ADVERTISEMENT
home / ट्रैवल
Best Tourist Spots For June Travel in Hindi

लॉन्ग वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जून महीने के हिसाब से बेस्ट हैं ये Tourist Places

हम में कुछ लोग दिमाग को तरोताजा रखने के लिए समय-समय पर यात्रा करना पसंद करते हैं। खासतौर पर जब वर्किंग लोगों को 3-4 दिन की छुट्टी मिलती है तो वे किसी खूबसूरत जगह पर घूमने जाते हैं।

अगर आप भी जून के महीने में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आप आसानी से परिवार, दोस्तों और अपने लाइफपार्टनर के साथ यात्रा करने की योजना बना सकते हैं और आपको ऑफिस से लंबे दिनों की छुट्टी लेने की जरूरत नहीं है। जी हां, क्योंकि इस जून 2023 में एक अच्छा खासा लॉन्ग वीकेंड मिल रह रहा है। बस आप 1 दिन की छुट्टी लेकर 3-4 दिनों की यात्रा का मजा ले सकते हैं। इन छुट्टियों में आप भारत की इन खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लॉन्ग वीकेंड पर बनाएं घूमने का प्लान

यदि आप जून की चिलचिलाती धूप से दूर एक ठंडी छुट्टी की तलाश कर रहे हैं, तो आप आसानी से यात्रा की योजना बना सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 जून को कई कार्यालयों में ‘ईद-उल-अधा’ की छुट्टी है। बस इसके अगले दिन यानि 30 जून शुक्रवार को ऑफिस से छुट्टी लेनी है और अगले दो दिन शनिवार-रविवार। आप इन 4 दिनों के दौरान परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ इन जगहों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं। इस प्लान को आप वीकेंड गेटअवे के लिए आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टूरिस्ट प्लेस के नाम बता रहे हैं, जून के महीने में घूमने के लिए बेस्ट हैं –

जून में घूमने लायक बेस्ट वीकेंड टूरिस्ट प्लेस | Best Tourist Spots For June Travel in Hindi

औली, उत्तराखंड

जून में घूमने के लिए औली बेहद खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन हो सकता है। समुद्र तल से 2 हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर आप औली की ठंडी हवा में सुकून के पल बिता सकते हैं। औली में आप नंदा देवी, कुवारी बुग्याल, त्रिशूल चोटी और चिनाब झील जैसी शानदार जगहों को देख सकते हैं और ढेर सारी मस्ती भी कर सकते हैं।

ADVERTISEMENT

कसोल, हिमाचल प्रदेश 

हिमाचल प्रदेश में पार्वती नदी के तट पर स्थित कसोल जून के महीने में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। ऊंचे पहाड़ और चीड़ के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। यहां आपको पार्वती नदी, बावास, पिन पार्वती दर्रा, मलाणा गांव जैसी बेहतरीन जगहें देखने को मिल सकती हैं।
छोटे बेबी के साथ कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो ये Travel Tips जरूर से करें फॉलो

श्रीनगर

झेलम नदी के किनारे बसा श्रीनगर जून के महीने में घूमने के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। पृथ्वी पर स्वर्ग के रूप में लोकप्रिय, श्रीनगर सबसे अच्छी जगहों में से एक है जिसे आप देख सकते हैं। आप डल सरोवर, मुगल गार्डन और ट्यूलिप गार्डन जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

लद्दाख

लद्दाख हर एडवेंचरर की बकेट लिस्ट में घूमने के लिए टॉप प्लेस में से एक है। यहां कोई भी महीना हो, दुनिया भर से कई यात्रियों द्वारा लद्दाख का दौरा किया जाता है। हालांकि, लेह लद्दाख की यात्रा की योजना बनाने के लिए जून सबसे अच्छे महीनों में से एक है क्योंकि श्रीनगर और मनाली के मार्ग अब बर्फ से ढके नहीं हैं, आवास सभी के लिए खुले हैं, पर्यटन स्थल अब बर्फ से ढके नहीं हैं, और आप बिना किसी डर के लद्दाख का ट्रिप फुल टू एंजॉय कर सकते हैं।

जून में घूमने की अन्य जगहें

जून में आप ऊपर दिये गये ट्रेवल डेस्टिनेशन के अलावा कई अन्य अद्भुत स्थानों की यात्रा कर सकते हैं। जैसे – हिमाचल में – शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी। उत्तराखंड में – मसूरी, नैनीताल, ऋषिकेश और अल्मोड़ा। इसके अलावा दक्षिण भारत में मुन्नार, कूर्ग और वायनाड। अगर आप नॉर्थ ईस्ट जाने का प्लान कर रहे हैं तो सिक्किम, दार्जिलिंग, गंगटोक और शिलांग जा सकते हैं।

ADVERTISEMENT

यहां पढ़ें बेस्ट ट्रेवल कोट्स, स्टेटस और मुसाफिर शायरी

06 Jun 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT