ADVERTISEMENT
home / ब्यूटी
बालों को ब्लीच करने का सोच रही हैं तो यहां जान लें इससे जुड़े 5 फायदे और नुकसान

बालों को ब्लीच करने का सोच रही हैं तो यहां जान लें इससे जुड़े 5 फायदे और नुकसान

अपने लुक को बदलने के सबसे आसान तरीकों में एक है अपने बालों के कलर को बदल लेना। हेयर ब्लीचिंग बीते कुछ सालों में सबसे बड़े ट्रेंड में से एक है। हेयर ब्लीचिंग का इस्तेमाल बालों के नैचुरल रंग को लाइटर शेड में बदलने के लिए किया जाता है। ब्लीचिंग एजेंट ऐसे होते हैं जो नैचुरल बालों के पिग्मेंटेशन को कम करता है। इसकी वजह से आपके बालों को काफी नुकसान पहुंच सकता है और इस वजह से आपके बाल ड्राई हो जाते हैं और अधिक टूटने लग जाते हैं और इस वजह से स्पिट्स एंड भी हो सकते हैं। अगर आप अपने बालों का सही तरह से ध्यान नहीं रखते हैं तो ब्लीचिंग की वजह से काफी अधिक हेयर डैमेज हो सकता है। इस वजह से हम यहां आपके लिए हेयर ब्लीचिंग के 5 फायदे और नुकसान लेकर आए हैं।

सिल्क पिलोकेस और माइक्रोफाइबर टॉवल में इंवेस्ट करें

सिल्क पिलोकेस और माइक्रोफाइबर टॉवल ब्लीच्ड बालों की देखभाल के लिए बहुत ही जरूरी हैं। इससे पुलिंग, ब्रेकिंग और बिना वजह बाल खिंचने से बचते हैं। यह बेहद सॉफ्ट होते हैं और एब्जॉर्बिंग होते हैं जो बालों के नैचुरल टेक्सचर को बचाए रखने में मदद करते हैं और इससे बाल अधिक फ्रिजी भी नहीं होते हैं।

हेयर मास्क लगाने का तरीका

स्ट्रिक्ट हेयर केयर रिजीम को फॉलो करें

अपने ब्लीच्ड बालों का ध्यान रखने के लिए जरूरी है कि आप स्ट्रिक्ट हेयर केयर रिजीम को फॉलो करें। ब्लीचिंग के बाद आपके बालों में कई तरह की दिक्कते हो सकती हैं, इसमें डलनेस, ब्रेकेज, स्प्लिट एंड आदि शामिल हैं। इस वजह से जरूरी है कि आप प्रीमियम शैंपू, कंडीशनर आदि में इंवेस्ट करें जिन्हें ब्लीच्ड बालों के लिए ही बनाया गया हो ताकि आपके बालों को डीप कंडीशनिंग मिल सके और जरूरी मॉइश्चर भी।

हॉट स्टाइलिंग टूल्स के इस्तेमाल से बचें

अपने बालों को ब्लीच करने के बाद जरूरी है कि आप उनमें गर्म स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल ना करें। इसमें ब्लो ड्रायर, स्ट्रेटनिंग आयरन और कर्लिंग टूल्स शामिल हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लीचिंग के बाद हेयर क्यूटिकल्स खुले रह जाते हैं और इस वजह से उन्हें अधिक सुरक्षा की जरूरत होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप ब्लीचिंग के बाद कम से कम 4 से 5 हफ्तों तक किसी भी तरह के हॉट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल ना करें।

ADVERTISEMENT

ब्लीचिंग के बाद करें प्रोपर हेयर रिपेयर ट्रीटमेंट

हेयर ब्लीच में मौजूद केमिकल्स बालों में नैचुरल पिगमेंट को नुकसान पहुंचाते हैं जिससे ब्रेकडाउन होता है और बालों का कलर हल्का होता है। साथ ही इससे बालों के क्यूटिकस्ट भी खुले रह जाते हैं और मॉइश्चर का नुकसान होता है। ऐसे में जरूरी है कि आप हेयर रिपेयर थेरेपी में इंवेस्ट करें और अपने बालों के टाइप के मुताबिक बालों का रिपेयर ट्रीटमेंट कराएं।

ऑवर डू ना करें

अगर आप नियमित रूप से और बहुत जल्दी जल्दी बालों को ब्लीच करवाती हैं तो इससे आपके बालों को बहुत अधिक नुकसान हो सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी हेयरलाइन को अच्छे से चैक करें और देखें कि आपको कितने वक्त तक अपने बालों में उस कलर को रखना है।

अगर आप अपने ब्लीच किए हुए बालों की अच्छी देखभाल करना चाहते हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

31 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT