अनन्या पांडे इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस में से एक हैं और वो हर तरह के आउटफिट ट्राई करने से पीछे नहीं हटती हैं। अनन्या के लुक बुक को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि एक्ट्रेस के वेस्टर्न लुक्स में कई को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स हैं। को-ऑर्डिनेटेड आउटफिट्स आजकल ट्रेंड में भी हैं। अगर आप भी समर सीजन में को-ऑर्ड लुक अपनाना चाहते हैं तो अनन्या के इन स्टाइलिश लुक्स को अपने वॉर्डरोब में शानिल कर सकते हैं।
जैकेट एंड शॉर्ट्स वाला ग्रीन को-ऑर्ड लुक
अनन्या ने हाल ही में आइफा अवॉर्ड्स 2022 के प्रेस कॉन्फरेंस के लिए फ्रेंच लक्जरी ब्रांड डायर के कलेक्शन से ग्रीन कलर का लेदर जैकेट और मैचिंग शॉर्ट्स स्टाइल किया था। अनन्या के जैकेट और शॉर्ट्स जोनों पर ब्लैक एंड व्हाइट डिटेल्स थे और एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को व्हाइट कॉलर्ड शर्ट के साथ स्टाइल किया था।
गर्मियों में होने वाले ऐसे इवेंट्स जहां आप स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, ये आउटफिट परफेक्ट है। इस आउटफिट से इंस्पिरेशन लेकर आप टॉप और स्कर्ट, टॉप और ट्राउजर लुक के लिए भी ऐसे ग्रीन कलर को ट्राई कर सकती हैं।
सनशाइन यलो मिनी स्कर्ट और टॉप लुक
फिल्म गहराइयां के प्रमोशन के दौरान अनन्या का ये सनशाइन यलो लुक लोगों ने काफी पसंद किया था। अनन्या के यलो मिनी स्कर्ट में फ्रंट में चेन, पॉकेट्स और बटन इसे काफी कैजुअल औप पेपी लुक दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस स्कर्ट के साथ सेम कलर में ऑफ-शोल्डर कॉर्सेट टॉप मैच किया था। अनन्या का ये लुक दोस्तों के साथ घूमने से लेकर कैजुअल गेटटुगेदर, बर्थ डे पार्टी जैसे ओकेजन के लिए परफेक्ट है।
एक्ट्रेस का ये आउटफिट पूरी तरह से रिक्रिएट करने वाला लुक है। ऐसे को-ऑर्ड लुक के साथ आप अनन्या की तरह स्ट्रैपी हील्स पहन सकती हैं या व्हाइट स्नीकर्स से इसे और भी कूल बुना सकती हैं।
वेकेशन पर ट्राई करें ये ईजी ब्रीजी आउटफिट
अनन्या ने अपने मालदीव वेकेशन से शेयर की थी ये तस्वीर जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंट वाला क्रॉप टॉप और फ्लोई मिनी स्कर्ट स्टाइल किया था। अगर आप भी इन गर्मियों में बीच या पूल साइड के लुक प्लान कर रही हैं तो अनन्या की तरह ऐसा कॉर्ड लुक बहुत अच्छा और मैनेजेबल लुक है।
अनन्या का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही आपको एक्ट्रेस के ऐसे कई लुक्स दिखेंगे जिनसे आप को-ऑर्ड स्टाइलिंग आइडिया ले सकती हैं। अगर आप चाहे तो ट्राउजर के साथ सेम कलर का मिडरिफ फ्लॉसिंग टॉप स्टाइल कर सकती हैं या फिर सेम कलर में स्ट्राइप्स या मल्टी कलर प्रिंटे लुक में पेंसिल स्कर्ट, टॉप और जैकेट, ट्राउजर और क्रॉप टॉप जैसे लुक अपना सकती हैं।