रोज आपके बाल अच्छे दिखे और रोज ही आपका गुड हेयर डे हो इसके लिए स्मूथिंग क्रीम बेस्ट ऑप्शन है। स्मूथिंग क्रीम आपके बालों को नैचुरली सॉफ्ट बनाता है। इसके लिए जरा सी मात्रा में क्रीम बालों पर लगाएं ताकि फ्रिज को मैंनेज किया जा सके ताकि आपको स्लीक और शाइनी बाल मिलें। स्मूथनिंग क्रीम बालों में मॉइश्चर रिस्टोर करती है, उड़े हुए बालों की समस्याओं को दूर करता है, शाइन एड करती है और साथ ही बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाते हैं। ब्लो ड्राइंग से पहले क्रीम को बालों में लगाएं ताकि ये आपको हीट से बचाए और बालों को सॉफ्ट और बाउंसी लुक दे। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से घर पर बालों के लिए स्मूथिंग क्रीम बना सकते हैं।
Coconut Milk Smoothing Cream
आपको चाहिए
- 1 छोटा कप नारियल का दूध
- 1 टेबलस्पून नींबू का जूस
बनाने की विधि
- 1 बाउल में नारियल का दूध और नींबू का रस मिलाएं।
- अब इसे अच्छे से मिक्स कर के क्रीमी टेक्सचर बना लें और फ्रिज में रख दें।
- रोजाना बालों पर लगाने से पहले इसे अच्छे से मिक्स कर लें।
- इन्हें बालों पर, जड़ों पर और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं।
- कम से कम 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।
Milk and Honey Smoothing Cream
आपको चाहिए
- एक कप दूध
- आधा कप शहद
बनाने की विधि
- एक बाउल में एक कप दूध और आधा कप शहद को अच्छे से विस्क कर लें और तब तक करें जब तक इसका टेक्सचर क्रीमी नहीं हो जाता है।
- अब इस क्रूम को बालों पर ईवनली लगाएं ताकि आपके बीच के बालों और जड़ों पर भी लग जाए।
- कम से कम 30 से 40 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें ताकि बालों को शहद और दूध के फायदे मिल सकें। इसके बाद बालों को शैंपू से साफ कर लें।
Olive Oil and Eggs Smoothing Cream
आपको चाहिए
- 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
- 2 अंडे
बनाने की विधि
- बाउल में अंडे विस्क करें और ऑलिव ऑयल को मिला कर भी अच्छे से मिक्स कर लें ताकि पेस्ट बन जाए। आप चाहें तो इसमें एक बूंद अपनी पसंद का एसेंशियल ऑयल डालें ताकि अंडे की स्मेल न आए।
- अब अपने बालों पर मिक्सचर को अच्छे से लगा लें।
- कम से कम 20 मिनट के लिए लगाएं और फिर शैंपू से साफ कर लें।
Do Muhe Baal Kaise Hataye