ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
बेड पर लेटकर घंटों पंखे को देख खुद को मारने की सोचा, काम न मिलने पर कुछ ऐसा था इस एक्टर का हाल

बेड पर लेटकर घंटों पंखे को देख खुद को मारने की सोचा, काम न मिलने पर कुछ ऐसा था इस एक्टर का हाल

बॉलीवुड को यूं ही माया नगरी नहीं कहते हैं। यहां पर किस्मत और मेहनत हर कलाकार को चमकने का अवसर देती है। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि ये कहावत सबपर लागू हो। मौजूदा समय में कला जगत में कई स्टार किड्स हैं। इनमें से कुछ स्टारकिड्स पॉपुलर हुए तो कुछ को ज्यादा सफलता नहीं मिली। इन्हीं स्टार किड्स में से एक हैं अध्ययन सुमन जोकि शेखर सुमन के बेटे हैं।

अध्ययन सुमन ने भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर कला की दुनिया में कदम रखा। लेकिन शुरुआती सालों में उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। परिणामस्वरूप, उन्होंने एक समय पर आत्महत्या करने की सोची। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी आपबीती सुनाई है।

मेंटल हेल्थ पर कि खुलकर बात

अध्ययन ने हाल ही में अपनी मेंटल हेल्थ पर टिप्पणी की थी। उन्होंने बताया कि कैसे वह मानसिक रूप से परेशान हो गए और कैसे इससे बाहर आए। इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उनकी मेंटल हेल्थ पर कमेंट किया। उसके बाद अध्ययन ने अपनी बीमारी के बारे में बताया। 

मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए अध्ययन कहते हैं, “मैं इस स्थिति में लंबे समय तक था। लेकिन मैं इससे बाहर आने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं अपने परिवार और दोस्तों की वजह से आज जिंदा हूं। एक समय था जब मैंने अपना जीवन समाप्त करने के बारे में सोचा था। अब मैं भी नहीं करता इसके बारे में बात करना चाहता हूं। मैं घंटों बिस्तर पर पड़ा रहता था। मैं लेट जाता था और लगातार पंखे को देखता रहता था। मुझे लगता था कि मेरी जिंदगी का कोई मतलब नहीं है। सब कुछ खत्म हो गया। मैं सोचता था कि यह सब मेरे साथ क्यों हो रहा है।”

ADVERTISEMENT

दोस्तों ने की उनकी बहुत मदद

वह आगे कहते हैं, ‘लेकिन इन सबके जरिए मुझे अपने परिवार और दोस्तों से मदद मिली। इस दौरान मेरे दोस्त रोज मेरे घर आते थे। वे मेरी बात सुनते थे। हर किसी की जिंदगी में ऐसे लोग होने चाहिए। शुरुआत में, मेरे पास कुछ हिट फिल्में थीं। इसने मेरे करियर की अच्छी शुरुआत की। लेकिन, 2010 में, मेरी 12 फिल्में फ्लॉप रहीं। मैंने कई प्रपोजल ठुकराए। कुछ गलतियां की। मैं अब उन गलतियों को नहीं करना चाहता।”

अध्ययन को मांगना पड़ा था काम

अध्ययन सुमन ने बताया कि एक वक़्त ऐसा भी आया था उनके जीवन में जब बतौर एक्टर उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था। आगे एक्टर ने बताया कि खुद को बीजी रखने के लिए वो गाने बनाने लगे थे। अध्यन ने विवेक ओबेरॉय के साथ एक वीडियो सॉन्ग भी शूट किया था।

इस वेबसीरिज में दिख रहे हैं अध्ययन

इन दिनों एक्टर अध्ययन सुमन अपनी सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में विलेन के रूप में अध्ययन लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। उनका किरदार फैंस पसंद कर रहे हैं। यह शो तो एक असल पुलिस की जिंदगी पर आधारित है। उनकी कहानी को नीरज सर ने दिखाने की कोशिश की है कि कैसे उन्होंने इतने एनकाउंटर किए हैं। कैसे यूपी में क्राइम को संभाला है। यह बाकी कॉप ड्रामा से काफी अलग है।

01 Jun 2023
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT