ADVERTISEMENT
home / रिलेशनशिप
जल्द होने वाली है Engagement तो अपने होने वाले मंगेतर से जरूर पूछ लें ये सवाल

जल्द होने वाली है Engagement तो अपने होने वाले मंगेतर से जरूर पूछ लें ये सवाल

वैसे तो ऐसी कोई स्ट्रैटेजी नहीं है जो डाइवॉर्स होने से रोक सकती है लेकिन आप चाहें तो अपनी शादी को सबसे अच्छा पॉसिबल मौका दे सकते हैं, जिससे आप यह ensure कर सकते हैं कि आप दोनों सेम पेज पर हैं। अगर आप सक्सेसफुल मैरिज लाइफ में जाना चाहते हैं तो जरूरी है कि आप शादी से पहले अपने पार्टनर से कुछ जरूरी चीजों जैसे कि डिजायर, एक्सपेक्टेशन आदि के बारे में बात कर लें ताकि आपको पता चल जाए कि ये सब मैच करता है कि नहीं। इस वजह से रोका या फिर सगाई होने से पहले आपको अपने होने वाले मंगेतर से ये सवाल पूछ लेने चाहिए।

अगर आप स्ट्रेस में हैं आपकी मदद के लिए मैं क्या कर सकता हूं?

यह समझना कि जब आपका पार्टनर किसी परेशानी का सामना कर रहा है तो उनकी किस तरह से मदद की जा सकती है, बहुत ही अच्छी खूबी है। हर कोई अलग होता है, कुछ इंसानों को कॉन्सोलेशन की जरूरत होती है, कुछ को सोलिट्यूड की और कुछ को बूस्ट की। हालांकि, जब हम असल में प्रेशर में होते हैं, या फिर मुश्किल वक्त होता है तो हम अपनी जरूरतों के बारे में सही से बात नहीं कर पाते हैं। अगर आप पहले से ही एक दूसरे के बारे में इस चीज को जानते हों तो आप और आपके पार्टनर स्ट्रेस जैसी स्थिति में एक दूसरेर को सपोर्ट कर सकते हैं।

Image Credit – Istock

खुद के साथ आपको कितना वक्त चाहिए?

एक इंसान को खुद के लिए वक्त चाहिए होता है लेकिन कुछ को अन्यों के मुकाबले खुद के लिए अधिक वक्त चाहिए होता है। अगर आपको नहीं पता चलता है कि आपके पार्टनर को अकेले वक्त चाहिए तो वो इरिटेट, चिड़चिड़े हो सकते हैं और तब आपको समझ आ जाएगा कि उन्हें अकेले वक्त चाहिए। इससे आपका रिलेशन बेहतर होगा और साथ ही आपको एक दूसरे के प्रति मिसअंडरस्टेंडिंग भी नहीं होगी।

क्या आपको बच्चा चाहिए और अगर हमे आने वाले वक्त में प्रेग्नेंट होने में दिक्कत होती है तो आप क्या करोगे?

शादी से पहले हर किसी को बच्चे को लेकर बातचीत जरूर करनी चाहिए। लेकिन यह ऑर्गेनिकली नहीं हो पाता है। इस वजह से आपको पूछना चाहिए कि वो सही में बच्चा चाहते हैं कि नहीं और इस बारे में समझदारी से बात करनी चाहिए। जब एक कपल कंसीव करने की कोशिश करता है तो यह डिस्ट्रेसिंग हो सकता है। तब एक दूसरे को ये पता नहीं चलना चाहिए कि एक IVF के लिए तैयार है लेकिन दूसरा इसे मुश्किल समझता है या फिर एक अडोप्ट करने के लिए तैयार है लेकिन दूसरा नहीं है।

ADVERTISEMENT

अगर आप खुद को किसी परिस्थिति में देखते हैं को जल्दी इसके बारे में बातचीत करने से आप इस पर टीम की तरह काम कर सकते हैं फिर चाहे आपके पर्सपेक्टिव अलग क्यों न हो।

16 Sep 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT