बदुआ नहीं होती, बस एक माँ होती है, जो कभी खफा नहीं होती, हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी..!!!
- ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे ब्रह्माँड कहते हैं, जिसकी ममता का कोई मोल नहीं
- उसे माँ कहते हैं, हैप्पी बर्थडे माँ।।
- मेरे लिए एक फरिश्ता हो तुम ,ऊपरवाले का एक तोहफा तुम, जब तुम साथ होती हो तो हर गम दूर रहता है,दुआ है इस जन्मदिन पर सारे जहाँ की। हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
Birthday Poem For Mom In Hindi | माताजी के जन्मदिन पर कविताएं
अगर आपकी माताजी को हिंदी कविताओं का शौक है तो आप उन्हें कवितायेँ भी भेज सकते हैं जिनमें माँ को जन्मदिन की बधाई दी गई हो, यह उनके लिए बहुत अच्छा अनुभव साबित हो सकता है – आया आज है,वह शुभ दिन, शीश नवाए हम पल-छिन
- जन्मदिन मम्मी आज तुम्हारा, हमें मिलीं तुम आज के दिन, कितने दिन, महीने, बदले, साल भी आकर बदल गए, नहीं तुम्हारी ममता बदली, जबकी हम सब संभल गए।
- तब भी हमको समझी तुमने, जब रसना थी तुतलाती , चलने की कोशिश में गिरने, के पहले तुम आ जाती।हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- विद्यालय में अलग विषय के, लिए अलग थी शिक्षिका, पता नहीं कैसे तुम हमको, एक साथ देती थीं सिखा । हम बालक नादान थे माता, पता नहीं हम कर पाए, शिक्षा के बदले लगती जो, फ़ीस कहां से तुम लाए। घर के काम- काज करके भी, बचता था समय तुम्हारा ,नही स्वयं पर खर्च किया, उस पर भी हक़ था हमारा। अब समझे हम त्याग तुम्हारा,कोई हमें जब ‘मां’ कहता, होता है क्या ‘मां’ कहलाना, और होती है क्या ‘ममता’।
- बचपन से अब तक की, अनगिनत हैं यादें अनुपम, समय, ख़तम हो जाएगा, पर यादें ना होंगी ख़तम।
- दुनिया में हर एक चीज़ के, बदले में कुछ दे सकते, तेरी ममता और त्याग का, बदला कोई दे ना सके । मनोकामना आज हमारी, हो पूरी हर चाह तुम्हारी, सानिध्य प्राप्त हो अपनों का,काम नहीं फिर सपनों का।
- अंधेरे मुंह जाग , मुझे चादर ओढ़ाना, भरी नींद में भी तेरा, मुझे थपथपाना, नींद मुझे देकर के, ख़ुद को जगाते देखा है तुझको,अपने पैरों की ,ज़मीन मुझे देकर,आसमां दिखाया है, पंख अपने खो कर।आकार मुझे देकर के ख़ुद को मिटाते देखा है तुझको,अनुभवों से अपने, मुझको सिखाना,ज़माने की ऊंची- नीची, गालियां दिखाना,मेरी राह के कांटे , ख़ुद को चुभाते देखा है तुझको…
- नहीं पसंद कहकर, मेरा थाली सरकाना, ठहर!! कहकर, तेरा नया खाना बनाना। मेरे लिए ख़ुद को भी, तिल – तिल जलते देखा है तुझको… मेरी एक आह! तेरी सिसकियां सुनाती, दर्द मुझे फिर भी तेरी,आंखें सूज जाती। दुनिया का हर ‘रिश्ता’ ,मुझसे निभाते! देखा है तुझको…जन्मदिन की हार्दिक
- अक्षर से ज्ञान अनंत का देकर, संस्कारों से अपने जिसने मुझको सींचा है, आत्मविश्वास की ज्योति से मेरे जीवन को जगमग जो करती, मेरी माँ को जन्मदिन जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.. हैप्पी बर्थडे टू यू मम्मी।
- भारी बरसात में माँ मेरा छाता बन जाती हैं, कड़कती धूप में माँ छाया का बादल बन जाती हैं, जब भी आती हैं कोई बला तो माँ कवच बन जाती हैं, आज बना हूँ मैं जो कुछ भी यह सब देंन हैं मेरे माँ की जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
- हजारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए, हजारों बून्द चाहिए समुद्र बनाने के लिए पर माँ अकेली ही काफी है, बच्चो की जिन्दगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
तो इस लेख में आपने जाना कि माँ के लिए कितने सारे बर्थडे विशेज़ भेजे जा सकते हैं, माँ को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए कितने विकल्प आपके पास मौजूद हैं, उम्मीद करते हैं की माँ के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं तलाशने में आपका वक्त खराब नहीं होगा। बर्थडे विशेज के साथ उनके लिए बर्थडे पार्टी प्लान कीजिए और उन्हें अपना प्यार दिखाने का कोई मौका आपको नहीं छोड़ना है। माँ के लिए प्यार से भरे इस ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाने में हमारी मदद कीजिए, अपने दोस्तों के साथ इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।