एक्टर और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा ने हाल ही में एक लीडिंग मेगजीन को दिए गए अपने इंटरव्यू में बॉडी पॉजिटिवी के बारे में बात की और महिला के लिए ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बताया। अनुष्का शर्मा ने इस साल जनवरी में बेटी वामिका को जन्म दिया था। इस बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा, एक हफ्ते पहले ही मैं अपनी एक दोस्त को बता रही थी कि मैं कितना डरी हुई थी महिलाओं पर एक तरह से दिखने के लिए आने वाले प्रेशर को लेकर, यहां तक कि उनके मां बनने से पहले या फिर उनके प्रेगनेंट होने से पहले और बेबी होने के बाद भी। मुझे लगता था कि कहीं मैं अपनी बॉडी से नफरत ना करने लग जाऊं।
एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपनी स्किन में काफी कंफर्टेबल हैं। मुझे ये बात समझ आ गई कि ये स्टेट ऑफ माइंड है और आप कैसे दिखते हैं, इससे इसका कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा, मेरी बॉडी अब ऐसी नहीं है, जैसी पहले थे और ना ही पहले की तरह टोन्ड है। और मैं इस दिशा में काम कर रही हूं क्योंकि मुझे फिट रहना पसंद है। हालांकि, अब मैं अपनी स्किन में काफी कंफर्टेबल हूं लेकिन पहले ऐसा नहीं था, यहां तक कि तब मेरी बॉडी एकदम परफेक्ट थी।
एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने लंबा रास्ता तय कर लिया है और इस वजह से अब उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचना बंद कर दिया है कि वह कैसी दिखती हैं। अनुष्का ने कहा, मैं अब ऐसा नहीं करती हूं। मैं अपनी तस्वीर लेती हूं और उसे पोस्ट कर देती हूं। आपको अपने उस शरीर को एक्सेप्ट करना चाहिए, जिसने आपके लिए इतना कुछ किया है। मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी इस तरह से बढ़ी हो जहां उसे बार-बार महसूस कराया जाए कि वह एक वुमन है। आखिर में ये सब पर्सपेक्टिव की बात है। जिस लड़की की बॉडी परफेक्ट है, वो भी कई बार अपने शरीर के बारे में अच्छा महसूस नहीं कर पाती है और जिनकी बॉडी हमारी सोसाइटी के ब्यूटी स्टैंडर्ड में नहीं आती है, वो बहुत कॉन्फिडेंट हो सकती है।
अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने इस साल जनवरी 11 को बेटी वामिका का स्वागत किया था और उन्होंने अपनी बेटी का नाम वामिका रखा था। दोनों एक शैंपू कमर्शियल के शूट पर मिले थे और दोनों ने 2017 में इटली में अपने करीबी दोस्तों और परिजनों के मौजूदगी में शादी की थी।
अनुष्का शर्मा ने रब ने बना दी जोड़ी, बैंड बाजा बारात, सुल्तान और ऐ दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में काम किया है। वह आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई फिल्म जीरो में दिखाई दी थीं। उनका लास्ट प्रोजेक्ट बुलबुल था, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और इसे उन्होंने प्रोड्यूस किया थ। इसके अलावा उन्होंने अमेजन पर रिलीज हुई सीरिज पाताल लोक को भी प्रोड्यूस किया था।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।