अगर पार्लर जाकर फेशियल करने का समय आपके पास नहीं है या आपको पार्लर जाना कम पसंद है, तो आप घर पर ही फेशियल के फायदें पा सकती हैं। घर पर फेशियल करने से ये किफायती भी होते हैं, आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं होती है और आपकी स्किन नेचुरल शाइन करते हुए नजर आती है।
अगर आपको अपनी स्किन के लिए नेचुरल प्रोडक्ट यूज करना है तो मार्केट में कई ऑर्गेनिक फेशियल किट उपलब्ध हैं जो स्किन को नेचुरल शाइन के साथ-साथ हेल्दी ग्लो भी देते हैं।
इसके लिए यूज करें विटामिन सी फेशियल किट
घर पर फेशियल करने के लिए विटामिन सी परफेक्ट इंग्रीडिएंट है। ये फेस पर नेचुरल ग्लो लाने के साथ दाग धब्बे कम करता है, डेड सेल्स को हटाता है और स्किन टोन को एकसार करता है। विटामिन सी स्किन के ओवरऑल टेक्सचर को सही करने के लिए काफी फायदेमंद है और ये स्किन को धूप से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। ऑर्गेनिक हार्वेस्ट का ऑर्गेनिक विटामिन सी फेशियल किट में अकाई बेरी और डेजी के फूलों के गुण हैं, ये हाइड्रेटिंग है और नरिशिंग है। इस किट में फेस क्लींजर, स्क्रब, मसाज जेल, मसाज क्रीम और फेस सीरम है और ये किट बहुत अफोर्डेबल है।
घर पर इन स्टेप्स में करें फेशियल
स्टेप 1- क्लीन स्टार्ट
सबसे पहले विटामिन सी युक्त क्लींजर से फेस क्लीन करें। चेहरे को पानी से धोएं और थोड़ा सा क्लींजर फेस पर सर्कुलर मोशन में लगाएं। दो मिनट तक फेस पर मसाज करने के बाद भीगे कॉटन पैड से फेस को पोछ लें।
स्टेप 2- डीप क्लीनिंग
दूसरे स्टेप में एक्सफॉलिएशन से स्किन को डीप क्लीन करें। इसके लिए भीगें हुए फेस में स्क्रब लगाकर दो मिनट तक मसाज करें और फिर भीगे हुए कॉटन पैड से फेस धो दें। इस स्टेप में स्किन से डीप क्लीनिंग के जरिए स्किन से गंदगी के सभी कण को साफ किया जाता है।
स्टेप 3- सूदिंग मसाज
इस स्टेप में स्किन को मसाज जेल से रिफ्रेश करना होता है। फेस पर मसाज जेल लगाकर 10 मिनट तक फेस मासज करें। इसे भीगे कॉटन पैड से पोछ लें। मसाज स्किन के पोर्स और मसल्स को टोन करता है। मसाज स्किन को हाइड्रेट करता है और उसे प्लंप लुक देता है।
स्टेप 4- मॉइस्चर मस्ट
अब स्किन को डीपली कंडीशन करने और क्लीन करने के लिए फिर से मसाज क्रीम लगाकर तब तक फेस पर मसाज करें जब तक कि ये अच्छी तरह पूरे पेस पर न लग जाए। अब इसे मास्क की तरह 10 मिनट के लिए छोड़ दें। फेस को पानी से धोकर पैट करते हुए पोछें।
स्टेप 5- सीरम टाइम
डीप क्लीजिंग और मसाज के बाद लास्ट स्टेप में स्किप को विटामिन सी युक्त सीरम लगाएं। इसके लिए सीरम हाथ में लें और इसे पैट करते हुए फेस पर लगाएं। अब ऊपर की ओर फेस पर मसाज करते हुए इसे अब्जॉर्ब होने दें।
इस तरह से आप घर पर विटामिन सी फेशियल करके हेल्दी, फ्लॉलेस ग्लो पा सकती हैं और ये काफी किफायत भी होता है।