क्या ये सिर्फ मेरी मां हैं या फिर सभी मां हमेशा यही सोचती हैं कि चंपी जीवन की सभी परेशानियों का हल है? वैसे तो उनका कहने का मतलब इमोशनली होता है लेकिन मैंने सच में देखा है कि चंपी करने से वाकई आधी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। लेकिन चिप-चिप का क्या?
हालांकि, अगर मैं आपको कहूं कि आप चंपी के सभी फायदे उठा सकते हैं और किसी तरह की चिपचिपाहट भी नहीं रहेगी? मैंने लगभग आधा महीना य गूगल पर ये पता लगाने में लग गया कि लाइटवेट ऑयल्स कौन से हैं जो सही में मेरे लिए काम करें और आखिरकार मुझे ऐसे हेयर ऑयल मिल गए हैं।
चंपी करें और गर्मियों में ग्रीसी बालों की चिंता भूल जाएं। इसके लिए नीचे स्क्रॉल करें
ऑलिव की अच्छाई
यह तेल इतना हल्का है कि स्कैल्प पर एक्स्ट्रा लेयर लगाने के बाद भी आपको पता नहीं चलेगा। साथ ही इसमें ऑलिव और बादाम की अच्छाइयां हैं, तेल में कूलिंग इंग्रीडिएंट्स भी हैं जो इसे गर्मियों के लिए बेहतरीन च्वॉइस बनाती है। चंपी के लिए यह मेरा पसंदीदा तेल है और यह स्ट्रेस को कम करने में भी मदद करता है।
वर्जिन और कोल्ड प्रेस FTW
इस ऑर्गेनिक मोरक्कन आर्गन ऑयल को कार्ट में एड करते वक्त मुझे इसकी एक क्वालिटी बहुत ही अच्छी लगी कि यह स्प्लिट एंड्स को रिपेयर करता है। सच कहूं तो मैं अपने बालों को बार-बार ट्रिम करते हुए थक गई हूं और अब अगर एक बार फिर ट्रिम किया तो बाल सलमान खान के तेरे नाम जैसे लगने लग जाएंगे और इसे लगभग 3 हफ्तों तक इस्तेमाल करने के बाद मुझे मेरे सॉफ्ट शीन बालों से प्यार हो गया।
यह सीरम है या ऑयल
यह एक बोतल में जिनी है। मैंने इसे 5 अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल किया है। चंपी के लिए, ऑवरनाइट ट्रीटमेंट के लिए, सीरम के तौर पर और बालों को स्टाइल करने से पहले। इस प्राइस में यह एक सपने के सच होने जैसा है और कई तरह से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में गर्मियों के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
स्पा के लिए
तो मेरे एक दोस्त ने मुझे बाल बढ़ाने के लिए इस ऑयल का सुझाव दिया था लेकिन मैंने इस ऑयल को केवल एक हफ्ते के लिए इस्तेमाल किया था और इस वजह से कंफर्म करने के लिए ये बहुत जल्दी हो जाएगा। लेकिन इस ऑयल से मसाज करने से वाकई बहुत ही अच्छा और रिलैक्स्ड महसूस होता है।
सुपर यू के लिए सुपर ऑयल
प्याज बालों के लिए बहुत ही अच्छा होता है और MyGlamm Superfood Onion & Moringa Hair Oil की डील बेहद शानदार है। ये आपको बालों को यूवी डैमेज से बचाता है, बालों को मजबूत करता है और हेयर फॉल को घटाता है। साथ ही यह लाइटवेट भी है और बदलते मौसम के लिए बेस्ट ऑप्शन है।